पिछले कुछ समय में सोलो ट्रैवल का चलन देखने को मिल रहा है। जिसमें लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। क्योंकि घूमने के लिए अगर फैमिली या फ्रेंड्स के साथ प्लान बनाने की बात हो, तो कभी किसी के पास समय नहीं तो कभी किसी के पास समय नहीं। कई बार तो प्लान बन भी जाते हैं लेकिन वहां भी कुछ न कुछ फैमिली प्रॉब्लम्स की वजह से युवा सोलो ट्रैवल का प्लान बना लेते हैं। कई ऐसे लोग होते हैं जो खुद के साथ कुछ क्वालिटी टाइम भाग-दौड़ से दूर बिताना चाहते हैं। ऐसे ही सोलो ट्रैवलर्स में अब लड़कियों की भी संख्या बढ़ रही है। अकेले घूमने जाने पर कई बार अपनी सुरक्षा की चिंता भी रहती है। तो क्यों न ऐसी डेस्टिनेशंस एक्सप्लोर करें जहां सुरक्षा की टेंशन कम हो और घूमने का मजा ज्यादा। तो आइए जानते हैं देश की कुछ ऐसी डेस्टिनेशंस के बारे में जहां आप बेझिझक घूम सकती हैं।
सिक्किम
अगर आप बर्फ से ढकी पहाड़ियों की खूबसूरती के बीच अकेले घूमने का आनंद उठाना चाहती हैं तो सिक्किम जरूर जाना चाहिए। कंचनजंगा के पहाड़ों के बीच बर्फ से ढके हुए पहाड़ों की खूबसूरती आपका दिल मोह लेगी। सोलो ट्रिप के लिए सुरक्षित और अच्छा ऑप्शन है। यहां आप अकेले बिना किसी हिचक के घंटों घूम सकती हैं, हां लोकल गाइड को साथ लेने से ट्रैवल आसान हो जाएगा। अपने बजट के अनुसार होटलों को पहले से ही बुक करना जरूरी है।
कसौल
हिमाचल प्रदेश की एक खूबसूरत और कम क्राउडेड जगह कसौल भी सोलो ट्रैवलर के लिए बेस्ट है। मणिकरण गुरुद्वारा, पार्वती नदी और लोकल मार्केट्स यहां के काफी इंटरेस्टिंग प्लेसेज हैं। कसौल से खीरगंगा तक लोग ट्रेकिंग करके जाते हैं। यहां कई फेमस और खूबसूरत कैफे भी हैं। अगर आप खाने की शौकीन हैं, तो यहां इज़राइल फूड्स की कई वेरायटी आपको मिलेंगी।
पुडुचेरी
पुडुचेरी महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थानों में से एक है। यहां हर साल फीमेल सोलो ट्रैवलर्स काफी आती हैं। शांत और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिना किसी डर के आप अकेले बेफिक्र घूम सकती हैं। यहां अरविंदो आश्रम, पैराडाइज बीच, अरिकमेडु, ऑरोविल बीच, विल्लन्नूर, आनंद रंगा पिल्लै महल जैसी कई जगहें घूमने वाली हैं। यहां तक कि रात में क्लबिंग भी आपको अलग अहसास कराने वाला होगा।
केरल
वैसे तो केरल फैमिली और नए कपल्स की पसंदीदा डेस्टिनेशंस में से एक है। लेकिन यहां मुन्नार की हरी वादियां सोलो ट्रैवलर्स की भी पसंदीदा जगहों में शामिल हो रही हैं। केरल महिलाओं के लिए सुरक्षित है। इसलिए फीमेल सोलो ट्रैवलिंग के लिए यह सबसे सेफ प्लेस है। यहां आप साइकलिंग, ट्रैकिंग और हाइकिंग का भी मजा ले सकती हैं।
दार्जिलिंग
हरियाली से भरपूर और शांतिपूर्ण वातावरण दार्जिलिंग की तरफ टूरिस्ट्स को आकर्षित करता है। ये खूबसूरत जगह फीमेल ट्रैवलर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। यहां के हिल्स, मीरिक लेक, टॉय ट्रेन की सवारी को आप अकेले ही खूब एंजॉय कर सकती हैं।
कुर्ग
भारत की सिलिकॉन वैली बैंगलोर के पास स्थित कुर्ग हरे-भरे जंगल, पहाड़, चाय और कॉफी के बागानों की खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ क्रॉस कंट्री, हाइकिंग और ट्रेल्स के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। कुर्ग की खूबसूरती के बीच फीमेल ट्रैवलर्स अपनी रोजमर्रा की ओवरबर्डन लाइफ को भूल ही जाएंगी।
सोलो ट्रैवल का प्लान बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
कम्फर्टेबल हो डेस्टिनेशन : अपनी पहली सोलो ट्रिप की प्लानिंग करने से पहले डेस्टिनेशन का चुनाव करें। कोशिश करें कि ऐसी जगह चुनें जहां भाषा की समस्या आपको न हो। साथ ही पहली बार सोलो ट्रिप है तो अपनी लोकेशन से बहुत दूर का प्लान न करें। ऐसी जगह का चुनाव करें जहां आप कम्फर्टेबल महसूस करें।
पहले से हो पूरी प्लानिंग : ट्रिप से पहले हर छोटी-बड़ी डिटेल को प्लान करना बेहतर होगा। डेस्टिनेशन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करें। वहां के मौसम, साइट सीन, खाना और होटलों की जानकारी के साथ वहां की लोकल समस्याओं के बारे में भी जानकारी होगी तो आप उसके लिए तैयार रहेंगी। एक डायरी मेंटेन करें जिसमें ट्रिप की सभी डिटेल्स के साथ अपने घरवालों के नंबर और पता भी लिखकर रखें।
इसके साथ ही पहले से ही ट्रिप का बजट प्लान करें। ट्रांसपोर्टेशन और एकॉमोडेशन पर विशेष फोकस करें। खाना, पेय, मनोरंजन, टिकट और प्रवेश शुल्क आदि के लिए बजट बनाएं। आजकल ऑनलाइन पेमेंट के समय में कैश ज्यादा पास नहीं रहता। लेकिन थोड़ा कैश भी रखें जिससे ऑनलाइन सुविधा न हो तो परेशानी का सामना न करना पड़े।
गूगल मैप के सहारे न रहें : आजकल फोन पर मैप होने की वजह से लोग रास्तों पर ध्यान ही नहीं देते। ऐसे में सोलो ट्रैवलर्स के लिए एक जरूरी चीज है लोकल जगह का मैप। आप जहां गए हैं वहां का मैप अपने साथ रखें। जिससे अगर फोन काम न करे तो आप मैप का सहारा ले सकते हैं। साथ ही कहीं भी जाते वक्त सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड पर भी ध्यान दें।
आवश्यक सामान साथ रखें : सोलो ट्रिप में जितना जरूरी हो उतना ही सामान पैक करें। यात्रा के दौरान एक बैकपैक में आईडी, मेडिसिन, स्नैक्स, कॉस्मेटिक के साथ एक एक्स्ट्रा शीट कपड़ों की रखें। साथ ही सेफ्टी के लिए पेपर स्प्रे या कुछ और अपने साथ रख सकती हैं।