ओटीटी पर एक्ट्रेसेज़ को मिल रहे ज़्यादा बेहतरीन ऑप्शंस, डब्बा कार्टेल से पहले देखें ये सीरीज़

ओटीटी पर एक्ट्रेसेज़ को मिल रहे ज़्यादा बेहतरीन ऑप्शंस, डब्बा कार्टेल से पहले देखें ये सीरीज़

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फीमेल कलाकारों को अपने हुनर को दिखाने के लिए फिल्मों की अपेक्षा में ज़्यादा मौके मिल रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो फीमेल आर्टिस्ट के लिए अदाकारी के नाम पर हीरो के सपोर्ट सिस्टम के रूप में ही दिखाने का काम किया जाता है। लेकिन ओटीटी ने महिलाओं को अधिक सशक्त किरदारों में खुद को स्थापित करने का मौका दिया है। बॉलीवुड की अदाकाराओं से लेकर नए कलाकारों को इस माध्यम के ज़रिए बेहतरीन ऑप्शंस मिले हैं। हाल ही में फीमेल सेंट्रिक सीरीज डब्बा कार्टेल इसी क्रम में एक और बेहतरीन सीरीज नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। डब्बा कार्टेल में शबाना आज़मी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, गजराज राव और जिसु सेनगुप्ता जैसे कलाकार नज़र आएंगे।

डब्बा कार्टेल मुंबई में डब्बा सर्विस चलाने वाली महिलाओं की कहानी है, जो इस सर्विस के साथ ड्रग्स का काम भी कर रही हैं। सीरीज में अदाकारों के किरदार काफी सशक्त दिख रहे हैं। डब्बा कार्टेल से पहले ओटीटी पर एक्ट्रेसेज़ के दमदार किरदारों की एक से बढ़कर एक सीरीज मौजूद हैं। अगर आप डब्बा कार्टेल देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले इन बेहतरीन सीरीज को देखना बनता है।

हीरामंडी

मल्टीस्टारर वेब सीरीज संजय लीला भंसाली ने बनाई है, जिसमें पाकिस्तान की हीरामंडी की कहानी को दिखाया गया है। इस सीरीज में उस दौर की तवायफ़ों की ज़िंदगी को उकेरा गया है। मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा जैसी कलाकारों ने इसमें लाजवाब अदाकारी की है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

द ट्रायल

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल ने इस वेब सीरीज में एक वकील का रोल निभाया था। यह सीरीज हॉलीवुड ड्रामा द गुड वाइफ की हिंदी रीमेक है। इसमें एक ऐसी हाउस वाइफ़ की कहानी है जिसे अपने घर के हालातों के चलते वकालत की फ़ील्ड में उतरना पड़ता है। काजोल इस सीरीज में अपनी फिल्मों की भूमिकाओं से काफी अलग अवतार में नज़र आईं। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार (अब जियो सिनेमा) पर मौजूद है।

आर्या और ताली

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिनका फिल्मों में करिअर कुछ खास नहीं रहा। लेकिन ओटीटी पर सुष्मिता के काम को अलग ही पहचान मिली। ओटीटी पर सुष्मिता की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ आर्या को दर्शकों ने खूब सराहा। इस सीरीज के अब तक तीन सीज़न आ चुके हैं। इसमें उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो पति के मरने के बाद परिवार की सुरक्षा के लिए ग़ैरक़ानूनी कामों को भी करने से नहीं हिचकिचाती है। वहीं बात करें ताली सीरीज की तो इसमें उन्होंने एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई है। इस सीरीज में उनके काम की जितनी तारीफ की जाए कम है। ये दोनों सीरीज जियो सिनेमा पर मौजूद हैं।

दिल्ली क्राइम

इस क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज के पहले सीज़न को देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे। पहले सीजन में निर्भया कांड को सीरीज में दिखाया गया था। शेफाली शाह की इस सीरीज में बेहतरीन अदाकारी ने दिल जीत लिया। इसके दो सीजन आ चुके हैं। अब तीसरे सीजन की तैयारी चल रही है। इसमें दिखाया जाएगा कि शेफाली शाह के किरदार प्रमोशन पाकर DIG बनीं वर्तिका चतुर्वेदी की लाइफ़ में क्या समस्याएं आती हैं। तीसरे सीजन में हुमा कुरैशी भी अहम किरदार निभाने वाली हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

महारानी

हुमा कुरैशी को 'महारानी' वेब सीरीज में एक सशक्त भूमिका निभाने का मौका मिला। हुमा फिल्मों में भी कमर्शियल फिल्में कम ही करती हैं। उनकी इस सीरीज को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। सीरीज में बिहार की राजनीति की उठापटक को दिखाया गया है। इसमें एक अनपढ़ महिला, पुरुषों के वर्चस्व वाले गेम में मुख्यमंत्री बन जाती है। यह सीरीज सोनी लिव पर मौजूद है।

महिला प्रधान वेब सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता

ओटीटी ने फीमेल आर्टिस्ट्स को फिल्मों से ज़्यादा स्वतंत्रता और दमदार रोल्स दिए हैं। अब अदाकाराओं को सिर्फ हीरो के सपोर्टिंग रोल तक सीमित नहीं रखा जाता, बल्कि लीड रोल में भी उन्हें उतना ही स्क्रीन टाइम मिलता है जितना किसी मेल एक्टर्स को।

अगर आप ओटीटी पर ऐसी महिला प्रधान कहानियों को देखना पसंद करते हैं, तो डब्बा कार्टेल के आने से पहले ये सीरीज देखना ना भूलें।

वाह मैडम वाह जलवे हैं आपके
वाह मैडम वाह जलवे हैं आपके

मैडम लोगों की बात ही अलग होती है। घर से लेकर बाहर तक इन मैडम्स के ही जलवे होते हैं। एक ही घर में पुरुष अपने साथ रहने वाली महिलाओं के साथ ही रहते हैं...

BGT 2024 रिपोर्टकार्ड
BGT 2024 रिपोर्टकार्ड

तो आखिरकार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का अंत हुआ और साथ ही अंत हुआ भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में जाने की उम्मीदों का भी। भारत ना...