ऋतिक रोशन: वो कलाकार जो चुनौतियों का सामना कर असल ज़िंदगी में बना हीरो

ऋतिक रोशन: वो कलाकार जो चुनौतियों का सामना कर असल ज़िंदगी में बना हीरो

पर्दे पर अपने किरदारों को निभा फैंस के दिलों में जगह बनाकर सिनेमाई हीरो बनना अलग बात है। लेकिन असल ज़िंदगी में भी मुश्किलों और चुनौतियों का सामना कर उन्हें जीतकर हीरो बनना बड़ी बात है। बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन ने न सिर्फ़ अपनी फ़िल्मों के ज़रिए लोगों का दिल जीता है, बल्कि उनकी असल ज़िंदगी की एक से बढ़कर एक मुश्किल का डटकर सामना किया है।

हाल ही में उनकी फ़िल्म कृष 4’ को लेकर अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक अपनी इस सुपरहीरो फ्रैंचाइज़ी के अगले पार्ट को खुद डायरेक्ट करेंगे। कृष 4’ पर राकेश रोशन लंबे समय से काम कर रहे हैं। ये वही फ़िल्म है जिसने ऋतिक के साथ-साथ राकेश रोशन को फ़िल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम दिलाया जिसका वो सालों से इंतज़ार कर रहे थे। ऋतिक बतौर एक्टर खुद को साबित कर चुके हैं। अब बतौर निर्देशक वो इस चुनौती पर खरे उतरेंगे या नहीं, वो तो फ़िल्म बनने के बाद पता चलेगा। लेकिन ये कहना ग़लत नहीं होगा कि निजी ज़िंदगी में विषम परिस्थिति का सामना कर खुद को स्थापित करने वाला यह अभिनेता इस चुनौती के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा देगा। क्योंकि कृष 1 का जादू असल ज़िंदगी में ऋतिक को भले ही न मिला हो, लेकिन उनकी जर्नी बताती है कि वो खुद जादू करने में माहिर हैं। उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया है।

जब डॉक्टर ने कहा चल नहीं पाएंगे, डांस कर उन्हें ग़लत साबित किया

ऋतिक रोशन के डांस के दीवानों की कमी नहीं है। उनकी पहली फ़िल्म कहो न प्यार हैके वक्त ख़बरें सामने आईं कि ऋतिक को डांस करना नहीं आता था। उन्होंने फ़िल्म के लिए डांस की ट्रेनिंग ली। वो सच था या झूठ कहना मुश्किल है। लेकिन हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उनके परिवार पर बनी डॉक्यूसीरीज़ द रोशंसमें राकेश रोशन ने बताया कि ऋतिक को स्कोलियोसिस नामक बीमारी हुई थी, जिसमें रीढ़ की हड्डी में घुमाव होता है और शारीरिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं। डॉक्टर ने कहा कि शायद चलने में भी दिक्कत हो और वह कभी डांस नहीं कर सकते। लेकिन ऋतिक ने अपने दृढ़ निश्चय से बीमारी को हरा दिया।

बचपन से ही किया मुश्किलों का सामना

ऋतिक को बचपन से ही कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्हें हकलाने की समस्या थी, जिसकी वजह से लोगों के बीच बोलने में वे संकोच करते थे। यही नहीं, हाथ में अतिरिक्त अंगूठे की वजह से दोस्त उनका मज़ाक भी उड़ाया करते थे। हकलाने की समस्या के लिए वे शीशे के सामने स्क्रिप्ट की कई बार प्रैक्टिस करते। हीरो बनने से पहले ऋतिक ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम भी किया है, जिसकी वजह से उन्हें कैमरे के सामने बतौर हीरो आने में काफ़ी मदद मिली। दोस्तों के बीच चुप रहने वाला लड़का अपनी मेहनत की वजह से आज लाखों दिलों पर राज कर रहा है।

पिता पर हमले के बाद एक्टिंग छोड़ने का लिया निर्णय

सालों की मेहनत के बाद पहली फ़िल्म से ही रातों-रात स्टार बनने वाले ऋतिक के जीवन में एक दौर वो भी आया जब उन्होंने फ़िल्मों से दूरी बनाने का सोचा। दरअसल साल 2000 में ऋतिक की फ़िल्म कहो न प्यार हैकी सफलता के बाद राकेश रोशन पर हमला हुआ। राकेश की हालत काफ़ी गंभीर थी। राकेश ने द रोशंसमें बताया कि अंडरवर्ल्ड के लोगों का इसके पीछे हाथ था। ऋतिक पहली फ़िल्म की सफलता के साथ पिता की ये हालत देख घबरा गए। उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का निश्चय किया। लेकिन राकेश रोशन को अस्पताल में परिवार के सामने सहज देख उन्हें लगा कि जब वे मुश्किल से लड़ सकते हैं, तो वे भी किसी वजह से पीछे नहीं हटेंगे। उसके बाद ऋतिक ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।

आने वाले समय में ऋतिक वॉर 2’ में दर्शकों को अपनी अदाकारी से, तो कृष 4’ में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन से प्रभावित करने की तैयारी कर रहे हैं।

सीटीईटी का रिजल्ट हुआ जारी, आप भी यहां ले सकते हैं रिजल्ट के बारे में जानकारी
सीटीईटी का रिजल्ट हुआ जारी, आप भी यहां ले सकते हैं रिजल्ट के बारे में जानकारी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से होने वाले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के रिजल्ट घोषित किए गए हैं। इसका रिजल्ट आप सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते...

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI): एक अहम बातचीत
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI): एक अहम बातचीत

देखिए, आजकल AI (artificial intelligence) और AGI (artificial general intelligence) पर काफी बातें हो रही हैं। यह दोनों सुनने में तो एक जैसे लगते हैं,...