त्योहारों पर घर की सफाई में प्रोफेशनल्स की मदद लें, बनाएं काम आसान

त्योहारों पर घर की सफाई में प्रोफेशनल्स की मदद लें, बनाएं काम आसान

त्योहारों के आते ही गृहिणियों के लिए काम दोगुना हो जाता है। त्योहारों की तैयारी में सबसे ज्यादा मेहनत का काम होता है घर की सफाई। घर के रोजमर्रा के कामों के साथ त्योहारों के लिए बाजार के चक्कर लगाने होते हैं। ऐसे में अगर घर की सफाई के लिए हाथ बटाने वाला कोई न हो तो काम का पूरा बोझ महिलाओं पर ही आ जाता है।

तो क्यों न इस बार आप अपनी मेहनत को कम करने का जिम्मा खुद उठाएं और घर की सफाई के लिए प्रोफेशनल्स की मदद लें। आजकल के दौर में सभी काम आसान हो सकते हैं अगर आप ऐसी सर्विसेज के बारे में जानते हैं जो घर पर आकर आपकी मदद कर सकते हैं।

होम सर्विसिंग सर्विस के जरिए आप घर को पूरी तरह से चमका देते हैं। हां, ये बात तो है कि इसके लिए आपको चार्ज देने होंगे, लेकिन आप काम के बोझ से बच जाएंगी और आराम से काम हो जाएंगे।

इस तरह की सर्विस को बुक करने से पहले इसके बारे में पूरी तरह से पता कर लेना चाहिए। इन सर्विसेज को लेने से पहले हमें इन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

सर्विस में क्या-क्या काम शामिल हैं?

क्लीनिंग सर्विस के लिए बुलाने से पहले उनकी सर्विसेज के बारे में पूरी जानकारी ले लें। ये सर्विसेज कई तरह के पैकेज देती हैं। आपको क्या कराना है उस हिसाब से पैकेज चुन कर ही उन्हें बुलाएं।

खासकर वाशरूम और किचन की सफाई के बारे में अच्छे से जानकारी लेनी चाहिए, क्योंकि इन दोनों जगहों पर सफाई के लिए ज्यादा ध्यान देना पड़ता है और हर सामान की सफाई ठीक तरह से होना जरूरी है।

सही समय का करें चुनाव

अगर आप सर्विसेज के जरिए सफाई कराने का सोच रहे हैं, तो ध्यान रखें कि इस दौरान घर के और काम करना मुश्किल होगा। इसलिए अपने कामों को ध्यान में रखकर उन्हें बुलाएं और पता करें कि सफाई में कितना समय लगने वाला है। क्योंकि कई सर्विसेज एक दिन में ही काम खत्म कर देती हैं, जबकि कई बार दो दिन का भी समय लग सकता है। इसलिए उनके हिसाब आप अपने काम प्लान कर सकते हैं।

अपनी सुरक्षा का भी रखें ध्यान

जब भी आप किसी कंपनी की सर्विस बुक करवाएं, ध्यान रखें कि उस दौरान आप घर में अकेले न हों। घर वालों को सर्विस की सारी जानकारी दे दें। यही नहीं, जब भी सर्विस के लिए लोग आएं, उनके आईडी जरूर चेक करें।

अगर आप किसी सोसाइटी में रहते हैं, तो एंट्री से जुड़े प्रॉसेस फॉलो करें। इससे आपकी सुरक्षा और सोसाइटी की सुरक्षा दोनों का ध्यान रखा जा सकेगा।

पेमेंट करते समय रखें ध्यान

ज्यादातर ये सर्विसेज काम करने के बाद ही आपसे पैसा लेते हैं। यही बेस्ट भी है, क्योंकि कई बार काम आपके अनुसार नहीं होता। ऐसे में पेमेंट से पहले आप काम चेक करके उसे अपने अनुसार करा सकते हैं।

साथ ही, कई बार हमें पैसा बताया कम जाता है, लेकिन सर्विस के खत्म होने पर वे लोग कुछ ज्यादा मांगते हैं। इसलिए डील करते समय ही पूरे अमाउंट की जानकारी, जीएसटी के साथ लें, जिससे वे कुछ भी एक्स्ट्रा मांग न रख सकें।

अहंकार आपको ले डूब सकता है, आप से बेहतर कौन समझ सकता है
अहंकार आपको ले डूब सकता है, आप से बेहतर कौन समझ सकता है

तुमने हमारी सगाई में भगोना उल्टा दिया था अब तुम्हारी शादी में हम पत्तल उड़ा देंगे। आज के चुनावी नतीजों को देखकर ऐसा कहा जा सकता है। कांग्रेस और आम...

Love Knows No Age: A Valentine’s Tale of an Unusual Romance
Love Knows No Age: A Valentine’s Tale of an Unusual Romance

In this Valentine week let us take you to a roller coaster ride of an unusual love story of a 72-year-old boyfriend and his 24-year-old...