इस सीजन बिग बॉस में दोस्त बनकर दगा देने का चल रहा है खेल

इस सीजन बिग बॉस में दोस्त बनकर दगा देने का चल रहा है खेल

टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का ये सीजन अब काफी रोचक होता जा रहा है। इस सीजन दर्शकों को ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है जिसकी उम्मीद भी नहीं होती। शो में कंटेस्टेंट गेम और रिश्तों के बीच इतने कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं कि न तो उनका गेम स्ट्रॉन्ग नजर आता है और रिश्तों को तो वो खुद ही ताक पर रखते नजर आ रहे हैं। हाल ही में नॉमिनेशन टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा ने विवियन डिसेना को नॉमिनेट कर उनकी दोस्ती को दांव पर लगा दिया। इस सीजन दोस्ती कर दोस्त की पीठ में छुरा घोंपना कोई नई बात नहीं रह गई।

अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट कर दोस्त को घोंपा छुरा

बिग बॉस के इस सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग रिश्ता देखने को विवियन और उनके दोस्तों का मिला। विवियन शो में अब तक अपने दोस्तों के सपोर्ट में हमेशा खड़े नजर आए हैं। उन्होंने नॉमिनेशन से बचाने से लेकर टाइम गॉड बनाने के टास्क में पूरा जोर लगा दिया है।

लेकिन इस बार के नॉमिनेशन टास्क में विवियन को दोस्ती में धोखा मिला, जिसके बारे में दर्शक भी कभी सोच नहीं सकते थे। अविनाश मिश्रा ने अपने ही दोस्त विवियन को नॉमिनेट किया। उन्होंने नॉमिनेशन का रीजन दिया विवियन, करण और शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते की क्लैरिटी। हालांकि दोस्त के नॉमिनेट करने के बाद भी मुस्कुराकर उसके साथ खड़े हुए नजर आ रहे थे।

इसके बाद अविनाश बाहर काफी ट्रोल भी हो रहे हैं। दोस्तों के साथ आगे बढ़ने वाले कंटेस्टेंट तो बिग बॉस में बहुत देखे गए हैं। यहां तक की दोस्तों को दुश्मन बनते भी कई सीजन में देखा गया है। लेकिन दोस्तों को धोखा देकर गेम खेलने वाले कंटेस्टेंट शायद पहली बार इस सीजन में आए हैं।

पहले शिल्पा ने करण के साथ दोस्ती के बावजूद छोड़ा उनका साथ

बिग बॉस 18 में शुरू से ही दोस्त ही दोस्त को दगा देते नजर आए हैं। शो में पहले टाइम गॉड बनने की जब बात आई तो शिल्पा ने करण की जगह विवियन का सपोर्ट किया। इसके बाद शिल्पा को काफी ट्रोल किया गया।

जब भी शिल्पा से करण और विवियन की बात हुई, वो दोनों को एक बराबर मानने की बात करती रही हैं। लेकिन एक बार नहीं, कई बार उन्होंने करण को धोखा दिया। इनकी दोस्ती को कनविनियंस की दोस्ती का भी नाम दिया गया। यहां तक बिग बॉस में बाहर से आए कई सेलिब्रिटीज ने उनकी दोस्ती पर सवाल उठाए।

हिना खान ने एक एपिसोड के दौरान करणवीर को कहा कि दोस्त है या नहीं है। दोस्त ऐसा नहीं होता कि दोस्त को ही धोखा दें। दोस्त गलत कर रहा है तो उसके खिलाफ बोलो। अब हाल ही में शिल्पा ने एक टास्क के दौरान विवियन का टास्क बिगाड़कर उसके साथ भी रिश्ते को दांव पर लगा दिया।

सर्दियों में इन स्टाइल टिप्स का रखने से फैशनसेंस की होगी तारीफ
सर्दियों में इन स्टाइल टिप्स का रखने से फैशनसेंस की होगी तारीफ

सर्दियों में स्टाइलिंग को लेकर कई बार लोग असमंजस में रहते हैं। किस ड्रेस के साथ किस तरह का वुलेन आउटफिट लें। कैसे अपनी ड्रेस की खूबसूरती को मेंटेन...

विक्रांत मैसी क्यों छोड़ रहे एक्टिंग, पोस्ट में साझा की दिल की बात
विक्रांत मैसी क्यों छोड़ रहे एक्टिंग, पोस्ट में साझा की दिल की बात

बॉलीवुड में बहुत कम कलाकार ऐसे हैं जो स्टार नहीं, एक अदाकार के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हुए हैं। ऐसे ही कलाकार हैं विक्रांत मैसी। उनकी पिछली...