अगर आपको लगता है कि आप बहुत परेशान हैं तो आपको कॉमेडियन सुदेश लहरी की कहानी ज़रूर जाननी चाहिए

अगर आपको लगता है कि आप बहुत परेशान हैं तो आपको कॉमेडियन सुदेश लहरी की कहानी ज़रूर जाननी चाहिए

इन दिनों सेलिब्रिटी का अपना यूट्यूब चैनल बनाना एक आम बात है। आजकल अर्चना पूरन सिंह भी अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने में लगी हैं। इसी के तहत वो बहुत से सेलिब्रिटीज़ को अपने घर पर इनवाइट कर रही हैं और उनके साथ बातचीत कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कॉमेडियन सुदेश लहरी को भी अपने घर पर बुलाया, जहां सुदेश ने ना केवल उनके साथ बैठकर खाना खाया बल्कि बातों-बातों में वो बता दिया जो एक सीख बनकर उभरा है। यह कहानी उन लोगों के लिए है, जिन्हें लगता है कि जीवन में जैसे कुछ बचा ही नहीं।

सब्ज़ी तक बेची है

सुदेश ने अपने पेट को पालने के लिए वो सबकुछ किया जो वो कर सकते थे। उन्होंने चाय की दुकान पर बरसों काम किया है, सब्ज़ी-फल बेचे हैं, पेचकस बनाने की फैक्ट्री में भी काम किया है। यहां तक कि वो जूते-चप्पल तक बनाया करते थे। वे कहते हैं, "आज इन सभी चीज़ों को सोचता हूं तो लगता है कि मेरी एक्टिंग की प्रैक्टिस चल रही थी।"

सोच लिया था

सुदेश एक्टिंग में आने से पहले इवेंट्स किया करते थे और शादियों में गाते भी थे। ऐसा ही एक बार जब वो पेरिस में एक शादी में गाना गा रहे थे, उनकी अपनी पूरी टीम उनके साथ थी। तभी किसी ने उन्हें बहुत ज़ोर से थप्पड़ मारा। वो कहने लगे, "मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करूं? बस उस वक्त तो खामोश रहा, लेकिन घर आया और अपनी पत्नी से कहा कि अब कभी शादी में नहीं गाऊंगा।"

और फिर बस

वो कहते हैं, "आसान नहीं होता इस तरह का डिसीज़न लेना। मुझे घर तक बेचना पड़ा था। मैंने लोगों का उधार भी चुकाया। कुछ थोड़े बहुत पैसे बच गए थे, लेकिन बस सोच लिया था कि शादी में नहीं गाना तो नहीं गाया मैंने।" इसके बाद उन्हें एक फिल्म मिली और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज सुदेश करोड़ों के मालिक हैं और मुंबई में एक बेहतरीन ज़िंदगी जी रहे हैं।

कभी स्कूल नहीं गए

बातचीत के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने पूछा, "क्या तुम सच में अनपढ़ हो?" इस पर सुदेश ने कहा कि "मैंने कभी स्कूल नहीं देखा। अभी कुछ दिन पहले एक स्कूल गया था तो ब्लैकबोर्ड देखा था। मुझे स्कूल के सेटअप के बारे में कुछ भी पता नहीं है।"

लेकिन सीखने वाली बात यह है कि सुदेश लहरी आत्मविश्वास से भरपूर हैं। जब अर्चना और उनके दोनों बेटों ने इंग्लिश को लेकर प्रैंक किया, तो सुदेश ने अपनी हाज़िर जवाबी से उन लोगों को लाजवाब कर दिया। अंत में मुस्कुराते हुए लहरी ने कहा, "मैंने सब सुन लिया था कि तुम लोग बात कर रहे थे कि मुझे इंग्लिश नहीं आती। अब देखा, मैंने तुम लोगों के प्रैंक पर प्रैंक कर दिया!"

जॉन सीना को बचाने निकलीं प्रियंका चोपड़ा, हेड्स ऑफ स्‍टेट्स में दमदार एक्‍शन करती आ रही हैं नजर
जॉन सीना को बचाने निकलीं प्रियंका चोपड़ा, हेड्स ऑफ स्‍टेट्स में दमदार एक्‍शन करती आ रही हैं नजर

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा की अगली फिल्‍म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। ‘हेड्स ऑफ स्‍टेट्स’ में वे काफी दमदार किरदार में...

ओटीटी पर मौजूद ये वेब सीरीज फैमिली के साथ देख ताज़ा हो जाएंगी बचपन की यादें
ओटीटी पर मौजूद ये वेब सीरीज फैमिली के साथ देख ताज़ा हो जाएंगी बचपन की यादें

कुछ शोज़ ऐसे होते हैं उन्हें जितनी बार देखा जाए कम है। आज की वन टाइम वॉच या बिंज वॉच के दौर में ऐसा कंटेंट मिलना मुश्किल है। लेकिन ओटीटी पर पिछले कुछ...