जिंदगी एक बार मौका देती है

जिंदगी एक बार मौका देती है

कांस फिल्म फेस्टिवल पिछले कुछ सालों से हम भारतीय लोगों की जिंदगी में चर्चा का विषय बना हुआ है। भला हो बॉलीवुड एक्टर एश्वर्या राय का जो हर साल कांस में जाती हैं और हम सभी लोगों को पता चलता है कि इस बार कांस में उन्होंने क्या पहना, कैसा पहना। वो अपने लुक की वजह से कभी ट्रोल होती हैं तो कभी अपने फैशन की वजह से छा जाती हैं।

लेकिन इस बार एश्वर्या का फैशन और उनके जलवों की जगह यूपी के एक छोटे से गांव से आने वाली लड़की नैनसी त्यागी चर्चा का विषय बनी हुई है। 23 साल की यह छोटी सी लड़की एक फैशन इंफ्ल्यूएंसर है। वो अपने बहुत से छोटे से सपने और अपनी बड़ी सी पिंक ड्रेस लेकर कांस तक गई। शायद उसकी मेहनत का यह फल था वो पहली बार विदेश जा रही थी, हवाई जहाज के बिजनेस क्लास में बैठ रही थी।

ओवर एक्साइटेड होकर उसने प्लेन में ही इतने विडियो बना लिए कि आई फोन की मेमोरी ही फुल हो गई। हम सभी लोग जो रात को रील्स देखते-देखते पूरी रात आंखों में काट लेते हैं, न जाने कितनी फोन को स्क्रॉल करते हुए न जाने कितनी रील्स में जान चुके हैं नैन्सी और उसके संघर्ष की कहानी को।

हम भी यहां आपके साथ कोई रिपीट टेलीकास्ट नहीं कर रहे। बस जब कहानी आप नैनसी की कहानी को स्क्रॉल करते हुए रील्स को देखें तो जानें कि जिंदगी एक बार मौका देती है। बस नैनसी की तरह उस मौके पर चौका मारना आना चाहिए। आपने जानना चाहते हैं कैसे? तो चलिए हम बताते हैं ऐसे...

फैमिली का साथ देखें आप नैनसी के किसी भी इंटरव्यू को देख लें। वो अकेली कोई भी क्रेडिट लेने को तैयार नहीं है। हर इंटरव्यू में वो अपने भाई का नाम ले रही है। वो कह रही है उसने मुझे हमेशा मोटिवेट किया, वो हमेशा मेरे साथ है। आप सोचकर देखें जिस लड़की का फैशन सेंस दुनिया भर में चर्चा का विषय बन चुका है, सेलिब्रेटीज उसके डिजाइंस को एप्रिशिएट कर रहे हैं, वो लड़की हवा में होती। लेकिन नहीं, वो आज भी अपने भाई का हाथ थामकर ही इंटरव्यूज देने जा रही है। वो इस छोटी उम्र में ही इस बात को समझ चुकी है कि परिवार गर साथ होता है तो भाईसाहब सितारों को छूने से आपको कोई नहीं रोक सकता

बहुत छोटे से टारगेट

नैनसी के इंटरव्यूज में एक बात नोट करने वाली है कि वो अपनी जिंदगी में पैसे को लेकर बहुत लालची नहीं है। वो साफ कहती है कि विडियो बनाने का मकसद फेमस होना था, पैसा केवल इसलिए कमाना था कि अपनी मां की नौकरी छुड़वा पाए। वो कहती है मेरी मां को वो जोखिम भरी नौकरी नहीं करनी पड़ रही। बस यही काफी है। बाकी सब चीजें तो हो ही जाएंगी।

नैनसी जीवन में बहुत प्रैक्टिकल है। वो बहुत छोटे से टारगेट को लेकर चलती है। उसे वो अचीव करती है। यही वजह है कि जब हम छोटी चीजों को लेकर चलते हैं तो वो छोटे टारगेट अचीव कर एक नया टारगेट बना सकते हैं।

अपनी ओरिजनलटी को बनाए रखना

              नैनसी अपनी गलती को स्वीकार करती है और अपने जीवन में बहुत कुछ स्वीकार कर लेती है। इंग्लिश नहीं आने को लेकर वो बहुत सहज है। वो कहती है मेरे भाई ने मुझे कहा था कि इंग्लिश ही तो नहीं आती, बाकी तो सभी कुछ आता है। नैनसी एक बहुत ही ओरिजनल लड़की मालूम होती है।

              वो यह नहीं कहती कि मैं बहुत रचनात्मक हूं, मैंने बहुत मेहनत की थी। वो कहती है कि सोनम कपूर आज मुझे अपने कपड़े डिजाइन करने के लिए कह रही है, यह बात तो मैंने अगले 7 जन्म तक के लिए नहीं सोची थी। यही वजह है कि वो खुद को बहुत लो-प्रोफाइल रख रही है।

सोशल मीडिया की मदद से सफलता

              सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है जो आपको रातों-रात स्टार बनाती है। बहुत से बड़े-बड़े यू-ट्यूबर फर्श से अर्श पर इसके जरिए ही पहुंचे हैं। नैनसी का भी कांस तक का यह सफर सोशल मीडिया की मार्फत ही रहा। लेकिन नैनसी की कामयाबी बताती है कि किस्मत होती है लेकिन उसके पीछे मेहनत भी कम नहीं।

सुनो नैनसी तुम ऐसे ही कामयाब होती रहो। बस अपनी इस मासूमियत को मत छोड़ना जो आज भी तुम्हारी आंखों में दिखाई देती है।

अब 'चेट जीपीटी' हुआ आपका व्हाट्सएप्प फ्रेंड
अब 'चेट जीपीटी' हुआ आपका व्हाट्सएप्प फ्रेंड

आजकल हम जिस डिजिटल दुनिया में जी रहे हैं, वहाँ हर चीज़ स्मार्ट होती जा रही है। स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच... और अब स्मार्ट चैटबॉट्स भी!...

व्हाट्सएप्प ने Android KitKat (4.4) वर्शन के लिए सपोर्ट बंद कर दिया: इसका आपके लिए क्या मतलब है?
व्हाट्सएप्प ने Android KitKat (4.4) वर्शन के लिए सपोर्ट बंद कर दिया: इसका आपके लिए क्या मतलब है?

व्हाट्सएप्प दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। हम सभी इसे रोज़ाना संदेश भेजने, वीडियो कॉल करने, और मीडिया...