एक्टर अजीत ने रेसिंग में भी लहराया परचम, दुबई कार रेसिंग में सेकंड रनरअप का जीता खिताब

एक्टर अजीत ने रेसिंग में भी लहराया परचम, दुबई कार रेसिंग में सेकंड रनरअप का जीता खिताब

हाल ही में एक्‍टर अजीत के एक्‍सीडेंट की खबर आई। दुबई कार रेसिंग में हिस्‍सा लेने गए अजीत का प्रैक्टिस के दौरान एक्‍सीडेंट हुआ। जिसके बाद उनके फैंस काफी निराश थे। अब अजीत के फैंस के लिए एक बडी खबर आई है। साउथ एक्टर अजित कुमार ने एक्सिडेंट के बाद कार रेसिंग में फिर से वापसी की। यही नहीं, वापसी के बाद उन्‍होंने जीत भी दर्ज की है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर स्‍टार्स और उनके फैंस उन्‍हें बधाई दे रहे हैं।

तीसरी पोजिशन पर आए अजीत

पिछले लेख में अजीत के एक्‍सीडेंट की खबर दी थी। आज हम अजीत की जीत की खबर आपके साथ शेअर कर रहे हैं। एक्‍शन हीरो अजित कुमार दुबई कार रेसिंग से वापस लौटे हैं। उन्‍होंने 24H दुबई 2025 एंड्योरेंस रेस में भाग लिया। एक्टिंग के महारथी अजीत खेल की दुनिया में भी महारथी ही हैं। शूटिंग और रेसिंग में भाग लेने वाले अजीत ने इस बार रेसिंग में नाम कमाया है। दुबई कार रेसिंग प्रतियोगिता में अजित कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। किसी भी खिलाडी की तरह ही जीत के बाद गर्व के इस पल को देश के नाम किया। अजित की उनके नाम की रेसिंग टीम के मालिक भी हैं।

अजीत के नाम दो खिताब आए हैं। उनकी टीम ने एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'अजित कुमार के लिए दोहरी जीत, 991 श्रेणी में तीसरा स्थान और जीटी4 श्रेणी में स्पिरिट ऑफ द रेस। ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना के बाद क्या शानदार वापसी हुई।'

अजित कुमार ने लहराया तिरंगा

अजीत ने कार रेसिंग के लिए काफी प्रैक्टिस की। जीत के बाद उन्‍होंने देश के सम्‍मान में तिरंगा लहराया। सोशल मीडिया पर वह भारतीय ध्वज को हाथ में लेकर पवेलियन से बाहर भागते और उसे लहराते हुए दिख रहे हैं। उन्हें हाथ में झंडा लेकर घूमते हुए देखा जा सकता है।

स्‍टार्स दे रहे हैं बधाई

एक्‍टर की इस बडी जीत के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुडे लोग उन्‍हें बधाई दे रहे हैं। थलाइवा रजनीकांत ने अजित को बधाई दी और सोशल मीडिया पर लिखा, 'तुमने ये कर दिखाया, गॉड ब्लेस यू।'

अजीत की आने वाली फिल्म 'गुड बैड अग्ली' के निर्देशक रविचंद्रन ने अजित का भारतीय ध्वज लहराते और अपने बेटे के साथ ट्रॉफी उठाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्‍होंने लिखा, 'आपने भारत को गौरवान्वित किया। हम आपसे प्यार करते हैं सर। प्रिय महोदय, हम सभी को आप पर गर्व है।'

रेस के दौरान दुबई में जाने माने एक्‍टर आर माधवन मौजूद थे। उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया पर अजित के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। उन्हें जीत की बधाई दी और लिखा, 'बहुत गर्व है.. क्या आदमी है। वन एण्ड ओनली अजित कुमार।'

इस सीजन बिग बॉस में दोस्त बनकर दगा देने का चल रहा है खेल
इस सीजन बिग बॉस में दोस्त बनकर दगा देने का चल रहा है खेल

टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का ये सीजन अब काफी रोचक होता जा रहा है। इस सीजन दर्शकों को ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है जिसकी उम्मीद भी...

विधवा और रंग: परंपरा बनाम आधुनिक सोच
विधवा और रंग: परंपरा बनाम आधुनिक सोच

हम जब किसी टॉपिक पर बात करते हैं तो खुद को इंटेलेक्चुअल समझते हैं। हमें लगता है कि हम सो-कॉल्ड प्रोग्रेसिव समाज में शामिल हैं। हम सभी की तरह नहीं...