बिग बॉस 18 में गेम अब हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस में दोस्ती के रिश्तों में दरार पड़ते देखी गई है। श्रुतिका और चुम के बीच अक्सर करणवीर और शिल्पा शिरोडकर की वजह से खटपट देखने को मिलती रही है। लेकिन इस बार बात दोस्ती टूटने तक पहुंच गई। वहीं ईशा को टाइम गॉड बनाने के लिए विवियन और अविनाश ने पूरा जोर लगा दिया। लेकिन टाइम गॉड बनते ही ईशा अपने ही दोस्तों को ही परेशान करती नजर आने वाली हैं। शो के प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि ईशा अपने ही दोस्तों को एक्स्ट्रा काम करने पर मजबूर कर रही हैं। बिग बॉस के चाहने वालों को अब इंतजार है कि आखिर ईशा टाइम गॉड बनने के बाद दोस्ती के समीकरण बदल देंगी या अब तक दोस्तों का सहारा लेने वाली अपने दोस्तों के साथ खड़ी रहेंगी। आइए जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें जो इस हफ्ते बिग बॉस में देखने को मिल सकती हैं।
विवियन और अविनाश पर पड़ेगी काम की मार
बिग बॉस का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें टाइम गॉड बनने के बाद ईशा अपने दोस्तों से एक्स्ट्रा काम करवाती नजर आ रही हैं। वे विवियन और अविनाश से कहती हैं कि वहां कुछ बर्तन पड़े हैं आप लोग देख लेंगे। इस पर दोनों बर्तन तो साफ करने लगते हैं। लेकिन कहते हैं कि क्या सोचा था कि हम आराम से सोफे पर बैठकर कॉफी पिएंगे और ये हमसे ही काम करवाती जा रही है। तभी ईशा कहती हैं वहां सफाई भी कर देना। इस पर अविनाश कहते हैं कि ये हमारा काम नहीं है। पर विवियन वो भी करने को तैयार हो जाते हैं। मगर दोनों आपस में बात करते हैं कि कहती थी हम प्रायोरिटी हैं। यही है प्रायोरिटी लगता हमने गलती कर दी। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस जानने को उत्सुक हैं कि क्या ईशा के साथ दोनों की दोस्ती रह पाएगी या इनके बीच के समीकरण बदल जाएंगे।
शिल्पा और करण के बीच भी पड़ेगी दरार
बिग बॉस के इस सीजन में रिश्तों की अहमियत पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन अब तक सिर्फ विवियन के ग्रुप में ही रिश्तों में मजबूती देखने को मिल रही है। करण और शिल्पा की दोस्ती दर्शकों से लेकर घरवालों तक को समझ नहीं आ पा रही है। पिछले दिनों हिना खान ने भी करणवीर को इस बारे में सोचने के लिए कहा था। लेकिन करण अब तक अपनी दोस्त शिल्पा का साथ नहीं छोड़ रहे थे। हालांकि एक बार फिर शिल्पा ने करण को निराश किया। टाइम गॉड के टास्क में करण को टास्क से बाहर कर दिया। हालांकि कई घंटों के टास्क के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया। लेकिन इस बार करण ने शिल्पा को माफ नहीं किया। उन्होंने शिल्पा को जमकर सुनाया और साथ ही उनकी दोस्ती को भी फेक कहा। ईशा के टाइम गॉड बनने से घर में बने रिश्तों के बीच तांडव जरूर होने लगा है। अब दर्शकों के इस हफ्ते रिश्तों के बदलते समीकरण के बीच मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है।
चुम और श्रुतिका की दोस्ती का क्या होगा भविष्य
बिग बॉस में यह हफ्ता जैसे दोस्ती की कसौटी लेने वाला साबित हो रहा है। हफ्ते की शुरुआत में ही श्रुतिका और चुम के बीच ऐसी परिस्थितियां बनती हैं कि दोनों एक दूसरे से बात करने को तैयार नहीं होतीं। श्रुतिका, जो चुम की तबियत खराब होने से परेशान थीं और खाने को लेकर हुए कंफ्यूजन को करणवीर से क्लियर करने जाती हैं, शिल्पा के बीच में बोलने पर गुस्सा होकर चली जाती हैं। उसके बाद चुम परेशान होकर बाथरूम में रोती हैं और सबसे उन्हें अकेला छोड़ने को कह देती हैं। श्रुतिका भी देर रात तक बाहर रोती रहती है। दोनों दोस्तों के बीच इतनी समस्या बढ़ जाती है कि एक दूसरे का पास आना भी पसंद नहीं आता। श्रुतिका चुम से दूर रहने का फैसला ले लेती हैं। अब इस हफ्ते रिश्ते बनते हैं या बिगड़ते हैं यह तो समय की चाल पर ही निर्भर है।