अक्षय कुमार: 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार के किरदार की बनेगी अलग फिल्म

अक्षय कुमार: 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार के किरदार की बनेगी अलग फिल्म

अक्षय कुमार: 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार के किरदार की बनेगी अलग फिल्म

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। अब तक इस फिल्म ने लगभग 400 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों की जमकर तारीफ हो रही है। खासकर अक्षय कुमार के कैमियो रोल को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है, जिसके बाद उनके इस किरदार के स्पिन ऑफ की मांग हो रही है। फिल्म के राइटर ने इस बारे में बताया कि अक्षय कुमार की इस यूनिवर्स में अलग मूवी बनाने की योजना है। मेकर्स ने इस पर काम शुरू कर दिया है। जल्द ही इस फिल्म की घोषणा की जा सकती है।

अक्षय कुमार के साथ फिल्म बनाने को तैयार हैं मेकर्स

हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने इस जॉनर को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है। इस फिल्म के सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया। अब फैंस 'स्त्री 3' की डिमांड कर रहे हैं, जबकि अक्षय कुमार के किरदार पर स्टैंडअलोन फिल्म की भी चर्चा हो रही है।

फिल्म के राइटर निरेन ने एक साक्षात्कार में बताया कि मेकर्स इस फिल्म के सभी किरदारों के लिए कुछ न कुछ प्लान कर रहे हैं। इस यूनिवर्स से जुड़े किरदारों पर कई फिल्में बनाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा, "भला, अक्षय कुमार के साथ सोलो फिल्म कौन नहीं बनाना चाहेगा? हम सभी संभावित एंगल्स पर काम कर रहे हैं।"

इस साक्षात्कार से यही लगता है कि आगे आने वाले समय में अक्षय कुमार के साथ कोई सोलो मूवी बनाई जा सकती है।

अक्षय कुमार कैसे बने इस फिल्म का हिस्सा?

फिल्म 'स्त्री 2' में मुख्य कलाकारों के अलावा अक्षय कुमार के किरदार को इतनी सराहना मिली, इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। अक्षय कुमार के इस फिल्म से जुड़ने की कहानी भी काफी रोचक है।

अक्षय कुमार लंदन में अपनी फिल्म स्काईफोर्स की शूटिंग कर रहे थे, तभी स्त्री के निर्देशक अमर कौशिक ने उन्हें अप्रोच किया। अमर ने अक्षय को सड़क पर चलते हुए ही रोल सुनाया और अक्षय ने तुरंत हामी भर दी। अक्षय ने कहा, "जरूर करूंगा बेटा।"

इसके अलावा, अक्षय ने फिल्म के सीन में कई बदलाव भी किए, जिसका नतीजा यह हुआ कि उनका सीन दर्शकों को खूब पसंद आया। अब अगर अक्षय की पूरी फिल्म बनेगी, तो दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या होगी, यह सोचकर ही उत्साह बढ़ जाता है।

क्या आप जानना चाहते हैं ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट इंडियन फिल्म अनुजा की कहानी को
क्या आप जानना चाहते हैं ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट इंडियन फिल्म अनुजा की कहानी को

अगर हम बात करें ऑस्कर अवॉर्ड की तो इसकी ग्लोबल लेवल पर अपनी एक फैन फॉलोइंग और चार्म है। इस साल का यह अवॉर्ड भी हाल ही में अमेरिका के डॉल्बी थिएटर में...

ओटीटी पर एक्ट्रेसेज़ को मिल रहे ज़्यादा बेहतरीन ऑप्शंस, डब्बा कार्टेल से पहले देखें ये सीरीज़
ओटीटी पर एक्ट्रेसेज़ को मिल रहे ज़्यादा बेहतरीन ऑप्शंस, डब्बा कार्टेल से पहले देखें ये सीरीज़

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फीमेल कलाकारों को अपने हुनर को दिखाने के लिए फिल्मों की अपेक्षा में ज़्यादा मौके मिल रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो फीमेल...