दुनिया का एक बहुत खूबसूरत मां और उसके बच्चे का होता है। कहते हैं एक औरत सबसे खूबसूरत तब लगती है जब उसका बच्चा उसकी गोद में हो और वो उसे प्यार से देख रही हो। यह हम सभी जानते हैं कि दुनिया की हर मां सबसे प्यारी और निराली है। मई के पहले संडे को मदर्स डे है। आज अगर हम सभी लोगों के वॉट्सऐप स्टेटस देखें तो सभी ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है। अपनी मां के लिए कुछ बातें लिखी हैं। आज बहुत से बच्चे अपनी मांओं के लिए केक लाएंगे और उन्हें गिफ्ट देकर अपनी मां को स्पेशल फील कराएंगे। मैं इस सेलिब्रेशन को नकार नहीं रही। मेरा खुद का मानना है कि इस तरह के सेलिब्रेशन एक औरत के लिए होने ही चाहिए। जब बच्चे अपनी मां के साथ वॉट्सऐप या दूसरे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो लगाते हैं तो उनकी मां ना जाने कितनी बार उस अकाउंट पर जाकर उस फोटो को देखती है और पढ़ती है कि मेरे बच्चे ने मेरे लिए आखिर क्या लिखा है। यह मदर्स डे आपकी मां का दिन है और आप आज उनके साथ खूब टाइम स्पेंड करिए, सेलिब्रेट करिए लेकिन हां इस मदर्स डे पर उनकी के लिए कुछ बातों को याद रखिए।
उन्हें कभी उनके घर ले जाइए
आपको लगेगा कि अरे उन्हें कहां अपने घर ले जाएं वो तो अपने घर में ही तो रहती हैं। नहीं यह बात सच है लेकिन पूरी तरह नहीं। उनका घर यानी आपकी नानी का घर आज भी आपकी मां के लिए उनका अपना घर है। वो घर जहां बचपन बीतता है, वो घर हमेशा यादों के कोनों में बसा हुआ रहता है। लेकिन वक्त के साथ धीरे-धीरे मायके जाना एक महिला के लिए बहुत कम होता जाता है। खासतौर पर जब उसका दूसरे शहर में हो। लेकिन आप कोशिश करें तमाम अपनी व्यस्तताओं के बाद भी वो मायके चली जाया करें। यह उस महिला के दिल को जीवंत रखने के लिए ज़रूरी होता है। मायका और उस शहर की गलियां आपकी मां के बचपन को हमेशा ज़िंदा रखेंगी। उनके अंदर की चहक कायम रहेगी।
उसे जज मत करिए
बहुत बार देखा है कि जब हम बड़े होने लगते हैं तब हम अपनी मां को जज करने लगते हैं। कितनी ही बार हमने अपनी मां को बोला है कि अरे मम्मी आपको यह बात समझ नहीं आ रही है। अरे मम्मी यह क्या हमेशा लाल लिपस्टिक लगा लेती हो। आजकल यह वाला शेड इन नहीं है। यह क्या सुरमेदानी से लेकर सुरमा लगाती हो, अब तो ज़माना ब्राउन काजल का है। हमारी मम्मी का चाहे ड्रेसिंग सेंस हो या तैयार होने का स्टाइल, हम हमेशा उसे बदलने की कोशिश करते हैं। ऐसा नहीं है कि हमारा इंटेंशन कुछ खराब होता है, हम बहुत बार चाहते हैं कि हमारी मम्मी स्टाइलिश नज़र आएं, लेकिन उनकी पूरी शख्सियत को बदलने की कोशिश ना करें। वो चाहे रेड लिपस्टिक लगाएं या आपको कहने पर न्यूड लिपस्टिक, आप उन्हें अपनी बातों से इस बात का यक़ीन दिला दीजिए कि बस वो सबसे प्यारी हैं। उनके मुंह पर उनकी तारीफ वक्त-वक्त पर करते रहें। उन्हें बताएं कि आप चाहे बाहर का कितना भी फैंसी खाना क्यों ना खा लें लेकिन उनके हाथ का खाना आपको सुकून देता है।
उन्हें फ्री करिए
आप तो नए ज़माने के हैं। आपकी ज़िंदगी में चीजें एक क्लिक पर आती हैं। अगर आप फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हैं तो कभी उनके किचन की ऑनलाइन सर्विस कंपनी से डीप क्लीनिंग करवा दीजिए। कभी आप खुद उनके लिए खाना पका दीजिए या खाना मंगवा लीजिए। कहने का मतलब है कि उन्हें भी अपनी ज़िंदगी में कुछ पल सांस लेने के दीजिए। और हां सबसे बड़ी बात, जब हम बड़े हो जाते हैं तो अपनी ज़िंदगी में बहुत बिजी हो जाते हैं और वो मां जिसने सभी कुछ छोड़कर हमें पाला पोसा था, वो खुद को बहुत अकेला महसूस करने लगती है। ऐसे में अपनी मां को अपना समय देना कभी ना भूलें। अगर आप दूसरे शहर में भी रहते हैं तो भी कोशिश करें कि 24 घंटे में से कोई भी एक वक्त आपको अपनी मां से बात करनी ही है। उन्हें अपनी ज़िंदगी में शामिल करिए। अपनी दिनचर्या उन्हें बताइए। मां चाहे वर्किंग हो या होममेकर, वो बहुत भोली और मासूम होती है। अगर आप अपनी मां को यह बताएंगी कि आज सासुजी ने आपकी सब्जी की तारीफ की तो उन्हें लगेगा कि जैसे उनकी तारीफ हो रही है। वहीं अगर आप अपने ऑफिस प्रजेंटेशन की बात उनके साथ करेंगी तो भी उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा कि उनकी बेटी बहुत ऊंची उड़ान भर रही है।