बॉलीवुड में बहुत कम कलाकार ऐसे हैं जो स्टार नहीं, एक अदाकार के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हुए हैं। ऐसे ही कलाकार हैं विक्रांत मैसी। उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने फैंस को खासा प्रभावित किया है। फिर चाहे ‘12वीं फेल’ हो या ‘द साबरमती रिपोर्ट’। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ विवादों के बाद भी 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। यही नहीं, विक्रांत मैसी को 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'द इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने के बाद सफलता के शिखर पर पहुंचे विक्रांत ने अचानक एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिससे उनके फैंस काफी हैरान हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर भावुक नोट साझा करते हुए अभिनय से संन्यास लेने के बारे में जानकारी दी है।
विक्रांत मैसी का भावुक पोस्ट हो रहा है वायरल
विक्रांत मैसी ने आधी रात को एक भावुक नोट पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट ने न सिर्फ फैंस के बीच बल्कि बॉलीवुड गलियारे में भी हलचल पैदा कर दी है। विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दर्शकों और फैंस का धन्यवाद करते हुए, अभिनय से संन्यास लेने की खबर दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ साल उनके लिए ‘अभूतपूर्व’ रहे हैं। अपनी फिल्मों की सफलता और स्टारडम का श्रेय उन्होंने फैंस को दिया।
उन्होंने पोस्ट में संन्यास लेने की वजह की तरफ भी इशारा किया है। विक्रांत मैसी ने पोस्ट में लिखा कि जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ रहा है, उन्हें एहसास हुआ है कि घर वापस जाने का समय आ गया है। अभिनेता ने आगे लिखा कि एक पति, पिता, पुत्र और अभिनेता के रूप में अपनी भूमिकाओं को निभाने पर अब वह ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। आखिर में उन्होंने अपनी आखिरी फिल्मों के साथ फैंस से मिलने की बात करते हुए लिखा कि वह 2025 में दर्शकों से ‘एक आखिरी बार’ मिलेंगे, जब तक दोबारा सही समय न आ जाए।
उन्होंने आगे लिखा, ‘आखिरी दो फिल्में और ढेर सारी यादें। जो भी आप सबने दिया और जो हमारे बीच है उसके लिए एक बार फिर शुक्रिया। आपका हमेशा आभारी रहूंगा।’ जैसे ही पोस्ट लाइव हुआ, बॉलीवुड की हस्तियों समेत फैंस ने उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। ज्यादातर लोग उन्हें अपने करियर के चरम पर अभिनय न छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। उनके इस फैसले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
विक्रांत की दो बहुप्रतीक्षित फिल्में
विक्रांत की दो बहुप्रतीक्षित फिल्में ‘यार जिगरी’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 2025 में रिलीज़ होने वाली हैं।
विक्रांत का सफर है प्रेरणा देने वाला
बॉलीवुड में पहचान बनाना आसान काम नहीं है और अगर कोई टीवी में काम करने के बाद बॉलीवुड में कदम रखता है, तो उसके लिए यह और भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन विक्रांत उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने न सिर्फ टीवी से बॉलीवुड में कदम रखा, बल्कि अपनी अलग पहचान भी बनाई।
बात करें उनके करियर की, तो उन्होंने टीवी में ‘धरमवीर’, ‘बालिका वधु’ और ‘कुबूल है’ जैसे सीरियल्स में काम किया। उसके बाद उन्होंने 2013 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने फिल्म ‘लुटेरा’ से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने शुरुआती दौर में बतौर सह-कलाकार फिल्मों में अभिनय किया। छोटे रोल्स को भी उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ निभाया। उसके बाद उन्हें लीड रोल में काम करना शुरू किया।
उनकी फिल्में भले ही ज्यादा चली नहीं, लेकिन उनकी अदाकारी ने दर्शकों को हमेशा प्रभावित किया। दीपिका पादुकोण के साथ ‘छपाक’ में उनके अभिनय को सराहा गया। साल 2023 में उनकी ‘12वीं फेल’ फिल्म ने उनकी सालों की मेहनत को सफल किया। इस फिल्म ने उन्हें वह मुकाम दिलाया जिसके वे हकदार थे। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में उनके अभिनय ने फिर एक बार दर्शकों का दिल जीत लिया।