सर्दियों में स्टाइलिंग को लेकर कई बार लोग असमंजस में रहते हैं। किस ड्रेस के साथ किस तरह का वुलेन आउटफिट लें। कैसे अपनी ड्रेस की खूबसूरती को मेंटेन रखें। किस कलर की ड्रेस के साथ कौन सा कलर का वुलेन लें। ऐसे कई सवाल सर्दियों में जेहन में आते हैं। कई बार लोग स्टाइलिश कपड़ों के साथ कुछ ऐसी मिस्टेक कर जाते हैं जिसकी वजह से पूरा लुक खराब हो जाता है। तो सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आपको विंटर स्टाइलिंग टिप्स को ध्यान में रखकर ही तैयार होना चाहिए। ताकि आप ठंड से बचने के साथ-साथ अपना स्टाइलिश लुक भी बरकरार रख सकें। सर्दियों में स्टाइलिश लुक पाने के लिए हम आपको कुछ मददगार टिप्स बताते हैं जो आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
पैरों को ड्रेस के हिसाब से करें स्टाइल
सर्दियों में ज्यादातर लोग ड्रेस के साथ वुलेन तो कैरी कर लेते हैं लेकिन ड्रेस के हिसाब से मोजे या शूज का चुनाव सही नहीं करते, जो आपके लुक को बिगाड़ सकता है। अगर आप एथनिक ड्रेस पहन रहे हैं तो कवर्ड बैलीज के साथ न्यूड मोजे पहनना सही रहेगा। यदि आप वेस्टर्न ड्रेस पहन रहे हैं तो उनके साथ बूट्स या स्टाइलिश शूज कैरी कर सकती हैं। अगर आप ड्रेस के साथ वुलेन तो कैरी कर रही हैं लेकिन पैरों को खुला छोड़ रहे हैं तो ‘तुम्हें पैरों में ठंड नहीं लगती, ऐसी स्टाइल का क्या फायदा कि ठंड में सिकुड़ जाओ’ जैसी बातें सुनने को मिल सकती हैं। स्टिलेटोज़, सैंडल या ओपन एंकल वाले फुटवियर सर्दियों में पहनने से बचें। अपनी ड्रेस के हिसाब से पैरों के लिए भी सही ऑप्शन चुनकर सर्दियों में अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बनाए रख सकती हैं।
एथनिक कपड़ों के साथ कैजुअल वुलेन से बचें
सर्दियों में अक्सर पार्टियों और शादी के लिए एथनिक वियर के साथ या तो वुलेन लेते ही नहीं या फिर गलत ऑप्शन चुन लेते हैं, जैसे डेनिम जैकेट या शॉर्ट जैकेट्स। एथनिक ड्रेस के साथ लॉन्ग कोट या लॉन्ग स्वेटर्स का ऑप्शन चुन सकती हैं। पुराने शॉल्स की जगह आजकल मार्केट में स्लीव्स के साथ शॉल जैसे वुलेन ऑप्शन मौजूद हैं। एथनिक ड्रेस के साथ इनका चुनाव भी कर सकती हैं। आजकल एथनिक ब्लेजर्स और लॉन्ग जैकेट भी चलन में हैं। आप इन्हें भी कस्टमाइज करवाकर अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
बॉडी के हिसाब से वुलेन का चुनाव करें
आजकल लूज स्वेटर्स या स्वेटशर्ट का चलन देखने को मिल रहा है। लेकिन ये सभी के लिए सही ऑप्शन नहीं हैं क्योंकि सर्दियों में कई बार एक स्वेटर से काम नहीं चलता। ऐसे में शरीर थोड़ा हैवी लगता है। तो अगर आप दुबले-पतले हैं तो लूज स्वेटर्स या स्वेटशर्ट का चुनाव कर सकते हैं। नहीं तो आपको फिटिंग वाले स्वेटर्स या कोट ही चुनना सही रहेगा। इससे आपका शरीर हैवी लुक से बचेगा साथ ही स्टाइल भी आप पर जंचेगा। आजकल प्लस साइज में भी स्टाइलिश वुलेन मार्केट में मौजूद हैं। तो अपनी वॉर्डरोब में अपनी ड्रेसेज के हिसाब से वुलेन को जरूर शामिल करें।
कलर कॉम्बिनेशन में न करें गलती
कई बार हम कपड़ों को कलरफुल लेयर में तब्दील कर लेते हैं, ड्रेस, वुलेन और दूसरी वुलेन एसेसरीज अलग-अलग रंगों की चुनकर। इस तरह की गलती करने से बचना चाहिए। अगर आपके पास ड्रेस से मैच कर सके ऐसा वुलेन नहीं है तो काले या सफेद रंग का वुलेन पहन सकती हैं क्योंकि ये दो रंग सभी रंगों के साथ मैच कर जाते हैं। अगर कैप पहन रही हैं तो उसकी डिजाइन और रंग का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। या फिर हुडी वाली जैकेट कैरी कर सकती हैं।