हिंदी भाषा का ज्ञान दिला सकता है मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा में नौकरी

हिंदी भाषा का ज्ञान दिला सकता है मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा में नौकरी

आजकल AI की बढ़ती मांग सभी बड़ी टेक कंपनियों में नौकरी की संभावनाएं इससे जुड़ी हुई हैं। सभी टेक कंपनियां अपने बॉट्स या एआई बनाने की होड़ में लगी हुई हैं। AI के विस्तार को बढ़ाने के लिए वे इसे अलग-अलग देशों की भाषाओं में भी बना रही हैं। कुछ दिनों पहले एलन मस्क की कंपनी में हिंदी भाषा का ज्ञान रखने वालों के लिए अवसर की खबर सामने आई थी। इसी तर्ज पर अब मेटा भी भारत, मैक्सिको और इंडोनेशिया के लिए खास चैटबॉट विकसित कर रहा है। जिसकी वजह से हिंदी, इंडोनेशियाई और स्पेनिश भाषाओं में महारत रखने वाले लोगों के लिए इस कंपनी से जुड़ने का सुनहरा अवसर सामने आने वाला है।

स्थानीय बातचीत और संस्कृति की झलक होगी मेटा के चैटबॉट में

मेटा AI क्षेत्र से जुड़े टैलेंट के लिए अवसर दे रही है। कंपनी AI चैटबॉट्स को स्थानीय भाषा के हिसाब से तैयार करने की शुरुआत करने वाली है। भारत, इंडोनेशिया और मैक्सिको जैसे देशों के लिए डिजिटल पर्सनैलिटी तैयार करने की पहल शुरू हो चुकी है। जिसके लिए अमेरिका में कॉन्ट्रैक्टर्स की भर्ती शुरू की है। एक जाने-माने बिजनेस पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार हिंदी, इंडोनेशियाई, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषा के लिए मेटा उम्मीदवारों को $55 प्रति घंटा तक दे रही है। आपको बता दें कि भारत में यह राशि लगभग 4500 रुपए प्रति घंटा है।

जॉब के लिए ये हैं शर्तें

आपको बता दें कि बिजनेस पोर्टल की जानकारी के हिसाब से मेटा के साथ जुड़ने के लिए कुछ योग्यताओं के पैमाने तय किए गए हैं। इन रिक्तियों के लिए उम्मीदवार को कम से कम 6 साल का अनुभव होना जरूरी है, साथ ही स्टोरीटेलिंग की क्षमता भी होना आवश्यक है। ये कह सकते हैं कि उम्मीदवार को कैरेक्टर क्रिएशन में निपुण होना अनिवार्य है। AI चैटबॉट के लिए उम्मीदवारों को प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग और AI कंटेंट की जानकारी भी होनी चाहिए। हिंदी व जिन देशों के लिए बॉट बनाना है वहां के उम्मीदवारों को भाषा की अच्छी समझ बेहद जरूरी है।

अप्लाई कैसे कर सकते हैं

मेटा जैसी बड़ी कंपनी के साथ जुड़ने के इस सुनहरे अवसर को अगर आप भुनाना चाहते हैं, तो आप इसकी LinkedIn प्रोफाइल पर जॉब के अवसर पर नज़र बनाए रखनी होगी और संबंधित रिक्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एक्यूटैलेंट और क्रिस्टलइक्वेशन के जरिए भी मेटा उम्मीदवारों का चयन कर रही है। इनकी साइट्स पर “Meta Language” सर्च करने पर आप अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन पोज़िशंस के लिए आपको समय रहते अप्लाई करना होगा क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक पोज़िशंस जल्द ही भर सकती हैं। ऐसे में हो सकता है कि भर्तियां जल्द पूरी हो जाएं।

सेलिब्रिटी बॉट्स से हुई शुरुआत

मेटा ने सेलिब्रिटीज़ के जैसे दिखने वाले चैटबॉट्स के जरिए लोगों को प्रभावित किया था। कंपनी ने साल 2023 में केंडल जेनर और स्नूप डॉग की पर्सनैलिटी जैसा चैटबॉट बनाया। केंडल जेनर के चैटबॉट का नाम बिली है, जो लोगों से उनके दोस्त, गाइड, मेंटर या किसी अपने की तरह बातें कर जीवन का हिस्सा बन रही है। इसके बाद कंपनी ने 2024 में AI स्टूडियो लॉन्च किया। यह टूलकिट नॉर्मल यूजर्स को अपने बॉट्स बनाने में मदद करता है। हालांकि यह AI स्टूडियो अब तक सिर्फ अमेरिका और इंडोनेशिया में उपलब्ध है। यह बहुत सारे यूजर-जेनेरेटेड कैरेक्टर्स को होस्ट कर रहा है।

इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए हमारी केटेगरी "लेखजंक्शन टेक" पर क्लिक करें।

वो बहुत प्यारी है, उसे ना जज करिए और ना बदलिए
वो बहुत प्यारी है, उसे ना जज करिए और ना बदलिए

दुनिया का एक बहुत खूबसूरत मां और उसके बच्चे का होता है। कहते हैं एक औरत सबसे खूबसूरत तब लगती है जब उसका बच्चा उसकी गोद में हो और वो उसे प्यार से देख...

हम भारत के नागरिक, अपनी सेना के साथ हैं
हम भारत के नागरिक, अपनी सेना के साथ हैं

पाकिस्तान ने पहलगाम में मासूम लोगों के साथ जो किया वो ऐसा काम था जिसे आप मानवीयता के धरातल पर कतई भी सही नहीं ठहरा सकते। इस अमानवीयता का भारत की ओर...