शादीशुदा जिंदगी में ताजगी बनाए रखने के तरीके

शादीशुदा जिंदगी में ताजगी बनाए रखने के तरीके

आप भी उनमें से हैं जिनकी मैरिड लाइफ हो चुकी है नीरस? तो इन तरीकों से रिश्ते में फूंके नई जान। हम जब अपने हमसफर के साथ रिश्ते में आते हैं और 10-12 साल का वक्त गुजर जाता है तो उस रिश्ते की ताजगी को बनाए रखने के लिए अपनी ओर से कोशिश करना छोड़ देते हैं। लेकिन रिश्तों को बनाए रखने के लिए कुछ कोशिशों की दरकार हमेशा रहती है।

एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएं

ऐसे में बच्चों की फीस, परिवार में होने वाली शादी के खर्च और कैलोरी और कॉलेस्ट्राल की बातों के बीच में एक-दूसरे के साथ आप दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएं। बच्चे और जरूरत की बातों के अलावा कुछ शौक की बातें भी होती हैं। एक-दूसरे के साथ वो भी करें। आप याद रखें कि आप दोनों एक दूसरे की फिल्म की कहानी के हीरो हीरोईन हैं। अब यह आपको तय करना है कि आप अपनी जिंदगी की कहानी को बोरिंग रखेंगे या इंट्रेस्टिंग।

खाने की महक

खाने की महक आप चाहें माने या न मानें लेकिन अपनी पसंद का खाना सभी को खाना पसंद होता है। कभी उनकी पसंद की चीज बनाकर उन्हें सरप्राइज दें। यह बात आपसे बेहतर कौन जानता है कि पति के दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। कभी बूंदी के रायते पर वो दुघार कर दें जिसकी खुशबू उनकी भूख को जगा देती है। या फिर वो आंवले की हरी चटनी बना दें जो उन्हें सिर्फ आपके हाथ की पसंद आती है। यह बात हसबैंड पर भी लागू होती है आप भी अपनी रात को वो मैगी या कॉफी बना दिया करें।

पुराने दिन याद करें

उन लम्हों को फिर से जिएं l  अरेंज मैरिज वाली शादी में मोहब्बत शादी के बाद होती है। शादी के बाद का वो दौर याद है आपको जब आप दोनों एक-दूसरे के साथ बैठकर एक-दूसरे की पसंद नापसंद को जाना करते थे। घंटों एक-दूसरे के साथ वक्त कैसे बीत जाता था मालूम ही नहीं पड़ता था। खैर उस वक्त जिम्मेदारी नहीं थी अब जिम्मेदारियां भी हैं। ऐसे में घंटों बाते करना संभव नहीं हैं लेकिन दो घड़ी एक दूसरे के साथ फुर्सत से तो बैठा जा सकता है। दिन का कोई एक वक्त एक-दूसरे के लिए फिक्स कर लें।

शिकायतों को कहें बाय

अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूबसूरत बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है। आप जानती हैं कि आपकी मुस्कुराहट आज भी बहुत कुछ जीतने का माद्दा रखती है। अपनी जिंदगी में शिकायतों के गुबार को हटा दें। आप देखेंगी कि कैसी यह छोटी सी तवज्जो आपके रिश्ते को निखारेंगी। आप दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराना फिर से सीख जाएंगे।

एक दूसरे की तारीफ

तारीफ कर दीजिए जनाब, बहुत बार देखा है कि पत्नी अपने पति से बहुत उम्मीद करती हैं कि वो अच्छे से तैयार हों तो पति उनकी तारीफ करें। लेकिन मोबाइल स्क्रॉल करते पति से जब वे पूछती हैं कि मैं कैसी लग रही हूं बिना देखें वो कह देते हैं अच्छी। और यह इस तरह का यह ठंडा सा जवाब सुनकर अक्सर महिलाओं का मूड खराब हो जाता है। लेकिन एक बार आप बताएं कि आपने उनके लुक्स की आखरी बार तारीफ कब की थी। आपने उनसे कब कहा था कि आप तो आज भी किसी हीरो से कम नहीं लगते। सॉल्ट एंड पैपर लुक आप पर बहुत जंचता है।

इसी तरह एक दूसरे की तारीफ करना, शिकायत करना भी तो शरारती अंदाज में करना शादीशुदा जिंदगी में कुछ न कुछ नयापन लाता रहेगा।

चार लोग और उनकी चार बातें
चार लोग और उनकी चार बातें

वो बहुत पुरानी बात हो गई जब हमारे घर में हमारी मासूम सी मां अक्सर उन चार लोगों से डरी रहती थी और हमारे कुछ भी लीक से हटकर करने से पहले यह बताती थी कि...

भाईसाहब मैं अभिभावक हूं।
भाईसाहब मैं अभिभावक हूं।

भाईसाहब मैं अभिभावक हूं। मुझे मेरा हाल पर छोड़ दें ल यह दुनिया बड़ी ज़ालिम है जनाब मुझसे कहती है अपने बच्चे पर प्रेशर मत बनाओ, वो एक फ्री बर्ड है उसे...