छावा फिल्म के किरदारों के लुक रिलीज़ से पहले ही बटोर रहे हैं सुर्खियाँ

छावा फिल्म के किरदारों के लुक रिलीज़ से पहले ही बटोर रहे हैं सुर्खियाँ

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्‍ना की आने वाली फिल्‍म छावारिलीज़ से पहले ही चर्चा में है। फिल्‍म के पहले पोस्‍टर के बाद से अब तक इसके किरदारों की झलक देख दर्शक काफी उत्‍साहित हो रहे हैं। इतिहास के पन्‍नों से एक शौर्य गाथा फिर दर्शकों के सामने पर्दे पर लाने के लिए फिल्‍म के मेकर्स ने पूरी कोशिश की है। मेकर्स फिल्‍म के रिलीज़ से पहले ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। वजह है फिल्‍म का शानदार टीजर और किरदारों के लुक्‍स। फिल्‍म के किरदारों के लुक्‍स सामने आ चुके हैं और इन दमदार लुक्‍स दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं।

विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के लुक से किया हैरान

बॉलीवुड एक्‍टर विक्की कौशल अपनी फिल्‍मों में लुक्‍स की वजह से पहले भी दर्शकों को हैरान कर चुके हैं। वो जब भी किसी ऐसे किरदार को पर्दे पर निभाते हैं जो इतिहास के किरदारों से जुड़ा हो, तो ऐसा लगता है कि जैसे वो इस किरदार के लिए ही बने थे। सरदार उधम सिंहसे लेकर सैम बहादुर में उनके लुक्‍स किरदारों को सजीव बनाने में मददगार रहे हैं। अब वो संभा जी के किरदार में पर्दे पर नज़र आएंगे। हमेशा की तरह इस बार भी किरदार के लिए उनका लुक काफी शानदार है। ट्रेलर में संभा जी के लिए जैसा वर्णन हो रहा है, ठीक उसी तरह वे शेर की तरह दुश्‍मनों से लड़ते नज़र आ रहे हैं। फिल्‍म में एक वीर मराठा योद्धा और शिवाजी के बेटे का किरदार निभाने के लिए उनका लुक मददगार साबित होने वाला है।

अक्षय खन्‍ना को औरंगजेब के लुक्‍स में पहचानना मुश्किल

अक्षय खन्‍ना बॉलीवुड के एक्‍टर्स में से हैं जिन्‍हें उनकी काबिलियत के हिसाब से शोहरत नहीं मिल पाई। वे लीड एक्‍टर्स के रूप में फिल्‍मों में भले ही वो मुकाम न पा सके जिसके वे हकदार रहे, लेकिन उनकी अदाकारी हमेशा दर्शकों को भाई है। छावा फिल्‍म में वे मुगल शासक औरंगजेब के किरदार को निभाने वाले हैं। फिल्‍म में उनका लुक इतना जबरदस्‍त है कि पहली नज़र में ये पहचानना मुश्किल है कि वो औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्‍ना हैं। अक्षय खन्‍ना का लुक फिल्‍म में बेहद प्रभावित करने वाला है। अब इस किरदार में वे पर्दे पर अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

रश्मिका मंदाना मराठा महारानी के रूप में लग रही हैं मराठी

फिल्‍म में रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्‍नी के किरदार में नज़र आने वाली हैं। रश्मिका मंदाना को मराठी लुक में सोचना भी एक बड़ी बात है। लेकिन मेकर्स ने ये भी कमाल कर दिखाया। रश्मिका का महारानी लुक में पोस्‍टर सामने आ चुका है। वे पोस्‍टर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रश्मिका ने हाल ही में अपने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि "मैं खुद को मराठी किरदार निभाते देखने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। लेकिन फिल्‍म में मेरा लुक काफी प्रभावित करने वाला है।"

अब जब फिल्‍म के मुख्‍य किरदार अभी से ही सर्खियों में छाए हुए हैं, तो फिल्‍म रिलीज़ होने के बाद ये कलाकार दर्शकों के दिलों में एक और किरदार के रूप में बसने वाले हैं।

अगर आपको भी लगना है कपड़ों से अमीर, तो यहां जाने बेस्ट कॉम्बिनेशन
अगर आपको भी लगना है कपड़ों से अमीर, तो यहां जाने बेस्ट कॉम्बिनेशन

हम लोग चाहे माने या न मानें लेकिन हम लोग अमीर लोगों की लाइफ स्टाइल से प्रभावित होते हैं। अगर बात अमीर लोगों के ड्रेसिंग सेंस की होती है तो वह सच में...

जूलरी पहनने का है शौक, लेकिन इसे पहनने से पहले जानें कि कौन सी नेकलाइन के साथ किस तरह की जूलरी फबेगी
जूलरी पहनने का है शौक, लेकिन इसे पहनने से पहले जानें कि कौन सी नेकलाइन के साथ किस तरह की जूलरी फबेगी

हम कह सकते हैं कि जूलरी महिलाओं का एक पहला प्यार होती है और कुछ खास मौके होते हैं तो इनके बिना सजने-संवरने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। अगर आप भी...