क्या आप जानते हैं साउथ के सुपर स्टार्स की एक्टिंग से पहले के ये राज़

क्या आप जानते हैं साउथ के सुपर स्टार्स की एक्टिंग से पहले के ये राज़

साउथ की फिल्‍में और स्‍टार्स ने पिछले दिनों पूरे देश में अपनी फैन फॉलोईंग बढ़ाई है। अब नॉर्थ की ऑडियंस इनकी फिल्‍में न सिर्फ पसंद कर रही हैं बल्कि उनकी फिल्‍मों का इंतज़ार भी करती है। कुछ समय तक पहले वहां के कुछ गिने चुने स्‍टार्स के बारे में ही लोग जानते थे। अब ऐसा नहीं है। अल्‍लू अर्जुन से लेकर मोहनलाल जैसे सीनियर कलाकारों की फैन फॉलोइंग है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि साउथ के कई ऐसे कलाकार हैं जिन्‍होंने एक्टिंग से पहले काफी संघर्ष किया है। इन कलाकारों ने फिल्‍मों में किस्‍मत आज़माने से पहले मैकेनिक से लेकर सेल्‍समैन तक का काम किया है। अगर आप भी साउथ के सितारों के फैन हैं और उनसे जुड़ी बातें जानने में ख्वाहिश रखते हैं, तो अपने पसंदीदा स्‍टार्स की फिल्‍मी ज़िन्दगी से पहले के बारे में हम आपको बताते हैं कि किस तरह ये स्‍टार्स नाम कमाने से पहले करते थे आम लोगों की तरह काम।

विजय सेतुपति

विजय सेतुपति अब एक ऐसा नाम है जिसे सभी जानते हैं। साउथ इंडस्‍ट्री से बॉलीवुड फिल्‍मों और हिंदी वेब सीरीज में अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत चुके विजय ने एक्टिंग से पहले काफी स्‍ट्रगल किया है। उन्‍होंने एक्टिंग से पहले सेल्‍समैन का काम किया। विजय ने एक सीमेंट फैक्‍ट्री में भी काम किया। आज के सुपरस्‍टार विजय ने जीवन में कई बार असफलता देखी। लेकिन इन असफलताओं के बावजूद उन्‍होंने हार नहीं मानी। उनकी लगातार मेहनत ने उन्‍हें न सिर्फ उनकी मामूली जिंदगी से छुटकारा दिलाया बल्कि उन्‍हें इस मुकाम पर पहुंचने में मदद की।

सामंथा रूथ प्रभु

अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक चर्चा में रहने वाली सामंथा आज लोगों के दिलों पर राज करती हैं। वे साउथ की जानी-मानी एक्‍ट्रेसेज में से एक हैं। शानदार फिल्‍मी करिअर के बावजूद उन्‍हें निजी जिंदगी में बीमारी से लेकर दिल टूटने का दर्द झेलना पड़ा। मायोसिटिस ऑटोइम्‍यून डिजीज से उभरने के बाद वे वापस काम में लग गईं। उन्‍होंने कई बार इस बात का ज़िक्र किया है कि एक्टिंग से पहले वे कई काम कर चुकी हैं। वे पहले एयर होस्‍टेस का काम करती थीं। करण जौहर के शो पर उन्‍होंने ये भी बताया था कि एक होस्‍ट के तौर पर आठ घंटे एक होटल में काम किया था, जिसके लिए उन्‍हें पाँच सौ रुपये सैलरी मिली थी। मॉडलिंग के जरिए उनका ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री में करिअर शुरू हुआ और बाद में वे एक्टिंग में आ गईं।

अजीत कुमार

अजीत कुमार की पर्सनैलिटी और स्‍वैग की वजह से उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्‍होंने साउथ में कई हिट फिल्‍में दी हैं। क्‍या आप जानते हैं कि एक्टिंग में आने से पहले वे मैकेनिक से लेकर बिजनेस डेवलपर रह चुके हैं। उन्‍होंने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है। उन्‍होंने मैकेनिक का काम किया और गाड़ी बनाने की ट्रेनिंग ली। यही नहीं, उन्‍होंने एक एक्‍सपोर्ट कंपनी में बिजनेस डेवलपर के तौर पर काम किया। 1993 में उन्‍होंने अमरावती फिल्‍म से डेब्‍यू किया। अजीत आज भी सुपरस्‍टार होने के साथ-साथ रेसिंग और शूटिंग करते हैं। साल 2004 में उन्‍होंने ब्रिटिश में फॉर्मूला रेसिंग में भी पार्टिसिपेट किया। वे शूटिंग चैम्पियनशिप में नेशनल और स्‍टेट लेवल पर भी भाग लेते रहते हैं। उन्‍होंने शूटिंग में दो बार गोल्‍ड मेडल जीता।

रजनीकांत

थलाइवा के रूप में मशहूर रजनीकांत पूरे देश में जाने जाते हैं। उनकी फिल्‍मों का आज भी फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपने स्‍वैग और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले ये सुपरस्‍टार पहले बस कंडक्‍टर हुआ करते थे। वे पहले महाराष्‍ट्र में शिवाजी राव के नाम से जाने जाते थे। रजनीकांत ने करिअर के शुरुआती दिनों में बस कंडक्‍टर का काम किया। इसके बाद वे महाराष्‍ट्र से चेन्‍नई गए और वहां से अपना फिल्‍मी सफर शुरू किया। उन्‍होंने 1975 में तमिल फिल्‍म अपूर्व रागनगल से डेब्‍यू किया। उनके करिअर के लिए यह फिल्‍म मील का पत्‍थर साबित हुई। उन्‍हें इसके लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला।

मोहनलाल

आपने रेसलिंग और रेसलर्स की कई फिल्‍में देखी होंगी। मगर क्‍या आप जानते हैं कि मशहूर एक्‍टर मोहनलाल कभी रेसलिंग की फील्‍ड से ताल्‍लुक रखते थे। जी हां, उन्‍होंने केरल स्‍टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप 1977-78 में भाग लिया, जिसमें जीत भी हासिल की। मोहनलाल आज भी एक्टिंग के अलावा रेस्‍टोरेंट का बिजनेस करते हैं। दुबई में उनके रेस्‍टोरेंट की कई चेन हैं।

Meet India’s Pride: Chandrika Tandon, the Sister of Indra Nooyi
Meet India’s Pride: Chandrika Tandon, the Sister of Indra Nooyi

Former PepsiCo India CEO Indra Nooyi is recognized as one of the most influential women in the world. However, this time, the spotlight is not on...

कपड़े भी मूड ठीक करने का काम करते हैं, डोपामाइन ड्रेसिंग है खुद को खुश करने का तरीका
कपड़े भी मूड ठीक करने का काम करते हैं, डोपामाइन ड्रेसिंग है खुद को खुश करने का तरीका

तनाव और अवसाद ऐसे शब्द हैं जो मॉडर्न लाइफस्टाइल की वजह से लोगों की ज़िंदगी में बड़ी आसानी से जगह बना रहे हैं। बदलते सामाजिक परिवेश में खुशी के मायने...