60 परसेंटाइल वालों तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ नहीं पाने के लिए पूरा जहां है

60 परसेंटाइल वालों तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ नहीं पाने के लिए पूरा जहां है

यह वक्त एग्जाम और रिजल्ट का है। वे कैंडीडेट्स जो 90 परसेंटाइल लेकर आते हैं वो और उनका फ्यचूर तो सैट है ही। इस परसेंटाइल को बनाना और इस पर बने रहना आसान काम नहीं होता है। घर, स्कूल, ट्यूशन हर जगह वो एक प्रेशर में रहते हैं। मानों या ना मानों लेकिन घरवालों को भी उनसे बहुत उम्मीद होती है। लेकिन 60 से 70 परसेंटाइल लाने वालों से तो बहुत ज्यादा उम्मीद पेरेंट्स भी नहीं रखते। बस वो चाहते हैं कि हमारा बच्चा कुछ ना कुछ कर ले। कहने का मतलब है कि आप टेंशन फ्री जोन में हैं। हां लेकिन इसका मतलब कतई यह नहीं कि आप हाथ पर हाथ धर कर बैठे रहें। अगर आप के मन में भी कुछ बनने की कुछ करने की तमन्ना है तो आप बहुत लकी हैं क्योंकि उम्मीदों का बोझ आपके कंधे पर नहीं है। आपके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है और पाने के लिए पूरा जहां है। तो बस उठ जाइए और अपने सपनों की पगडंडी पर चलना शुरु कर दीजिए। हम बता रहे हैं आपको आपके पास क्या हैं ऑप्शंस:

सरकारी नौकरी और बैंक की जॉब

अगर आप अपनी लाइफ में सुकून की नौकरी करना चाहते हैं तो सरकारी नौकरी भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। बहुत सारी सरकारी पोस्टों में सिर्फ ग्रेजूएशन की दरकार होती है। इसके लिए आप बैंक के एग्जाम भी दे सकते हैं। अक्सर इस तरह की जॉब में आपको नॉर्मल 50 से लेकर 55 प्रतिशत तक का परसेंट चाहिए होता है। हां लेकिन अगर आप सरकारी नौकरी करने का मन बना रहे हैं तो इस बात को भी बहुत अच्छे से समझ लें कि यह नौकरी हासिल करना आसान नहीं है। सिर्फ प्रशासनिक सेवाएं ही नहीं इस तरह की किसी भी जॉब को क्रेक करने के लिए आपको बहुत करनी होगी।

बिजनेस भी है ऑप्शन

हम लोग बचपन से सुनते आए हैं कोई भी काम करने में शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए। लेकिन आज हम इस बात को अपनी आंखों के सामने होते हुए भी देख रहे हैं। बहुत से युवा आजकल बड़े आराम से अपनी फूड कार्ट भी लगा रहे हैं। कोई बीटेक पानी पूरी वाली वाली गोलगप्पे बेच रही हैं तो कोई कड़क चाय। हम यह नहीं कह रहे कि आप भी इन लोगों के देखा देखी ऐसा ही करें। आप अपनी शौक को देखते हुए अपना रोड मैप खुद चुनें। आप अपना कोई स्टार्टअप भी शुरु कर सकते हैं। बस जो भी शुरु करें। इसमें पूरी रिसर्च करें। आप भी इस बात को अच्छे से समझ लें कि कितना भी आप रिसर्च क्यों ना करें इसके बावजूद भी आपका प्लान फेल हो सकता है। कई बार ग्राउंड रियालिटीज़ बहुत अलग होती हैं। लेकिन अपनी असफलताओं से घबराएं नहीं। यह आपके लिए एक लर्निंग प्रोसेस रहेगा। बस काम करने की हिम्म्त मत हारिए हौसला रखिए।

सो कॉल्ड जॉब्स के अलावा और भी हैं ऑप्शन

यह इंटरनेट की दुनिया है। आपको बस अपनी अंगुलियों को कीबोर्ड पर चलाना है। गूगल करिए जो भी आपके दिमाग में है। जानिए आप जो करना चाहते हैं क्या उसमें जॉब की संभावना है। जैसे कि आजकल केयरगिवर का भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन सामने आ रहा है। यह वो लोग होते हैं जो सीनियर सिटीजंस की घर में देख रेख के लिए रखे जाते हैं। इनका काम मरीज के साथ रहना और उसे पॉजिटिव रखना होता है। वहीं आजकल घर में पेट रखने का भी बहुत चलन है। ऐसे में आप पेट ग्रुमिंग एक्सपर्ट या ट्रेनर भी बन सकते हैं। अगर आपको ट्रेवल करने का शौक है और आप बहुत वोकल हैं तो आप हैरिटेज वॉक ऑर्गेनाइज कर सकते हैं। इस तरह की लिस्ट में बहुत से प्रोफेशन और भी जुड़ सकते हैं। अगर आप को किसी भी किस्म का कोई कंफ्यूजन है तो आप अपने शहर के किसी के करिअर काउंसर से भी मिल सकते हैं।

कहने का मतलब बस यह है कि हर फील्ड में कहीं ना कहीं बहुत स्कोप है। आप यह मत सोचिए कि सिर्फ 90 परसेंटाइल वालो का ही फ्यूचर सिक्योर है। हां आप और मैं इस सच से इंकार नहीं कर सकते कि क्रीम जॉब्स पर उनका दबदबा रहेगा। लेकिन बहुत सारी जॉब्स और रास्ते आपके लिए भी हैं। बस एक गोल्डन रुल लाइफ का बना लीजिए कि आपको रुकना नहीं है, आपको थकना नहीं है। सपने देखिए और उन सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करिए।

इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए हमारी केटेगरी "करियर" पर क्लिक करें।

इन तोहफों के साथ त्योहारों पर दें अपनों को खुशियों से भरी सौगात
इन तोहफों के साथ त्योहारों पर दें अपनों को खुशियों से भरी सौगात

दीवाली के महीनों पहले ही घरों में त्योहारों की तैयारी शुरू हो जाती है। क्योंकि ये कुछ महीने त्योहारों से भरे होते हैं। लगभग हर महीने कोई न कोई...

पेरेंटिंग: सुधा मूर्ति की ये पेरेंटिंग टिप्स आपके बच्चों को जीवन के लिए तैयार करेंगी
पेरेंटिंग: सुधा मूर्ति की ये पेरेंटिंग टिप्स आपके बच्चों को जीवन के लिए तैयार करेंगी

दोनों पेरेंट वर्किंग हों या एक घर पर रहकर जिम्मेदारी निभाता हो, मगर बच्चों को जीवन में अच्छी सीख देने की जिम्मेदारी दोनों की होती है। आज के भागदौड़...