क्या आप जानना चाहते हैं उस एक्टर को जिसने अपने पचास साल के करिअर में कभी मेकअप नहीं करवाया?

क्या आप जानना चाहते हैं उस एक्टर को जिसने अपने पचास साल के करिअर में कभी मेकअप नहीं करवाया?

पाकिस्तानी सीरियल और पाकिस्तानी फैशन इन दिनों हिंदुस्तान में बहुत पसंद किया जा रहा है। हाल ही में हानिया आमिर और फहद मुस्तफा का एक शो 'कभी मैं कभी तुम' ऑन एयर हुआ था। इस शो को काफी पसंद किया गया। इस सीरियल में हर किरदार एक से बढ़कर एक था। वहीं फहद के अब्बा का रोल निभा रहे जावेद शेख़ को भी काफी पसंद किया गया। जावेद की बात करें तो वह एक्टिंग की दुनिया का एक जाना माना नाम हैं। सिर्फ पाकिस्तानी ही नहीं उन्होंने कई हिंदुस्तानी मूवीज़ में भी काम किया है। एक्टिंग की दुनिया में वो एक सफल पारी खेल रहे हैं। उनकी एक्टिंग के अलावा आपके लिए यह जानना दिलचस्प है कि एक्टर होने के बावजूद उन्होंने आज तक अपने चेहरे पर मेकअप नहीं लगाया।

लेकिन इसके लिए करने होते हैं एफर्ट

अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अगर आप यह चाहते हैं कि आपके चेहरे पर मेकअप नहीं लगाया जाए तो इसके लिए आपको बहुत एफर्ट करने होते हैं। आपको अपनी स्किन को बहुत अच्छा रखना होता है। अपनी फिटनेस के लिए और अपनी स्किन के लिए मैं एक रूटीन को फॉलो करता हूं। स्किन खराब ना हो इसके लिए ऑयली खाने से दूर रहता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं पार्टीज़ में नहीं जाता लेकिन मैं अपना खाना खाकर जाता हूं। वो खाना खाता हूं जिससे पेट ठीक रहता है और मेरी स्किन ग्लो करती है। ग्रिल्ड फिश खाता हूं, खूब सलाद खाता हूं और मेरा खाना अक्सर बॉयल्ड या स्टीम्ड होता है।

भारत में मेरा अनुभव

जावेद की बात करें तो बिना मेकअप करवाए उन्होंने इंडस्ट्री में सर्वाइव किया है। वे कहते हैं जिस इंडस्ट्री से मैं जुड़ा हूं वहां मेकअप करवाना एक आम बात है। मैं शाहिद कपूर के साथ फिल्म कर रहा था जिसका नाम था शिखर। जिस दिन फिल्म की शूटिंग होनी थी मुझे कहा गया कि सर आप एक घंटे पहले आ जाइएगा, आपका मेकअप भी होगा। मैंने कहा लेकिन मैं तो मेकअप नहीं करवाता। उन्होंने कहा लेकिन यह तो ज़रूरी है। मैंने उनको जवाब दिया कि किसी रूल बुक में तो नहीं लिखा हुआ। खैर वो लोग मान गए। हालांकि वो लोग मुझे कन्वेंस कर रहे थे कि आप सिर्फ टचअप करवा लीजिए, इससे शाइन आती है। मैंने उन्हें कह दिया मुझे चमक के लिए टचअप की ज़रूरत नहीं है।

सिर्फ खान-पीन का नहीं हर चीज़ का ख्याल

जावेद की बात करें तो वह एक हैप्पी-गो-लकी पर्सन हैं। सिर्फ अपने खान-पान का ही ध्यान नहीं रखते बल्कि वे अपने रिश्तों को भी बखूबी जीते हैं। वो हुकूकुल इबाद में यक़ीन रखते हैं और उस पर अमल करते हैं। इसके अलावा एक्टर होने के बाद भी पांचों वक़्त पाबंदी से नमाज़ पढ़ते हैं। वे कहते हैं जब आप अपनी हर ड्यूटी को फुलफिल करते हो तो आपके अंदर एक इत्तमेनान आता है। मैं शूटिंग में जब जाता हूं तो अपने को-स्टार्स से अलग बैठता हूं। ऐसा मैं इसलिए नहीं करता कि मैं खुद को कोई स्टार समझता हूं। बस मैं फिज़ूल गॉसिप और नेगेटिविटी से दूर रहता हूं।

कश्मीर से है जुड़ाव

रावलपिंडी के रहने वाले जावेद की बात करें तो उनके पिता पाकिस्तानी हैं लेकिन मां का ताल्लुक़ कश्मीर से है। ऐसे में कह सकते हैं कि बिना मेकअप और टचअप के भी उनका चमकीला रंग उनके डीएनए की वजह से है। इसके अलावा उनका हिंदुस्तान से एक और संबंध हैं। उनकी दूसरी पत्नी सलमा आगा एक अभिनेत्री थीं और हिंदुस्तान से ताल्लुक़ रखती थीं। सलमा आगा की बात करें तो वह अपनी फिल्म निकाह के लिए जानी जाती हैं। यह फिल्म 80 के दशक में आई थी और उस ज़माने में सुपरहिट रही थी।

क्या हम दुआ नहीं मांग सकते ?
क्या हम दुआ नहीं मांग सकते ?

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन नहीं रहे। सिर्फ तबले को पसंद करने वाले नहीं, वो लोग भी उनके फैन थे जो भले ही तबले की बारहखड़ी नहीं जानते थे, लेकिन उन्हें...

कभी सोचा है आपने कि राजस्थान में ही क्यों होती हैं रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग?
कभी सोचा है आपने कि राजस्थान में ही क्यों होती हैं रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग?

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में 22 दिसंबर को होगी। राजस्थान में होने वाली सिग्नेचर वेडिंग में एक और सुनहरा नाम जुड़ने वाला है।...