शादी के 29 सालों बाद ए. आर. रहमान और सायरा बानो हुए अलग

शादी के 29 सालों बाद ए. आर. रहमान और सायरा बानो हुए अलग

यह इंटरनेट का दौर है। इंटरनेट के इसी दौर में सेलेब्रिटीज की खबरें हमें लुभाती हैं। हम जैसे करोड़ों फॉलोअर्स बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। हम कभी उनकी जिम की एक्सरसाइज करती हुई फोटो को देखकर खुश होते हैं तो कभी उनके फॉरेन ट्रिप्स का उनके साथ ही मजा लेते हैं। यह उनकी फैन फॉलोइंग का ही कमाल होता है कि उनकी मामूली सी पोस्ट चंद सेकंड्स में वायरल हो जाती है।

लेकिन बुधवार को बॉलीवुड की गलियारे में इंटरनेट की दुनिया में एक तहलका आया। ए.आर. रहमान और उनकी वाइफ के बीच तलाक की खबर इंटरनेट पर एक सनसनी की तरह फैल गई। इतना ही नहीं, तलाक की यह खबर लोगों के बीच बातचीत का हिस्सा बन गई। अचानक से आई इस खबर पर लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि रिएक्ट भी कैसे किया जाए। लोगों को यह बात हजम नहीं हो पा रही थी कि रहमान सर की लाइफ में भी भला ऐसी कोई समस्या हो सकती है? वो तो बड़े ही सीधे-साधे और शांत से आदमी हैं।

न बाबा न

हम और आप यहां इस बात पर डिस्कस नहीं कर सकते कि आखिर तलाक की वजह क्या है। इतने साल की शादी के बाद वो लोग क्यों अलग हो रहे हैं। बेशक हम सभी लोग ए.आर. रहमान को एक संगीतकार के तौर पर जानते हैं। एक कलाकार के तौर पर वो बेहतरीन हैं। लेकिन एक हसबैंड के तौर पर वो कैसे होंगे, यह उनकी पत्नी से बेहतर कोई नहीं जानता। उनकी पत्नी ने इस तलाक की वजह इमोशनल स्ट्रेस बताई है। तो कहीं न कहीं हम इस बात को समझ पा रहे हैं कि वो खुश नहीं थीं।

फिर आया एक सवाल

अब ऐसे में एक मिडिल क्लास महिला के तौर पर मैं यह सोचने को मजबूर हुई कि शायद पैसा खुशी नहीं दे पाया। हम अंदाजा लगा सकते हैं कि ए.आर. रहमान के घर में वो सभी सुविधाएं मौजूद होंगी, जिसका एक आम लड़की ख्वाब देखती है। एक मिडिल क्लास लड़की अपनी इन ख्वाहिशों के लिए अपने हसबैंड के साथ बहुत बार लड़ती है। वो सोचती है कि अच्छे कपड़े, बड़ा सा घर, नौकर-चाकर उसे खुशी देंगे। लेकिन नहीं, पैसा जिंदगी में बेशक बहुत कुछ होता है लेकिन खुशी का रास्ता नोटों की गली से होकर नहीं जाता।

तो फिर खुश हो लेते हैं

तो आज से हम और आप खुश होने की कोशिश कर लेते हैं। तो क्या हुआ कि हम विदेश नहीं जा सकते। घर के पास ही किसी जगह जा सकते हैं और अगर वहां भी नहीं जा सकते तो घर पर ही अदरक वाली चाय बनाकर एक दूसरे के साथ पी सकते हैं। सोचकर देखिए कि अगर फॉरेन ट्रिप खुशियां देती तो शायद सेलेब्रिटी कपल तो कभी अलग ही नहीं होते।

हम देखते हैं कि सेलेब्रिटीज के पास महंगी लंबी गाड़ियां, डिजाइनर कपड़े, महंगे हैंडबैग, उनके बच्चों को संभालती हुई नैनी, गाड़ी को चलाते हुए शॉफर्स और भी बहुत कुछ होता है, जो हर एक मिडिल क्लास लड़की के ख्वाब से भी परे होता है। लेकिन बावजूद इसके, इन लोगों के बीच में तलाक की खबरें आना आम बात है।

तो बस आज से ही खुश होने की कोशिश करें। पैसे को लेकर फिलॉसफिकल मत होइए। यह भी न सोचिए कि यह माया है। पैसा आएगा तो पैसे के साथ भी खुश हो लेंगे। आज बिना पैसे के ही फाइव स्टार की जगह किसी ठेले पर चाय पी लेते हैं। वेटर को टिप देने के बजाय किसी गरीब को कुछ पैसे दे देते हैं।

क्यों बच्चों को स्कूल बंद होने पर हो रही है बोरियत
क्यों बच्चों को स्कूल बंद होने पर हो रही है बोरियत

ज़्यादातर स्कूलों में फाइनल एग्ज़ाम खत्म होने वाले हैं। कुछ स्कूलों में खत्म हो भी चुके हैं। अभी कुछ दिनों के लिए स्कूलों में ब्रेक हुआ है। जिसे लेकर...

आमिर खान.... वो इंसान जो अपने रिश्तों को कंफ्यूजन में नहीं रखता
आमिर खान.... वो इंसान जो अपने रिश्तों को कंफ्यूजन में नहीं रखता

आमिर खान एक अभिनेता के तौर पर क्या हैं यह बात किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है। वो जब फिल्मों में आते हैं तो फिल्मों में सिर्फ और सिर्फ कमाल होता है।...