त्योहारों पर घर की सफाई में प्रोफेशनल्स की मदद लें, बनाएं काम आसान

त्योहारों पर घर की सफाई में प्रोफेशनल्स की मदद लें, बनाएं काम आसान

त्योहारों के आते ही गृहिणियों के लिए काम दोगुना हो जाता है। त्योहारों की तैयारी में सबसे ज्यादा मेहनत का काम होता है घर की सफाई। घर के रोजमर्रा के कामों के साथ त्योहारों के लिए बाजार के चक्कर लगाने होते हैं। ऐसे में अगर घर की सफाई के लिए हाथ बटाने वाला कोई न हो तो काम का पूरा बोझ महिलाओं पर ही आ जाता है।

तो क्यों न इस बार आप अपनी मेहनत को कम करने का जिम्मा खुद उठाएं और घर की सफाई के लिए प्रोफेशनल्स की मदद लें। आजकल के दौर में सभी काम आसान हो सकते हैं अगर आप ऐसी सर्विसेज के बारे में जानते हैं जो घर पर आकर आपकी मदद कर सकते हैं।

होम सर्विसिंग सर्विस के जरिए आप घर को पूरी तरह से चमका देते हैं। हां, ये बात तो है कि इसके लिए आपको चार्ज देने होंगे, लेकिन आप काम के बोझ से बच जाएंगी और आराम से काम हो जाएंगे।

इस तरह की सर्विस को बुक करने से पहले इसके बारे में पूरी तरह से पता कर लेना चाहिए। इन सर्विसेज को लेने से पहले हमें इन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

सर्विस में क्या-क्या काम शामिल हैं?

क्लीनिंग सर्विस के लिए बुलाने से पहले उनकी सर्विसेज के बारे में पूरी जानकारी ले लें। ये सर्विसेज कई तरह के पैकेज देती हैं। आपको क्या कराना है उस हिसाब से पैकेज चुन कर ही उन्हें बुलाएं।

खासकर वाशरूम और किचन की सफाई के बारे में अच्छे से जानकारी लेनी चाहिए, क्योंकि इन दोनों जगहों पर सफाई के लिए ज्यादा ध्यान देना पड़ता है और हर सामान की सफाई ठीक तरह से होना जरूरी है।

सही समय का करें चुनाव

अगर आप सर्विसेज के जरिए सफाई कराने का सोच रहे हैं, तो ध्यान रखें कि इस दौरान घर के और काम करना मुश्किल होगा। इसलिए अपने कामों को ध्यान में रखकर उन्हें बुलाएं और पता करें कि सफाई में कितना समय लगने वाला है। क्योंकि कई सर्विसेज एक दिन में ही काम खत्म कर देती हैं, जबकि कई बार दो दिन का भी समय लग सकता है। इसलिए उनके हिसाब आप अपने काम प्लान कर सकते हैं।

अपनी सुरक्षा का भी रखें ध्यान

जब भी आप किसी कंपनी की सर्विस बुक करवाएं, ध्यान रखें कि उस दौरान आप घर में अकेले न हों। घर वालों को सर्विस की सारी जानकारी दे दें। यही नहीं, जब भी सर्विस के लिए लोग आएं, उनके आईडी जरूर चेक करें।

अगर आप किसी सोसाइटी में रहते हैं, तो एंट्री से जुड़े प्रॉसेस फॉलो करें। इससे आपकी सुरक्षा और सोसाइटी की सुरक्षा दोनों का ध्यान रखा जा सकेगा।

पेमेंट करते समय रखें ध्यान

ज्यादातर ये सर्विसेज काम करने के बाद ही आपसे पैसा लेते हैं। यही बेस्ट भी है, क्योंकि कई बार काम आपके अनुसार नहीं होता। ऐसे में पेमेंट से पहले आप काम चेक करके उसे अपने अनुसार करा सकते हैं।

साथ ही, कई बार हमें पैसा बताया कम जाता है, लेकिन सर्विस के खत्म होने पर वे लोग कुछ ज्यादा मांगते हैं। इसलिए डील करते समय ही पूरे अमाउंट की जानकारी, जीएसटी के साथ लें, जिससे वे कुछ भी एक्स्ट्रा मांग न रख सकें।

बाबिल संभलिए, यादों की पगडंडी पर जाइए और सीख लीजिए पिता इरफान खान से जीना और जीतना
बाबिल संभलिए, यादों की पगडंडी पर जाइए और सीख लीजिए पिता इरफान खान से जीना और जीतना

बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर चर्चा बहुत होती है और इस समय यह चर्चा दोबारा से जोरों पर है। इसकी वजह है सोशल मीडिया पर इरफान के बेटे बाबिल खान का सोशल...

वो बहुत प्यारी है, उसे ना जज करिए और ना बदलिए
वो बहुत प्यारी है, उसे ना जज करिए और ना बदलिए

दुनिया का एक बहुत खूबसूरत मां और उसके बच्चे का होता है। कहते हैं एक औरत सबसे खूबसूरत तब लगती है जब उसका बच्चा उसकी गोद में हो और वो उसे प्यार से देख...