दीवाली के महीनों पहले ही घरों में त्योहारों की तैयारी शुरू हो जाती है। क्योंकि ये कुछ महीने त्योहारों से भरे होते हैं। लगभग हर महीने कोई न कोई त्योहार रहता है। मगर कुछ खास मौकों पर अपनों को गिफ्ट देने की रवायत भी होती है। त्योहारों के मौके पर रिश्तेदारों, कुछ खास सहकर्मियों और दोस्तों से मिलने जाते हैं। आमतौर पर हम उनके लिए ड्राईफ्रूट्स या मिठाई लेकर जाते हैं। इस बार आप त्योहारों के सीजन में अपनों को कुछ यूनीक गिफ्ट देकर उनके त्योहार को खास बना सकते हैं।
हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे गिफ्ट्स आइटम जिन्हें आप अपनों को इस खास सीजन में दे सकते हैं।
रोशनी वाले गिफ्ट्स
इन त्योहारों के सीजन में आप खास लोगों के घरों को रोशन करने वाले गिफ्ट भी चुन सकते हैं। कुछ डेकोरेटिव लैंप्स घरों के सजाने के लिए गिफ्ट्स का बेहतरीन विकल्प हैं। बाजार में डिफरेंट शेप्स और डिजाइन के लैंप्स उपलब्ध हैं। ये तोहफे जब भी उनके घरों के किसी कोने को रोशन करेंगे, तब तब आप उनके घर का हिस्सा बनेंगे।
इनडोर प्लांट्स
आजकल पौधे गिफ्ट करने का नया ट्रेंड चल रहा है। तोहफे के तौर पर किसी को सजावटी इनडोर प्लांट देना भी एक अच्छा विकल्प है। इनडोर प्लांट्स में कुछ पौधे गुडलक के लिए होते हैं। त्योहारों के इस खास मौके पर अपनों को गुडलक वाले ऐसे पौधे दे सकते हैं। जैसे जेड प्लांट और बम्बू प्लांट। खूबसूरत प्लांटर्स के साथ पौधे घर को सजाने के काम भी आ सकते हैं।
डेकोरेटिव आइटम्स
त्योहारों में सभी अपने घरों को तो सजाते ही हैं, ऐसे में अगर आप कोई डेकोरेटिव आइटम गिफ्ट दें तो ये सोने पे सुहागा जैसा है। आप किसी तरह के छोटे फिगरीन, डेकोरेटिव आइटम जैसे बुद्धा का स्टेच्यू, कपल या अन्य किसी तरह का स्टेच्यू गिफ्ट कर सकते हैं। यही नहीं, छोटे फाउंटेन भी घर की सजावट और पॉजिटिव एनर्जी के लिए गिफ्ट कर सकते हैं।
हैल्दी कस्टमाइज गिफ्ट
इस सीजन आप अपनों को उनकी सेहत के लिए हैल्दी गिफ्ट दे सकते हैं। आजकल लोग स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहते हैं। वे ऑर्गनिक आइटम्स और ग्रीन टी जैसी चीजों को अपने जीवन का हिस्सा बना चुके हैं। ऐसे में उनके लिए कुछ आइटम्स को एक साथ करके उनके लिए गिफ्ट हैम्पर बना सकते हैं। जैसे ग्रीन टी का बॉक्स, फ्लैक्स सीड्स, मिक्स सीड्स और नट्स को एकसाथ कस्टमाइज गिफ्ट हैम्पर दे सकते हैं।
पर्सनल केयर के लिए करें गिफ्ट
त्योहारों के इस सीजन में आप अपनों को उनकी केयर के लिए आइटम्स गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार में पर्सनल केयर के गिफ्ट पैक बहुत आसानी से मिल जाते हैं। महिलाओं के लिए ब्यूटी केयर के गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आएगा। यही नहीं, आप पुरुषों के लिए भी शेविंग किट, हेयर ट्रिमर जैसे आइटम गिफ्ट ले सकते हैं।
चॉकलेट्स के साथ कुछ मीठा हो जाए
इन खास मौकों पर मुंह मीठा करना तो बनता है। मिठाइयां नहीं, इस बार चॉकलेट्स के साथ अपनों का मुंह मीठा करवाएं। चॉकलेट्स के साथ फ्रैंगरेंस वाले कैंडल या एयर फ्रेशनर वाले गिफ्ट्स आपके दोस्तों या सहकर्मियों को गिफ्ट देने के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। चॉकलेट्स के साथ सेंटेड कैंडल या फ्रैगरेंस डिफ्यूजर को कस्टमाइज करवाकर दे सकते हैं।