कभी शो बिज़ की दुनिया का हिस्सा रहीं सना खान ने भले ही एंटरटेनमेंट की दुनिया को छोड़ दिया, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी कुछ कम नहीं। सोशल मीडिया पर वे आज भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। उनके निजी जीवन को लोग आज भी जानना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी प्रेगनेंसी के चर्चाओं के बाद अब खबर यह है कि उन्होंने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से की है।
क्या लिखा है पोस्ट में
उनके पति अनस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, "अल्लाह तआला ने हर चीज मुक़द्दर में लिखी है, वक्त आने पर अल्लाह उसे अता करता है और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है।" उन्होंने अपनी ख़ुशियों का इजहार हार्ट का इमोजी बनाकर किया।
अपने फैंस के साथ रहती हैं अपडेट
मुफ्ती अनस से साल 2020 में शादी करके सना ने शो बिज़ की दुनिया को अलविदा कह दिया था। वे फिलहाल एक स्प्रिचुअल पर्सनैलिटी के तौर पर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वे इससे जुड़ी बहुत सी बातें और लाइफ के टर्निंग पॉइंट्स को शेयर करती हैं। अपनी सेकंड प्रेगनेंसी से जुड़ी बहुत सी बातों और इससे जुड़े स्ट्रगल और फूड क्रेविंग को भी वो बता रही थीं।
फैंस भी हैं काफी खुश
उनकी इस खुशी में उनके फॉलोअर्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्हें लोग बहुत दुआएं और बधाई दे रहे हैं। बस अब देखने वाली बात यह है कि सना खान के दूसरे बेटे का नाम क्या है। क्योंकि अपने पहले बेटे का नाम उन्होंने तारीक जमील रखा है। यह नाम उन्होंने स्प्रिचुअल लीडर तारिक जमील से प्रेरित होकर रखा था।
बहुत एक्साइटेड हैं सना
इंस्टाग्राम पर अपनी इस प्रेगनेंसी के बारे में बहुत सी चीज़ें शेयर की हैं। उनके दोनों ही बच्चों में काफी कम ऐज गैप है। साल 2023 में उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था। वहीं उसके पैदा होने के ठीक नौ महीने बाद उन्होंने अपनी सेकंड प्रेगनेंसी अनाउंस की। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि, "मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। मेरी ख्वाहिश है कि मेरे बहुत से बच्चे हों। पहले ज़माने में तो लोगों के दस-बारह बच्चे हुआ करते थे। बच्चे होने के बाद आपकी फितरत ही बदल जाती है। यह जिम्मेदारी का एक अहसास है। हां, लोगों को डिप्रेशन भी होता है। पोस्ट-पार्टम डिप्रेशन एक आम बात है, लेकिन मैं मानती हूं आपको इससे ओवरकम होना चाहिए। जब आप डिप्रेशन से उबरना चाहते हैं तो आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं। अपनी स्प्रिचुअल एनर्जी को बढ़ाइए।"
वहीं उन्होंने अपने फैंस से दुआ की दरखास्त की थी और कहा था कि, "अपनी दुआओं में मुझे शामिल रखें। हमारा बच्चा ख़ैर के साथ इस दुनिया में आए।"


