कार्तिक आर्यन अब बडे पर्दे पर एक नए अवतार को निभाने के लिए तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘नागजिला’ में वे इच्छाधारी नाग या सर्पमानव के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं। उनकी इस नागलोक की कहानी का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा करने वाले हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ इसकी रिलीज डेट भी साझा की गई है।
नागलोक का पहला कांड, नागजिला
फिल्म का नाम सुनकर बचपन में पढी कॉमिक बुक की याद आ गई। जी हां शायद हमारे दौर के बहुत से लोग इसके बारे में जानते हों, नागराज। नागराज और उसके कारनामे ऐसा ही कुछ लगा फिल्म के टाइटल को पढकर। खैर वो तो कॉमिक की दुनिया थी और सुपरहिट भी थी। लेकिन कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म नागजिला फैंटेसी की दुनिया में क्या नया क्रिएट करने वाली है इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। हालांकि फिल्म के पोस्टर में कार्तिक आर्यन नागों से घिरे नजर आ रहे हैं। मोशन पोस्टर में उनकी पीठ धीरे धीरे सांप की स्किन जैसी होती नजर आ रही है। जिससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे सर्पमानव या इच्छाधारी नाग का किरदार निभाने वाले हैं। कहानी जो भी हो फैंटेसी की दुनिया में एक नए यूनिवर्स को बनाने की कोशिश जरूर हो सकती है।
अब तक नागिन की कहानी देखने को मिली
इच्छाधारी नाग और नागिन की कहानियां कभी बचपन में सुनी तो कभी फिल्मों के जरिए देखीं। ये कहानियां ऐसी रही हैं जो ध्यान आकर्षक कर ही लेती थीं। जैसे नागिन अपनी आखों में उसका बुरा करने वाली की तस्वीर बना लेती है और बदला लेती है। सौ साल की आयु होने पर सांप इच्छाधारी बन जाते हैं और उन्हें मणि मिल जाती है। ऐसी न जाने कितनी ही बातें कभी न कभी सुनी होंगी। फिल्मों में भी इनसे जुडी कई कहानियां देखने को मिली हैं। यही नहीं इच्छाधारी नागिन पर फिल्मों के साथ सुपरहिट शो सालों से दर्शकों को पसंद आ रहा है। हालांकि नागों की कहानी में ज्यादातर फीमेल लीड के इर्द गिर्द कहानियां देखने और सुनने को मिली हैं। रेखा से लेकर श्रीदेवी तक कई एक्ट्रेस फिल्मों में नागिन के किरदार में अपनी पहचान बना चुकी हैं। श्रीदेवी को नगीना और निगाहें के लिए दर्शकों ने इस किरदार में खूब सराहा भी था। लेकिन ऐसा शायद पहली बार होगा की मेल लीड के साथ नागों की कहानी बडे पर्दे पर आने वाली है। अब ये नागमानव नागजिला में क्या कांड करने वाला है, ये तो फिल्म के आने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म की रिलीज डेट पोस्टर के साथ साझा की गई है। फिल्म नागों से जुडे एक त्यौहार के मौके पर रिलीज की जाने वाली है। साल 2026 में 14 अगस्त को ‘नागजिला’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बात करें कार्तिंक की आने वाली फिल्मों की तो फिलहाल वे अनुराग बसु की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ साउथ की एक्ट्रेस श्रीलीला लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में कार्तिक एक गायक की भूमिका में हैं। ये फिल्म एक रोमांटिक म्यूजिकल बताई जा रही है। इसके अलावा कार्तिक धर्मा प्रोडक्शन की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरी तू मेरा’, पति पत्नी और वो-2 फिल्मों में भी नजर आएंगे।