भारत के ‘120 बहादुर’ सिपाहियों ने जब किया चीन के 3000 सैनिकों का सामना

भारत के ‘120 बहादुर’ सिपाहियों ने जब किया चीन के 3000 सैनिकों का सामना

भारत के जांबाज़ आर्मी के सिपाहियों की बहादुरी के किस्से सिनेमा के जरिए कई बार लोगों के सामने दिखाए गए हैं। शेरशाह’, ‘बॉर्डर’, ‘उरी’, ‘केसरी जैसी फ़िल्मों ने उन हीरोज़ की कहानी को दर्शकों के सामने उजागर किया जिन्होंने देश पर अपनी जान को बिना हिचकिचाए न्योछावर कर दिया। देश के लिए जीत के आसार सामने होने पर तो इन सिपाहियों का उत्साह दुगुना हो ही जाता है। लेकिन ऐसा भी कई बार हुआ जब इन बहादुरों के सामने हार का चेहरा साफ़ नज़र आया। बावजूद इसके इन सैनिकों ने पीछे हट जान बचाने के बजाय आखिरी सांस तक लड़ना तय किया।

ऐसी ही कहानी है भारत के ‘120 बहादुरसिपाहियों की, जिन्होंने 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध में अपनी जान गंवाई। हम सभी जानते हैं कि 1962 में चीन से युद्ध में भारत की हार हुई थी। लेकिन उस युद्ध में देश के इन 120 बहादुर सिपाहियों ने किस तरह 3000 सैनिकों का सामना किया, इसकी कहानी बहुत कम लोग ही जानते होंगे। फरहान अख़्तर अब इस कहानी को पर्दे पर अपनी आगामी फिल्म के जरिए लेकर आ रहे हैं। फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है जिसमें उस युद्ध की झलक देखने को मिल रही है।

फरहान अख़्तर निभाएंगे मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार

देश के जांबाज़ों पर आधारित '120 बहादुर' फ़िल्म की कहानी रेज़ांग ला में 1962 के युद्ध को दर्शाती है। मेकर्स ने फ़िल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी और उनकी पलटन के बेख़ौफ़ निडर इरादों को फ़िल्म में दिखाने का प्रयास किया है, जिसकी झलक टीज़र में देखने को मिल रही है।

चीन के साथ हुए उस युद्ध में उसके 3000 सैनिकों के सामने 120 भारतीय सैनिक अडिग चट्टान की तरह खड़े रहे। टीज़र में फरहान अख़्तर सिपाहियों को 3000 सैनिकों का सामना करने के लिए प्रेरित करते नज़र आ रहे हैं। वे कहते हैं, हम पीछे नहीं हटेंगे। वर्दी सिर्फ़ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है। ऐसे डायलॉग से फिल्म की भावना और रोंगटे खड़े कर देने वाले अहसास की झलक देखने को मिल रही है।

मेजर शैतान सिंह भाटी जिस जगह पर तैनात थे वहां शरीर गलाने वाली ठंड पड़ती है। ऐसे हिस्से की निगरानी और सुरक्षा में उनके साथ 120 सैनिक निडरता से डटे रहे। जब दुश्मन ने उन पर हमला किया, तब भी बिना आधुनिक हथियारों और कम सिपाहियों के बावजूद वे पीछे नहीं हटे। उनकी बहादुरी और उन 120 बहादुर सैनिकों के बलिदान को फरहान अख़्तर इस फ़िल्म के ज़रिए जल्द ही सिनेमा पर लेकर आ रहे हैं।

टीज़र यहां देखें

कब आएगी ‘120 बहादुरसैनिकों की कहानी

फरहान अख़्तर लंबे अर्से बाद फ़िल्म में एक्टिंग करते नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म का निर्देशन राजनीश रेजी घई ने किया है। '120 बहादुर' का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख़्तर और अमित चंद्रा ने किया है। फ़िल्म 21 नवंबर को रिलीज़ होगी। वैसे तो दर्शकों को देशभक्ति और देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की कहानियां हमेशा ही पसंद आती रही हैं। अब देखना ये है कि फरहान अख़्तर को मेजर शैतान सिंह भाटी के रूप में दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया मिलती है।

इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए हमारी केटेगरी "सिनेमा की गपशप" पर क्लिक करें।

अहंकार आपको ले डूब सकता है, आप से बेहतर कौन समझ सकता है
अहंकार आपको ले डूब सकता है, आप से बेहतर कौन समझ सकता है

तुमने हमारी सगाई में भगोना उल्टा दिया था अब तुम्हारी शादी में हम पत्तल उड़ा देंगे। आज के चुनावी नतीजों को देखकर ऐसा कहा जा सकता है। कांग्रेस और आम...

Love Knows No Age: A Valentine’s Tale of an Unusual Romance
Love Knows No Age: A Valentine’s Tale of an Unusual Romance

In this Valentine week let us take you to a roller coaster ride of an unusual love story of a 72-year-old boyfriend and his 24-year-old...