उभरते कलाकार बाबिल खान की ज़िंदगी में एक फोन के गुम होने से आख़िर क्या ही फ़र्क पड़ सकता है। वहीं सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने से भी ज़्यादा फ़र्क नहीं पड़ना चाहिए। लेकिन ये बाबिल की रियल लाइफ के लिए सच हो सकता है। रील लाइफ में फोन खोने से उनकी ज़िंदगी में तूफान आने वाला है। जी हां, उनकी आने वाली फ़िल्म ‘लॉग आउट’ में कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। उनकी इस फ़िल्म का ट्रेलर देख इस बात का अंदाज़ा लग रहा है कि ये फ़िल्म आजकल के दौर में फोन और सोशल मीडिया के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाने वाली है। मोबाइल किस तरह लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है — छोटे बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों की ज़िंदगी इस गैजेट के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गई है।
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज़ ने सोशल मीडिया का बच्चों पर प्रभाव का भयावह रूप दर्शकों के सामने ला कुछ सवाल खड़े किए। अब देखते हैं कि बाबिल की फ़िल्म 'लॉग आउट' किस मुद्दे पर सवाल उठाने वाली है। फ़िल्म का ट्रेलर काफ़ी जबरदस्त लग रहा है।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बने बाबिल के फोन के साथ फॉलोअर्स हुए ग़ायब
‘लॉग आउट’ फ़िल्म सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की कहानी को दिखाने वाली है। प्रत्युष (बाबिल खान) की लाइफ़ उसके फोन के बिना अधूरी है। वजह क्योंकि इसके ज़रिए ही वो कभी भी कहीं भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लॉग इन रहता है। 10 मिलियन फॉलोअर्स की चाह प्रत्युष को अपने फोन के प्रति और भी ऑब्सेस्ड बना देती है। प्रत्युष को लगता है कि वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट और फोन को चलाता है। फ़िल्म के ज़रिए यही दिखाने का प्रयास किया जाने वाला है कि हम जिस फोन को अपने हाथ में थामे रखते हैं, कैसे वो हमारी ज़िंदगी को कंट्रोल करने लगता है। बाबिल के जीवन में भी वो पल आता है — उसका फोन खोने के बाद उसके फोन और सोशल मीडिया का एक्सेस किसी और के हाथ लग जाता है। प्रत्युष की दुनिया ही उलट-पलट जाती है।
असल ज़िंदगी को किस तरह कंट्रोल कर रहा सोशल मीडिया
‘लॉग आउट’ का ट्रेलर आज की उस समस्या को दिखा रहा है, जिसे असल ज़िंदगी में कोई समस्या मानने को तैयार ही नहीं है। जैसा कि हम जानते हैं कि आजकल हर दूसरे इंसान को इंफ्लुएंसर बनना है और अगर नहीं भी बनना है तो भी सोशल मीडिया पर अपनी ज़िंदगी को खुशहाल दिखाने की होड़ का हिस्सा तो बनना ही है। ‘लॉग आउट’ इसी समस्या पर प्रकाश डालेगी — कैसे लोग फोन के साथ ज़्यादा और अपनों के साथ कम समय बिताते हैं।
सोशल मीडिया ने अपनी अलग ही दुनिया बना ली है, जिसने लोगों की असल ज़िंदगी को कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। अपनी छोटी सी ख़ुशी से लेकर बड़े अचीवमेंट अपनों से पहले सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं। हम खुश हों या न हों — इसकी पोस्ट में हंसते हुए नज़र आते हैं। कोई ट्रेंड सोशल मीडिया पर आया तो बिना सोचे समझे उसे फॉलो करना ही है, नहीं तो हम दूसरों से पीछे रह जाएंगे।
हाल ही में गिबली स्टाइल फोटो के ट्रेंड को देख लोगों की हालत समझ ही आ गई। कैसे बिना सोचे समझे लोग इस स्टाइल के लिए अपनी फोटोज़ एआई डेटाबेस में डाल रहे थे। बाबिल की फ़िल्म ‘लॉग आउट’ इस अंधेर नगरी की असलियत सामने लाने वाली है।
कब होगी रिलीज
फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसे दर्शक काफ़ी पसंद कर रहे हैं। बाबिल की अदाकारी दर्शकों को पहले ही पसंद आ चुकी है। वे अपनी अब तक की फ़िल्मों के ज़रिए अपना फैनबेस बना चुके हैं। उनकी ‘लॉग आउट’ का ट्रेलर देख फैंस एक बार फिर उनकी तुलना पिता इरफ़ान खान से कर रहे हैं। 'लॉग आउट' 18 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है।