क्या आपने खाई हैं ये अनोखी डिशेज़? सेलिब्रिटीज़ के साथ है इनका खास रिश्ता

क्या आपने खाई हैं ये अनोखी डिशेज़? सेलिब्रिटीज़ के साथ है इनका खास रिश्ता

खाने के शौकीन अलग-अलग डिशेज़ को ट्राई करते ही रहते हैं और फिल्मों के शौकीन नई फिल्में देखने का मौका नहीं छोड़ते। लेकिन क्या फिल्मी दुनिया की दीवानगी को खाने से जोड़कर कभी देखा है आपने? आज हम आपके पसंदीदा सितारों और खाने के बीच एक ऐसा रिश्ता बताएंगे जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। हम आपको सितारों के पसंदीदा व्यंजन के बारे में नहीं, बल्कि ऐसे व्यंजन के बारे में बताने वाले हैं जो कलाकारों के नाम पर रेस्टोरेंट्स में परोसी जा रही हैं। हम उन सितारों के बारे में बताएंगे जिनके नामों पर देश में ही नहीं, विदेश में भी डिशेज़ मिलती हैं।

देसी से विदेशी हो चुकी प्रियंका के निकनेम वाला शेक

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं है। देसी गर्ल के निकनेम पर मिल्क शेक बिकता है। "पिगी चॉप्स" नाम का यह शेक केला, बादाम और कैरामल सॉस के साथ वनीला आइसक्रीम मिक्स करके बनाया जाता है।

यही नहीं, लाखों दिलों पर राज करने वाली मल्लिका शेरावत के नाम से भी हॉलीवुड वेस्ट में शेक मिलता है। "मिलियन्स ऑफ मिल्क शेक बार" में "मल्लिका शेक" मिलता है।

बॉलीवुड बादशाह के नाम, पान

किंग खान के नाम का जादू सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है। उनकी दीवानगी इस हद तक है कि डॉन फिल्म में बनारस का पान खाकर गाना गाने वाले शाहरुख के नाम पर पान भी बिकने लगा। उनका एक फैन बनारस में उनके नाम से मीठे पान बेचता है। शाहरुख के मीठा पान खाने के बाद दुकान के मालिक ने "शाहरुख मीठा पान" नाम से पान बेचना शुरू कर दिया।

दीपिका के नाम वाला डोसा

दीपिका पादुकोण अपनी अदाकारी और खूबसूरती से पूरी दुनिया को दीवाना कर चुकी हैं। उनकी दीवानगी की एक मिसाल टेक्सास में देखने को मिलती है। टेक्सास में "डोसा लैब्स" नाम के एक रेस्टोरेंट में दीपिका पादुकोण के नाम से डोसा परोसा जाता है। यही नहीं, दीपिका के नाम से पुणे में मशहूर पराठा भी मिलता है।

करीना के ट्रेंड पर साइज ज़ीरो पिज़्ज़ा

करीना कपूर खान ने एक दौर में साइज ज़ीरो का ट्रेंड सेट किया। यही नहीं, उनके एक फैन ने इस फैशन ट्रेंड पर एक डिश का नाम भी रख दिया। दिल्ली के एक इटैलियन रेस्टोरेंट के मेन्यू में "साइज ज़ीरो" नाम से पिज़्ज़ा शामिल है। इस पिज़्ज़ा का नाम बेबो की फूड चॉइस और फैशन को ध्यान में रखकर दिया गया है।

संजू बाबा चिकन और बॉबी केक

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के नाम पर उनके फैंस ने अपने रेस्टोरेंट में "संजू बाबा चिकन" नाम से एक डिश रखी है। वहीं, मुंबई के पाली हिल में एक रेस्टोरेंट ने मेन्यू में "बॉबी देओल" के नाम की डिश "बॉबी केक" को डेज़र्ट में शामिल किया है।

मां की दुनिया बच्चों  के इर्द गिर्द होती है
मां की दुनिया बच्चों के इर्द गिर्द होती है

मां बनने के बाद एक स्‍त्री का जीवन बच्‍चों से शुरू होकर उन तक ही सीमित हो जाता है। ऐसा कई बार सुनने और देखने को मिला है। लोग अक्‍सर ये कहते हैं कि ये...

सीटीईटी का रिजल्ट हुआ जारी, आप भी यहां ले सकते हैं रिजल्ट के बारे में जानकारी
सीटीईटी का रिजल्ट हुआ जारी, आप भी यहां ले सकते हैं रिजल्ट के बारे में जानकारी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से होने वाले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के रिजल्ट घोषित किए गए हैं। इसका रिजल्ट आप सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते...