आर्यन खान हैं पिता शाहरूख की तरह ही बातों से दिल जीतने में माहिर

आर्यन खान हैं पिता शाहरूख की तरह ही बातों से दिल जीतने में माहिर

बॉलीवुड के किंग खान सदियों से न सिर्फ पर्दे पर बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करते आ रहे हैं। इसकी वजह सिर्फ उनकी अदाकारी ही नहीं है। उनकी शख्सियत के लोग दीवाने हैं। फिर चाहे वो उनका बात करने का अंदाज़ हो या फिर लोगों के साथ उनका बर्ताव। बॉलीवुड में चाहे वो कोई सपोर्टिव कलाकार हो या बड़ा कलाकार सभी शाहरूख के अदब और सलीके के क़ायल हैं। यही झलक उनके बेटे आर्यन में भी देखने को मिली। आर्यन अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीव्यू के मौके पर पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। पहले इवेंट में ही वे न सिर्फ मीडिया बल्कि प्रीव्यू में शामिल सभी लोगों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। आर्यन की वेब सीरीज के प्रीव्यू में जहां बड़े-बड़े सितारे उनकी काबिलियत के कसीदे गढ़ते थक नहीं रहे थे, वहीं आर्यन विनम्रता से अपनी कमियों के साथ लोगों से उनकी गलतियों को अनदेखा करने की गुज़ारिश कर रहे थे। आइए जानते हैं किंग खान के बेटे आर्यन में आखिर क्या समानता देखने को मिली।

पिता की तरह ही ह्यूमर के साथ माहौल बनाने में हैं माहिर

शाहरूख खान जब भी किसी इवेंट की कमान संभालते हैं, उनके ह्यूमर से उस इवेंट में चार चांद लग जाते हैं। वो चुटीले अंदाज़ में बातें कर लोगों की फिरकी लेने में भी माहिर हैं। कुछ इसी तरह आर्यन भी अपने पहले ही इवेंट में नज़र आए। पिता के साथ इवेंट की बागडोर संभालते हुए आर्यन ने अपने नर्वस होने की बात को मजाकिया अंदाज़ में पेश किया। एक ही लाइन को तीन-चार बार बोलने के बाद उन्होंने कहा कि अब टेलीप्रॉम्पटर बंद हो चुका है तो अब जो भी बोलेगा मेरा शो ही बोलेगा। आपको बता दें आर्यन ने इवेंट के दौरान कहा था कि वे काफी नर्वस हैं। उन्होंने स्पीच की प्रैक्टिस कई रातों को जागकर की है। यहां तक कि उन्होंने स्पीच को टेलीप्रॉम्पटर पर भी लिखवा दिया है और अगर लाइट चली जाए तो उसके लिए वे पेपर पर भी लिखकर लाए हैं, टॉर्च के साथ।

विनम्रता की भी दिखी झलक

जिस तरह शाहरूख इंडस्ट्री में विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, ठीक वही झलक आर्यन में भी देखने को मिली। आर्यन खान इवेंट के दौरान गलती होने पर उसे संभालने के लिए शाहरूख के होने की बात करते नज़र आए। उन्होंने कहा कि अगर गलती हो गई तो पापा तो हैं ही। यही नहीं उसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि उसके बाद भी अगर कुछ हो तो वे उन्हें माफ़ कर दें। यही नहीं, सीरीज़ की क्रू को मीडिया से मिलने के लिए बुलाने के बाद वे खुद सभी कलाकारों को स्टेज पर लाने के लिए आगे बढ़े। ये उनकी शख्सियत के विनम्र स्वभाव और लोगों के प्रति सम्मान को दर्शाता है।

काम के प्रति समर्पण

आर्यन फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर कदम रखने जा रहे हैं। उनकी वेब सीरीज़ की चर्चा लंबे समय से हो रही है। फिर चाहे वो इसकी कास्टिंग को लेकर हो या इसकी स्टोरी को लेकर। उन्होंने सीरीज़ की कहानी लिखने से लेकर एक-एक कैरेक्टर के लिए कास्टिंग बहुत सोच-समझकर की है। यही नहीं, इवेंट के दौरान बॉबी देओल ने कास्टिंग के समय की एक घटना बताई जिससे काम के प्रति आर्यन की शिद्दत समझ में आती है। बॉबी बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही सीरीज़ करने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन आर्यन ने उन्हें खुद नैरेशन के लिए बुलाया। यही नहीं, सात घंटे तक आर्यन ने बॉबी के साथ स्क्रिप्ट और कैरेक्टर पर बात की। बॉबी देओल ने इवेंट में कहा कि वे सिर्फ आर्यन को देख रहे थे। अपने बच्चों को सफल होते देखना सभी चाहते हैं लेकिन काम के प्रति उनका जुनून देख उन्हें काफी अच्छा लगा।

आत्मविश्वास और सफलता की ज़िद

हम सभी शाहरूख खान के स्ट्रगल के दिनों से उनकी सफलता के शिखर तक पहुंचने की यात्रा के बारे में जानते हैं। आप किसी काम में कितना सफल होंगे ये आपकी अप्रोच पर भी निर्भर करता है। शाहरूख कई बार इंटरव्यू में ये कहते नज़र आए हैं कि वे सुबह उठकर खुद से कहते हैं कि वो बेस्ट हैं, उनका काम उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता। कई असफल फिल्मों के बाद जब लोगों को लगने लगा कि उनका दौर ख़त्म हो गया, शाहरूख ने सबको ग़लत साबित कर पठानसे इंडस्ट्री में फिर अपनी जगह पाई। आर्यन ने भी जीवन के उस दौर में बुरा समय देखा जब बच्चे अपने करियर बनाने में व्यस्त होते हैं। लेकिन उन्होंने उस दौर को अपने जीवन के आड़े नहीं आने दिया न ही अपने ऊपर हावी होने दिया। आर्यन ने जेल से निकलने के बाद खुद का मुकाम बनाने की ज़िद ठानी और शाहरूख के सपोर्ट को लेने की बजाय निर्देशन में कदम रखने का फैसला लिया। जहां बहुत से लोगों को बुरा दौर तोड़ देता है, आर्यन ने अपने भविष्य को सँवारने की ज़िम्मेदारी संभाली और आत्मविश्वास से आगे बढ़े।

सफलता और असफलता की कहानी आर्यन खुद लिखने की तैयारी कर चुके हैं। पिता की तरह ही बॉलीवुड पर राज करने के लिए आर्यन की तैयारी उन्हें किस मुकाम पर पहुंचाएगी ये तो वक़्त आने पर पता चलेगा। लेकिन इस बात में दो राय नहीं है कि मेहनत और जीवन के प्रति सकारात्मक सोच उन्हें आगे बढ़ने में ज़रूर मदद करेगी।

 बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रिव्यू यहाँ देखें

इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए हमारी केटेगरी "सिनेमा की गपशप" पर क्लिक करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ की परीक्षा पर चर्चा, बातों-बातों में दी उन्हें बहुत सी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ की परीक्षा पर चर्चा, बातों-बातों में दी उन्हें बहुत सी जानकारी

अगर बात राजनीति और राजनीतिज्ञों की होती है तो एक गंभीर माहौल और गूढ़ बातों के बारे में हम सोचते हैं। इस वक्त अगर सत्ता के गलियारों की बात करें तो...

लिट्रेचर फेस्टिवल के अलावा भारत में होने वाले इन अनोखे फेस्टिवल के बारे में सुना है क्या?
लिट्रेचर फेस्टिवल के अलावा भारत में होने वाले इन अनोखे फेस्टिवल के बारे में सुना है क्या?

हाल ही में जयपुर में लिट्रेचर फेस्टिवल का आयोजन हुआ। इस फेस्टिवल में दुनियाभर से साहित्य जगत के लोग हिस्सा लेने आते हैं। साहित्य और संगीत के साथ इस...