अगर आप लेक्चररशिप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट के एग्जाम की तिथि घोषित कर दी है। इस बार यह एग्जाम 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 के बीच होगा। कंप्यूटर बेस्ड इस एग्जाम में 85 विषय रहेंगे। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 है।
वे कैंडीडेट जो अपने फॉर्म में कुछ सुधार करना चाहते हैं, वे 12 और 13 दिसंबर 2024 तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। यहां ले सकते हैं पूरी जानकारी:
अगर आप को इस एग्जाम के रिलेटेड डिटेल में जानकारी लेनी है, तो यूजीसी की वेबसाइट (ugcnet.nta.ac.in) या (https://ugcnet.nta.ac.in) पर क्लिक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू हो चुकी है। एनटीए की ओर से हर साल नेट का एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाता है।
अगर आपको नेट के एग्जाम के बारे में किसी भी तरह का कंफ्यूजन है या यूजीसी नेट दिसंबर 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरने में किसी किस्म की परेशानी हो रही है, तो फोन नंबर - 011-40759000/011-69227700 पर या [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं।
2018 से एनटीए इस एग्जाम को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के तौर पर आयोजित कर रहा है। यह एग्जाम असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए लिया जाता है। नेट को क्लीयर करने के बाद कैंडीडेट यूजीसी के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर सेवा देने के पात्र हो जाते हैं। कैंडीडेट का यह स्कोर लाइफ टाइम के लिए वैलिड होता है।
इस एग्जाम में क्वालिफाई करने के लिए जहां जनरल कैटेगरी के कैंडीडेट को दोनों पेपर्स में 40 परसेंट मार्क्स लाने होते हैं, वहीं आरक्षित कैटेगरी में 35 परसेंट की दरकार रहती है।