आज का ज़माना इंटरनेट का ज़माना है। इस दौर में एक नया प्रोफेशन उभरकर सामने आया है – सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, ट्रैवल व्लॉगर। ये लोग भले ही सेलिब्रिटी नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग होती है। ऐसी ही एक अमेरिकन इंफ्लुएंसर थीं गैबी पेटिटो। 21 साल की गैबी ने अपने मंगेतर ब्रायन क्रिस्टोफर लॉन्ड्री के साथ एक सोशल मीडिया अकाउंट बनाया था। ऑनलाइन दुनिया में ये दोनों एक हैप्पी गो लकी कपल लगते थे। दोनों साथ में यात्राएं करते थे और उसके वीडियो बनाते थे। अगर आप इनके वीडियो देखेंगे तो आपको लगेगा कि वाह! क्या गजब की बॉन्डिंग है इन दोनों में। लेकिन ऑनलाइन दुनिया और असली दुनिया में ज़मीन-आसमान का अंतर होता है।
गैबी और ब्रायन अमेरिका में वैन लाइफ ट्रैवल पर निकले थे। यह यात्रा चार महीने तक चलने वाली थी और 2 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी। लेकिन 27 अगस्त को गैबी गायब हो गई। असल में उसके मंगेतर ने ही उसकी हत्या कर दी थी। नेटफ्लिक्स पर गैबी की इसी दर्दनाक कहानी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है। यह 17 फरवरी 2024 को रिलीज़ हो चुकी है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम है "American Murder: Gabby Petito"।
इस डॉक्यूमेंट्री में आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर बेहद खुश दिखने वाली गैबी अपनी असली ज़िंदगी में कितनी परेशान थी। गैबी के बारे में बात करें तो वह एक बहुत छोटी-सी लड़की थी, लेकिन उसके सपने बहुत बड़े थे। वो अपने मंगेतर के साथ एक यात्रा पर निकली थी, लेकिन उसे क्या मालूम था कि वो हमेशा के लिए एक ऐसी यात्रा पर निकल जाएगी जहां से कोई वापिस नहीं आता। उसके मंगेतर ने उसे बेरहमी से मारा था। इस लड़की के अवशेष एक गार्डन में मिले थे। बाद में उसके मंगेतर ने भी सुसाइड कर लिया था।
अब आप सोचें
गैबी की ज़िंदगी खत्म हो चुकी है। इस डॉक्यूमेंट्री के रिलीज़ के दौरान उसके पिता का बयान आया कि "आप कभी इस दर्द से उभर नहीं सकते कि आपका बच्चा जा चुका है। ऐसा लगता है कि दिल में एक छेद हो गया है जो कभी नहीं भर सकता।" यह पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि एक छोटी-सी बच्ची ने कितनी दर्दनाक मौत पाई। लेकिन गैबी के परिवार वाले उसे न्याय दिलाने के लिए अडिग हैं। इस डॉक्यूमेंट्री को उन्होंने अपनी बेटी की लेगेसी को समर्पित किया है। उनका मानना है कि इससे डोमेस्टिक वॉयलेंस को लेकर अवेयरनेस बढ़ेगी। लेकिन यहां आपके और मेरे समझने और सोचने की बारी है।
यह फेक दुनिया है
आपको और मुझे इस बात को समझना होगा कि इंटरनेट की दुनिया बहुत फेक है। जब हम सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर्स की दुनिया देखते हैं, तो हमें लगता है कि भई, क्या ज़िंदगी जी रहे हैं ये लोग! कभी ये अंटार्कटिका की शिप में बैठकर वीडियो बना रहे होते हैं, तो कभी ये चिली में चिल कर रहे होते हैं। बहुत से कपल्स के ट्रैवल वीडियो होते हैं, जहां वे अपने 10-15 मिनट के वीडियो में अपनी फैंसी लाइफ को दिखाते हैं।
हम जब इनके वीडियो देखते हैं, तो हमें लगता है कि इनकी ज़िंदगी से बढ़िया कोई ज़िंदगी है ही नहीं। लेकिन अगर आप गैबी पेटिटो पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री को देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि जो इन्फ्लुएंसर्स के चैनल पर दिखाया जाता है, वो उनकी असली ज़िंदगी नहीं होती। ये हैप्पी कपल्स भी सैड होते हैं। हमारी तरह इनकी ज़िंदगी में भी उलझनें होती हैं। बस, जब हम इनके कंटेंट देखते हैं तो हमें लगता है कि ये लोग बहुत लकी हैं, इनमें बहुत प्यार है।
यह फिल्मों में ही होता है
जब हम सोशल मीडिया पर लव बर्ड्स के चैनल देखते हैं तो हमें पता चलता है कि ये कपल्स हमेशा एक-दूसरे को सरप्राइज़ देते रहते हैं। कैंडल लाइट डिनर, रोज़ और केक इनके हर वीडियो में मिल जाते हैं। जब हम अपने थकाऊ दिन के बाद ऐसे वीडियो देखते हैं, तो हमें लगता है – काश! हमारी भी ऐसी लाइफ होती। खूब घूमते-फिरते, लग्ज़री लाइफ जीते।
लेकिन आपको समझना होगा कि इनकी जो 10 मिनट की रोमांटिक दुनिया दिखाई जाती है, वह इनकी पूरी ज़िंदगी नहीं होती। अच्छी बात है कि अगर ये लोग एक-दूसरे को प्यार करते हैं। लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि कई बार अच्छा कंटेंट क्रिएट करने और अपने फैंस को एंगेज रखने के लिए यह सब किया जाता है। वरना आप खुद सोचिए कि अगर कोई किसी को गिफ्ट देता है, तो उसे वीडियो शूट करने की ज़रूरत क्यों पड़ती है? वैसे भी 10 मिनट के वीडियो किसी की पूरी ज़िंदगी को बयां नहीं कर सकते।