जयपुर में 8 और 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड का होगा आयोजन, सेलिब्रिटीज से गुलज़ार होगा जयपुर

जयपुर में 8 और 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड का होगा आयोजन, सेलिब्रिटीज से गुलज़ार होगा जयपुर

बीते कुछ सालों में राजस्थान ने ग्लोबल लेवल पर अपनी एक पहचान बनाई है। अब राजस्थान वो प्रदेश नहीं है जहां पर स्थानीय मेले जैसे कि पुष्कर मेला, तीज महोत्सव होते हैं। यहां अब जेएलएफ जैसे साहित्य महोत्सव भी सफलतापूर्वक हो रहे हैं। इसी कड़ी में यह पहला मौका है जब यहां आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन किया जा रहा है। आईफा अवॉर्ड की बात करें तो यह 8 और 9 मार्च को जयपुर स्थित जेईसीसी सेंटर में होंगे। इसमें शाहरुख़ खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, नोरा फ़तेही, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, श्रेया घोषाल, सलीम-सुलेमान, कृति सेनन, रेखा और रणबीर कपूर परफॉर्म करेंगे।

वीआईपी पास की क़ीमत 8 लाख

वैसे तो अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो इसके टिकट की शुरुआती क़ीमत 4000 रुपये है। हां, लेकिन अगर आपको अपने चहेते सेलिब्रिटी को पास से देखना है तो यह मौका आपको मिल सकता है। इसके वीआईपी पास 8 लाख रुपये में उपलब्ध हैं। इसके अलावा डेढ़ लाख रुपये तक के पास भी आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। लेकिन फिलहाल की स्थिति की बात करें तो अधिकतर टिकट सोल्ड आउट हैं। राजस्थान टूरिज्म विभाग इस इवेंट को सफल बनाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। इन दो दिनों में सेलिब्रिटीज ना सिर्फ इवेंट एरिया में रहेंगे बल्कि वो पूरे जयपुर का भी भ्रमण करेंगे। आपको बता दें कि राजस्थान टूरिज्म विभाग ने फ़िल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई नीति बनाई है। इसके तहत जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर जैसे शहरों को फ़िल्म निर्माताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। इस नीति के तहत 3000 करोड़ रुपये का निवेश करने की बात भी सामने आ रही है। अब ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि राजस्थान में फ़िल्मी परिप्रेक्ष्य में बहुत कुछ सामने आना बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि इससे राजस्थान में फ़िल्म टूरिज्म में कुछ नई उम्मीदें और मौके देखने को मिलेंगे।

करीना की परफॉर्मेंस होगी ख़ास

इस पूरे इवेंट में करीना कपूर की परफॉर्मेंस ख़ास रहने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल राज कपूर की 100वीं जयंती है। इसी के तहत इसका एक ख़ास सेगमेंट राज कपूर को समर्पित होगा। इस इवेंट को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि लगभग सौ से ज़्यादा बॉलीवुड के सितारे इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे। इस शो की थीम है "सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड"। आपको बता दें कि यह आईफा का 25वां शो रहने वाला है। इवेंट एरिया के अलावा जयपुर के प्रमुख मॉन्यूमेंट्स भी सज चुके हैं। इसमें आमेर महल, जलमहल और सिटी पैलेस मुख्य रूप से शामिल हैं।

हमारी गुलाबो भी

आईफा बेशक बॉलीवुड हस्तियों से गुलज़ार होगा। लेकिन इस इवेंट में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां भी ख़ास रहने वाली हैं। इसमें गुलाबो और उनकी टीम का परफॉर्मेंस भी महत्वपूर्ण होगा। हम सब जानते हैं कि गुलाबो एक इंटरनेशनल कलाकार हैं। लेकिन इस बार जयपुर वालों के साथ-साथ बाहर वालों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि गुलाबो जब अपनी ज़मीं पर अपना टैलेंट दिखाती हैं तो क्या तिलिस्म पैदा कर देती हैं। वहीं इस बार आईफा में दर्शकों का अभिवादन कार्तिक आर्यन "खंभा खणी जयपुर" कहकर करने वाले हैं। यह अंदाज़ उन्हें शाहरुख़ खान ने सिखाया है। उन्होंने इस इवेंट में कार्तिक को कहा था कि "आईफा जयपुर में होने जा रहा है। ऐसे में आपको स्वागत का अंदाज़ भी राजस्थानी ही रखना होगा।" शाहरुख़ ने कहा कि "आप कहिए पधारो म्हारे आईफा," बस अब देखना यह है कि कार्तिक किस तरह जयपुर में ऑडियंस को मुखातिब कर पाते हैं।

डाॅक्टर की डगर
डाॅक्टर की डगर

सुनो मैं एक डाॅक्टर हूँ, हाँ वही जो इस समाज की नज़र में सबसे प्रतिष्ठित जॉब है, कुछ लोगों की नज़र में कभी-कभी भगवान भी बन जाते हैं और कुछ की नज़रों में...

चलो बचपन वाली दोस्ती फिर से कर लेते हैं
चलो बचपन वाली दोस्ती फिर से कर लेते हैं

हर साल अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। फ्रेंड्स की हमारी ज़िंदगी में क्या अहमियत है यह बात किसी से छिपी नहीं है। बनती-बिगड़ती इस...