तमिल फिल्मों के जाने माने एक्शन हीरो अजीत कुमार का कार रेसिंग की प्रैक्टिस के दौरान एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया। अजीत जो कार रेसिंग के दीवाने हैं, वे दुबई में रेसिंग प्रतियोगिता के लिए रेसिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हुआ और उनकी कार रेसिंग ट्रैक पर बुरी तरह क्रैश हो गई। उनके एक्सीडेंट की खबर सुन फैंस काफी परेशान हैं। उनके एक्सीडेंट का वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट का वीडियो हो रहा वायरल
अपने चहेते स्टार के एक्सीडेंट की खबर सुन फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। अजीत का रेसिंग ट्रैक पर प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेसिंग ट्रैक पर तेजी से आती नजर आ रही है। 53 वर्षीय एक्टर लगभग 6 घंटे से रेसिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। अजीत प्रैक्टिस के दौरान पोर्श की रेसिंग कार 180 की स्पीड पर चला रहे थे। उसी दौरान उनकी कार बैरियर से टकरा गई। वह 24H दुबई 2025 कार रेसिंग कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता में भाग लेने गए हैं। अजीत कार रेसिंग के दीवाने हैं। वे इस तरह के कॉम्पिटिशन में भाग लेते रहते हैं। अजीत सिर्फ रेसिंग ही नहीं, शूटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लेते हैं। शूटिंग में उन्होंने कई मेडल भी जीते हैं। जैसा कि हमने आपको हमने पिछले लेख में बताया था कि उन्होंने साल 2004 में ब्रिटेन में फॉर्मूला रेसिंग में भी भाग लिया था। अजीत रेसिंग ही नहीं, शूटिंग प्रतियोगिता में भी भाग लेते हैं। वे शूटिंग चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर भी भाग लेते रहते हैं। शूटिंग में उन्होंने कई मेडल भी जीते हैं।
किसी एक्शन फिल्म की तरह कार के उड़े परखच्चे
आपको बता दें कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान का ये वीडियो फैंस के रोंगटे खड़े कर रहा है। ऐसे सीन्स जहां फिल्मों में रोमांच पैदा करते हैं, असल जिंदगी में काफी खतरनाक अनुभव है। जब प्रैक्टिस खत्म होने वाली थी तो अजीत की कार बैरियर से टकराई और सात बार फिल्मी अंदाज में घूमती नजर आई। ऐसा लग रहा है कि अजीत अचानक से कार का कंट्रोल खो देते हैं और उनकी कार ट्रैक पर नाच जाती है। अजीत कुमार को तुरंत कार से बाहर निकाला गया।
उनके मैनेजर ने बताया हाल
खबरों के मुताबिक अजीत को एक्सीडेंट में चोट नहीं आई है। वह पूरी तरह ठीक हैं। एक्टर के मैनेजर सुरेश चंद्र ने मीडिया को बताया है कि, 'अजीत को कोई चोट नहीं आई। वह स्वस्थ हैं।' आपको बता दें कि अजीत कुमार रेसिंग टीम के मालिक हैं। दुबई में होने वाली रेस में वह अपनी टीम के लोगों के साथ हिस्सा लेने वाले हैं।
अजीत कुमार के फैंस उन्हें देखेंगे इन आने वाली फिल्मों में
एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो अजीत कुमार अपने फैंस को जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। वे फिल्म 'विदामुयार्ची' में नजर आएंगे। यही नहीं, वे रविचंद्रन की फिल्म 'गुड बैड अगली' में भी नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इन फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। अजीत के फैंस उनकी फिल्मों के दीवाने हैं। वे उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।