कभी सोचा है आपने कि राजस्थान में ही क्यों होती हैं रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग?

कभी सोचा है आपने कि राजस्थान में ही क्यों होती हैं रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग?

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में 22 दिसंबर को होगी। राजस्थान में होने वाली सिग्नेचर वेडिंग में एक और सुनहरा नाम जुड़ने वाला है। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, लिज हर्ले, रवीना टंडन जैसे बहुत से हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी शादी के लिए राजस्थान को चुना। सेलिब्रिटीज के अलावा बहुत से एनआरआई भी यहां आकर शादी करना पसंद करते हैं। राजस्थान के इन शहरों में सेलिब्रिटीज आकर शादियां करते हैं तो राजस्थान का नाम केवल देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में होता है। सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम पर करोड़ों फैंस राजस्थान की संस्कृति को भी जान पाते हैं।

आखिर क्यों

लेकिन कभी सोचा है आपने, आखिर राजस्थान में ऐसा क्या है कि लोग सात समंदर पार से आकर यहां शादियां करते हैं। बेशक आप कहेंगे कि यहां के महल, हवेलियां जो राजस्थानियों के पुरखों ने छोड़े हैं। इस जगह को परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए काफी हैं। हां, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह विरासत राजस्थान को अपने पुरखों से मिली है। लेकिन सबसे अहम चीज कुछ और है।

अपनी जड़ों को नहीं छोड़ना

वो सबसे अहम चीज है राजस्थानियों का अपनी संस्कृति के प्रति जुड़ाव। राजस्थान और राजस्थानी बेशक आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन वो जानते हैं कि आगे बढ़ने के लिए अपनी जड़ों का साथ छोड़ना हरगिज नहीं है। बल्कि उसे कसकर पकड़कर आगे बढ़ने का नाम विकास है। उन्हें अपनी संस्कृति का महत्व पता है। उन्हें पता है कि उनके पुरखों की यह हवेलियां, जिन्हें वो संभालते आए हैं, वो सिग्नेचर वेडिंग के लिए परफेक्ट हेरिटेज प्रॉपर्टी हैं। इस बात का उन्हें मान है। अगर इन प्रॉपर्टीज को अच्छे से संभाला नहीं जाए तो इन प्रॉपर्टीज को खंडहर बनने में समय नहीं लगता। यह वो सीख है जो पूरी दुनिया राजस्थान से ले सकती है।

वो उनकी तहजीब है

राजस्थान में लोग इसलिए भी वेडिंग करना चाहते हैं कि यहां वास्तव में आपको कुछ भी फेक नहीं लगेगा। यहां के लोगों की खाने की मनुहार बहुत मीठी है। यहां आकर आप सही मायनों में मेजबानी का लुत्फ उठा सकते हैं। सबसे बड़ी बात मेहमानों की प्राइवेसी का पूरा खयाल रखा जाता है। लोग आते हैं और अपने जीवन के यादगार दिन को यहां आकर और खूबसूरत बनाते हैं। वो मेहमान को भगवान मानते हैं, यह उनके आचरण का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन

हाल ही में राजस्थान में हुए राइजिंग राजस्थान समिट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को देश का बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बताया था। उन्होंने कहा था राजस्थान के पास वो सभी कुछ है जो इसे बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बनाता है। इसी कड़ी में ट्रेवल प्लस लेजर के पीपुल्स चॉइस कैटेगरी में भी राजस्थान को बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन घोषित किया गया है। यह अवॉर्ड राजस्थान के लिए एक बहुत पॉजिटिव खबर लेकर आया है। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी राजस्थान के अवॉर्ड मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

अब इंतजार है पीवी सिंधु का

झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर से चर्चा में आने वाला है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु उदयपुर में अपने मंगेतर वेंकट दत्ता के साथ विवाह बंधन में बंधेंगी। शादी 22 दिसंबर को है लेकिन शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। शादी के बाद कपल हैदराबाद में 24 दिसंबर को रिसेप्शन देगा। हम उम्मीद करते हैं कि पीवी सिंधु राजस्थान में अपनी शादी से जुड़ी बहुत सी यादों को समेटकर लेकर जाएं।

आदिवासी दिवस: प्रकृति के साथ जुड़े हुए जीवन की कहानी
आदिवासी दिवस: प्रकृति के साथ जुड़े हुए जीवन की कहानी

9 अगस्त, आदिवासी दिवस.. विश्व भर में आदिवासी समुदाय में जागरूकता फैलाने और इनके अधिकारों के संरक्षण के लिए यह दिवस मनाया जाता है। कौन हैं ये आदिवासी?...

माइंडलेस ईटिंग से बचाएं: बच्चों को खाने में रुचि लेने के तरीके
माइंडलेस ईटिंग से बचाएं: बच्चों को खाने में रुचि लेने के तरीके

टीवी या मोबाइल देखते हुए खाना खिलाना - बहुत से लोग तर्क देते हैं कि ऐसा करने से बच्चा अच्छे से खाना खा लेता है, लेकिन वे ऐसा इसलिए करता है क्योंकि...