‘सैयारा’ से लेकर ‘द ट्रायल 2’ सितम्बर में ओटीटी पर होंगी रिलीज

‘सैयारा’ से लेकर ‘द ट्रायल 2’ सितम्बर में ओटीटी पर होंगी रिलीज

वेब सीरीज हों या फिल्में, हर महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए तैयार रहता है। सितम्बर में भी मनोरंजन के डोज़ में रोमांटिक से लेकर क्राइम जॉनर का कंटेंट स्ट्रीम होने वाला है। सिनेमाघरों में दर्शकों को रुलाने और प्यार के अहसास से सराबोर करने के बाद सैयारा इस महीने ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है। यही नहीं, काजोल की सफल वेब सीरीज द ट्रायल का अगला सीजन जियो हॉटस्टार पर सितम्बर माह में स्ट्रीम होने को तैयार है। इस महीने के ओटीटी रिलीज पर डालते हैं एक नज़र

इंस्पेक्टर जेंडे

मनोज बाजपेयी एक बार फिर कॉप के किरदार में नजर आने वाले हैं। इंस्पेक्टर जेंडेमहाठग चार्ल्स शोभराज की करतूतों और इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे से जुड़ी सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी पर आधारित है। ये बात अलग है कि फिल्म में विलन का नाम कार्ल भोजराज कर दिया गया है। फिल्म के ढाई मिनट के ट्रेलर में इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे (मनोज बाजपेयी) अपने सीनियर अधिकारी से कहते नजर आ रहे हैं कि कार्ल अगर सांप है तो वे मुंबई पुलिस के मुंगूस यानी नेवला हैं। भले ही ये फिल्म क्राइम पर है लेकिन इसमें मनोज बाजपेयी हल्की-फुल्की कॉमेडी करते नजर आएंगे। यह फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

कब और कहां देखें यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर 5 सितम्बर को देख सकते हैं।

द ट्रायल 2’

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा काजोल बीते दिनों अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में हैं। सरज़मीं हो या मां, दोनों ही फिल्मों में काजोल ने बेहतरीन अदाकारी की। बावजूद इसके ये फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। अब वे एक बार फिर जियो हॉटस्टार पर वेब सीरीज द ट्रायलके दूसरे सीजन के साथ आने वाली हैं। इसके पहले सीजन में वे वकील की भूमिका में नजर आई थीं। वो वकील जो अपने परिवार की खातिर करियर छोड़ चुकी थीं। पति की गलतियों की वजह से और अपने परिवार के लिए वो वापस वकालत की दुनिया में कदम रखती हैं। अब दूसरे सीजन में वे अपने करियर और परिवार की कशमकश के साथ-साथ इंसाफ की लड़ाई लड़ती नजर आने वाली हैं।

कब और कहां देखें इस सीरीज का अगला सीजन आप 19 सितम्बर को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

आर्यन खान की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुडके प्रीव्यू रिलीज के बाद स्ट्रीमिंग का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आर्यन खान की ये सीरीज स्टार्स और टैलेंट के स्ट्रगल के साथ-साथ बॉलीवुड की दुनिया की कहानी बयां करने वाली है। नेपोटिज़्म से लेकर स्टारडम के पीछे का सच आर्यन लेकर आ रहे हैं। सीरीज में एक से बढ़कर एक कलाकारों की झलक देखने को मिलने वाली है। यह सीरीज सितम्बर में ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।

कब और कहां देखें द बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

सैयारा

अहान पांडे और अनिजा पड्डा की फिल्म सैयारा का जादू दर्शकों पर आज भी कायम है। इस फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और जेन जेड की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई थी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक फिल्म ने सफलता के रिकॉर्ड बनाए। अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

कब और कहां देखें सैयारा 12 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए हमारी केटेगरी "सिनेमा की गपशप" पर क्लिक करें।

अल्लू अर्जुन के लुक की वजह से ‘पुष्पा 2’ के बहिष्कार की मांग
अल्लू अर्जुन के लुक की वजह से ‘पुष्पा 2’ के बहिष्कार की मांग

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज से पहले विवादों में घिरती नजर आ रही है। जहां फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद अल्लू अर्जुन के फैंस उनके लुक...

Big Boss 18: बिग बॉस 18 में टाइम गॉड बनते ही ईशा ने अपने ही दोस्तों को लगाया काम पर
Big Boss 18: बिग बॉस 18 में टाइम गॉड बनते ही ईशा ने अपने ही दोस्तों को लगाया काम पर

बिग बॉस 18 में गेम अब हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस में दोस्ती के रिश्तों में दरार पड़ते देखी गई है। श्रुतिका और चुम के...