हम लोग जिस टाइम में जी रहे हैं वो दौर खबरों का है। यह दौर सोशल मीडिया का है, जहां कौन सी खबर कब वायरल हो जाए हमें पता ही नहीं चलता। कई बार तो वीडियो ऐसे वायरल होते हैं कि पूछिए ही मत। कभी हम लोग धर्म के नाम पर एक्साइटेड हो जाते हैं तो कभी कोई विचित्र जानवर या चीज हमें इंटरनेट की दुनिया में हैरान कर देती है। अब समझ में नहीं आता कि इस तरह की चीज़ों पर किस तरह के रिएक्शन होने चाहिए। हम लोग जो इस तरह के वीडियोज़ को देखकर वायरल कर रहे हैं, हमारी ज़िम्मेदारी इस तरह के वीडियोज़ को वायरल कर देने और “हाउ वाऊ” लिखकर पूरी हो जाती है।
हम तो भई बोलेंगे
तो वायरल वीडियो की इस कड़ी में पिछले दिनों हम सभी ने मिलकर तमिलनाडु की एक घटना को वायरल किया था। हुआ कुछ यूं था कि एक आदमी मोटरसाइकिल पर है और स्कूल जाती हुई लड़कियों के पास जाकर अपनी बाइक को रोकता है और एक लड़की को बुलाता है। वो लड़की उसके पास जाती है, मुस्कुराती है और कुछ बात करती है। अब चूंकि हम सेक्सुअल हैरसमेंट को लेकर बहुत अवेयर हैं, तो हमारे दिमाग ने सबसे पहले यह सोचा कि यह स्कूल जाने वाली लड़की के लिए ‘बैड अंकल’ की कैटेगरी में आता है। अब यह अंदाज़ा लगने भर की देर थी कि सोशल मीडिया फ्रीक्स ने जमकर उस आदमी को बुरा भला कहना शुरू कर दिया। लोग एक्साइटेड होकर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे थे — कोई उसे कह रहा था कि उसे शर्म आनी चाहिए, कोई उम्र का लिहाज सिखा रहा था, तो कोई उसे संस्कारों की दुहाई दे रहा था।
लेकिन बात क्या थी?
दरअसल इस वीडियो में वह लड़कियों के एक ग्रुप में से एक लड़की को बुलाता है और उससे बात करता है। फोटो और वीडियो देखकर लग रहा था कि शायद कुछ गड़बड़ है, लेकिन असल में गड़बड़ नहीं थी — प्यार था। एक पिता का अपनी बेटी के लिए। यह एक पिता था जो अपनी बेटी से रोज़ सुबह मिलता था जब वह स्कूल जाती थी, और ऐसा वह इसलिए करता था क्योंकि उसकी बेटी अपनी मां के साथ रहती है। दोनों माता-पिता का तलाक हो चुका है, लेकिन वो रोज़ उससे स्कूल के रास्ते में मिलता है। अब सोचिए जब सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें फैली होंगी तो उस पिता के दिल पर क्या बीती होगी? बहुत सारे लोग जिनके घर में बेटियां हैं, वे जानते हैं कि पिता के लिए बेटी का होना कितना महत्वपूर्ण होता है।
हर आंखों देखा सच नहीं होता
हर चीज़ जो देखी जाए, वह सच नहीं होती। आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो आपको लगेगा, “हां-हां भाई, कुछ तो गड़बड़ है,” लेकिन कई बार आंखों देखा भी गलत हो सकता है। बहुत बार ऐसा होता है कि वीडियो एआई से जेनरेट किए जाते हैं और हमें लगता है कि नहीं-नहीं, यह तो बिल्कुल रियल है। हम अचानक से जाग जाते हैं और कमेंट करना शुरू कर देते हैं। यह मामला केवल बेटी का नहीं है, मुद्दा कई बार धार्मिक भी हो जाता है और कई बार सामाजिक। हमारी समरसता, जो हमारे हिंदुस्तान की पहचान रही है, उसके ऊपर भी फर्क पड़ता दिखाई देता है।
तो बात यह है कि हमें किसी भी बात को मानने से पहले अपने दिमाग को एक बार इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए। हमें कमेंट करने से पहले यह सोचना चाहिए कि इस कमेंट को करने का आधार क्या है? अगर हम किसी धार्मिक चीज़ के ऊपर अचानक से इमोशनल हो रहे हैं, तो यह सोचना चाहिए कि क्या यह घटना हुई भी थी या नहीं — या फिर सिर्फ हमें बेचैन करने के लिए इस तरह के वीडियो बनाए जा रहे हैं।
जयपुर में बब्बर शेर दिख गया!
जयपुर के वरिष्ठ रिपोर्टर अरबाज़ अहमद ने ऐसा ही एक फर्ज़ी वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि इस वीडियो को देखकर “हाउ, वाऊ और नाऊ” मत करना। इस वीडियो में कुछ लड़के बाइक पर सवार हैं और वीडियो बना रहे हैं। सबसे रोचक बात यह है कि उन्हें रास्ते में बब्बर शेर दिख गया। अब आप खुद सोचिए कि रास्ते में अगर किसी को इस तरह से अचानक से शेर दिख जाता है तो क्या वो वीडियो बनाने की स्थिति में रहेगा? इसके अलावा एक और बात — शेर, शेर होता है और बब्बर शेर...
यह वीडियो जेनरेट किया गया है। ऐसे और इस तरह के बहुत से वीडियोज़ से हमें सावधान रहने की ज़रूरत है।