कुछ शोज़ ऐसे होते हैं उन्हें जितनी बार देखा जाए कम है। आज की वन टाइम वॉच या बिंज वॉच के दौर में ऐसा कंटेंट मिलना मुश्किल है। लेकिन ओटीटी पर पिछले कुछ सालों में ऐसी सीरीज आईं जिनकी मीम्स अगर सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय आ जाएं तो चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। ऐसी सीरीज जिन्हें फैमिली के साथ देखने से पहले सोचने की जरूरत ही नहीं, न भाषा की टेंशन, न सेक्सुअल कंटेंट और न वायलेंट कंटेंट की फिक्र।
ये सीरीज ऐसी हैं जो फैमिली के साथ देखकर आपको बचपन की और आस-पड़ोस की यादों के गलियारों की सैर कराती हैं। भले ही आप इन वेब सीरीज को देख चुके हों लेकिन इन्हें इन गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ देख अपने बचपन के किस्से दोबारा जी सकते हैं। इन वेब सीरीज को अपनी ऑल टाइम बिंज वॉच में शामिल कर सकते हैं।
बड़ा नाम करेंगे
सोनी लिव पर रिलीज़ हुई राजश्री प्रोडक्शन की ये वेब सीरीज मॉडर्न और पुरानी सोच के साथ परिवार के महत्व को दर्शाती है। सीरीज में छोटे शहरों के युवाओं की बड़े सपनों के साथ अपनी वैल्यूज़ को बनाए रखने की कहानी को दिखाया गया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि बच्चों के साथ ये सीरीज ज़रूर देखनी चाहिए, जिससे वे समझ सकें कि दूसरों को दिखाने के लिए कूल बनने वाली जेनरेशन को ये समझना चाहिए कि दूसरों के हिसाब से नहीं, अपने हिसाब से काम करें। वहीं जेनरेशन गैप और नई सोच को दो पीढ़ी एक साथ बैठकर देखेंगी, तो परिवार में सभी कुछ न कुछ सीख सकते हैं।
दुपहिया
जिनका कभी न कभी गांवों से कोई जुड़ाव रहा है, ये सीरीज उन्हें कई बातों की याद दिलाती है। कैसे गांव में सभी एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। सबके सुख-दुख साझे होते हैं। आज के दौर में गांव के लोग भी सोशल मीडिया स्टार बनने को कुछ भी करने को तैयार हैं। ये सीरीज भले ही काल्पनिक है लेकिन जीवन के कई पहलुओं पर प्रकाश डालती है। जैसे एक किरदार जिसे अपने दबे हुए रंग की वजह से समाज में कमतर महसूस करना पड़ता है, शहर में कमाने वाला पढ़ा-लिखा युवक भी दहेज मांगने में नहीं हिचकता, वो लड़की जिसे शहर जाना है दहेज देकर शहर जाने को तैयार है, ऐसे ही कई सामाजिक मुद्दे सीरीज में चुटीले अंदाज़ में देखने को मिलते हैं। ये सीरीज अमेज़न प्राइम पर मौजूद है।
गुल्लक
गुल्लक के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं। ये सीरीज 90 के दशक के परिवारों की कहानी याद दिलाती है। मिडलक्लास परिवार की ये कहानी अपनी या आस-पास की सी लगती है। हंसाती-गुदगुदाती, छोटे-छोटे ज़िंदगी के लम्हों से जोड़ती है जो अपने से लगते हैं। वो एक पड़ोसी जो घर की हर बात में टांग अड़ाता है या भाई-बहनों की लड़ाई, या घर में छोटे-छोटे सामानों के लिए भी सालों प्लानिंग का होना। कम बजट में घर के लिए कई सपने देखना और उनका टूटना। ये सीरीज सीजन दर सीजन जीवन के कई पहलुओं की यादें ताज़ा करती है। इस सीरीज को जितनी बार देखें कम सी लगती है और हर बार देखने पर अपने कुछ नए किस्से ताज़ा कर जाती है। सोनी टीवी पर मौजूद ये सीरीज गर्मियों में परिवार में खुशी के पल भरने का काम कर सकती है।
ये मेरी फैमिली
90 के दशक पर आधारित इस सीरीज के भी कई सीज़ंस मौजूद हैं। जिसमें पहला सीजन बचपन के कई किस्सों को फिर से जीने का मौका है। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान दोस्तों के साथ प्लान बनाना, वो कॉमिक्स, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ फाइटर्स या क्रिकेटर्स के कार्ड इकट्ठा करना, वो पहला क्रश और बर्थडे पर घर पर होने वाला सेलिब्रेशन। इसके अलावा सीरीज के अगले सीज़ंस में परिवार में होने वाली कई अन्य घटनाओं को दिखा उस दौर को रिक्रिएट करने की कोशिश की गई है। नब्बे के दौर को जीने वाले अपनी सुनहरी यादों से आज भी जुड़े रहना चाहते हैं। वे अमेज़न प्राइम पर इसे देख सकते हैं।
पंचायत
इस कल्ट सीरीज ने ओटीटी पर अपने किरदारों की सादगी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। सीरीज का चौथा सीजन जुलाई में आने वाला है। सीरीज में शहर के एक युवा की कहानी के साथ गांव के सीधे-सादे जीवन की झलक दिखाई गई है। कहानी इंजीनियरिंग स्नातक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नौकरी के अवसरों की कमी के कारण गांव फुलेरा, उत्तर प्रदेश में पंचायत सचिव के रूप में शामिल हुआ। सीरीज का हर किरदार सोशल मीडिया पर मीम्स में छाया रहता है। कॉमेडी के साथ गांव की कुछ दिल छूने वाली घटनाएं दर्शकों को भा रही हैं। अगले सीजन से पहले चाहें तो पुराने सीज़ंस देख यादें ताज़ा कर सकते हैं।