पंचायत सीरीज के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के बाद मेकर्स अब एक और नई कहानी लेकर आ रहे हैं। गांवों की सीधी-सादी जिंदगी को रोचक अंदाज में दर्शकों के सामने लाने का काम टीवीएफ बखूबी जानता है। ‘ग्राम चिकित्सालय’ के जरिए वे गांव की कहानी और वहां की एक बड़ी समस्या को दर्शकों के सामने लाने की तैयारी कर रहे हैं। सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। सीरीज का पहला पोस्टर मेकर्स ने साझा किया है। सीरीज में विनय पाठक और अमोल पाराशर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
गांव में इस बार डॉक्टर की होने वाली है एंट्री
टीवीएफ की इस सीरीज में फिर एक बार शहर से गांव में एक पढ़े-लिखे इंसान की जर्नी को दिखाया जाने वाला है। इस बार कहानी एक डॉक्टर की होगी। ‘ग्राम चिकित्सालय’ में शहर के डॉक्टर प्रभात दूरदराज के गांव पहुंचकर वहां लोगों के स्वास्थ्य के लिए काम करने की कोशिश करता है। वहां वह लगभग बंद पड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू करने की कोशिश करता है। लेकिन उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उसके साथ ही वहां की अनोखी परेशानियों और लोगों की अड़चनों का भी सामना करना पड़ता है।
कब और कहां होगी स्ट्रीम
इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने बनाया है। सीरीज की कहानी वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखी है। ग्राम चिकित्सालय का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। सीरीज 9 मई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 'ग्राम चिकित्सालय' में अमोल पाराशर और विनय पाठक के साथ आनंदेश्वर द्विवेदी, आकांक्षा रंजन कपूर, गरिमा विक्रांत सिंह और आकाश मखीजा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
पंचायत का अगला सीजन भी है रिलीज को तैयार
टीवीएफ की बेहतरीन सीरीज पंचायत का अगला सीजन भी जल्द ही आने वाला है। इस सीरीज को पांच साल पूरे हो गए हैं और इसका पाँचवाँ सीजन भी तैयार है। पंचायत की रिलीज से पहले ही मेकर्स ‘ग्राम चिकित्सालय’ का तोहफा दर्शकों को देने वाले हैं। उसके बाद टीवीएफ की पंचायत 2 जुलाई को प्राइम पर लगने वाली है।
टीवीएफ लाते हैं आसपास से जुड़ी कहानियां
टीवीएफ की सीरीज की बात करें तो मॉडर्न जिंदगी से लेकर गांव और कस्बों की कहानियों को बहुत ही रोचक अंदाज में मेकर्स ने पेश किया है। स्टूडेंट लाइफ से लेकर मैरिड कपल की लाइफ हो या आजकल के लिव-इन में रहने का ट्रेंड, टीवीएफ ने लगभग सभी विषयों पर मनोरंजक कंटेंट दर्शकों के लिए बनाया है। कोटा फैक्ट्री, एस्पिरेंट्स जहां स्टूडेंट लाइफ की मुश्किलों को दिखाती हैं, वहीं परमानेंट रूममेट्स लिव-इन रिलेशनशिप की कहानी दर्शाती है। इसके अलावा फैमिली से जुड़ी कई कहानियां मेकर्स ने अलग-अलग अंदाज में लुभावने तरीके से पेश की हैं। गुल्लक से लेकर ये मेरी फैमिली, आम आदमी फैमिली जैसी सीरीज दर्शकों को परिवार के नब्बे के दौर की कहानियां दिखा उन्हें रिझाने में कामयाब रही हैं।
अब देखना है कि ‘ग्राम चिकित्सालय’ दर्शकों के लिए क्या नया लेकर आ रही है।