बिग बॉस ने सीजन दर सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बिग बॉस के जरिए जहां कई सेलिब्रिटीज दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना सके, वहीं कुछ को दर्शकों ने बुरी तरह नकार दिया। इस शो में दर्शकों को फुल ड्रामा देखने के साथ-साथ सलमान खान का अलग अंदाज भी देखने को मिलता रहा है।
बिग बॉस के पिछले सीजन्स ने जहां कुछ सेलिब्रिटीज के करियर संवारे, तो वहीं कुछ की निजी जिंदगी में नए रिश्ते बनाने का भी काम किया। अब तक इसके 17 सफल सीजन आ चुके हैं। अब बिग बॉस 18 दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अब तक सीजन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। हालांकि, बिग बॉस में कुछ चीजें ऐसी हैं जो पिछले सीजन्स के मुकाबले देखने को नहीं मिल रही हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी चीजें जो इस सीजन में मिसिंग हैं।
जुबां पर चढ़ने वाले डायलॉग्स
बिग बॉस में सीजन बाद सीजन ऐसे डायलॉग्स सुनने को मिले हैं जो दर्शकों के जेहन में आज भी छाए हुए हैं। इस सीजन में रवि किशन ने खुद खुलासा किया कि उनका मशहूर डायलॉग ‘जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा’ बिग बॉस के बाद ही प्रचलन में आया था। इसके अलावा भी कई ऐसे डायलॉग्स हैं जिनपर आज भी मीम्स बनते हैं। जैसे शहनाज गिल का डायलॉग ‘साडा कुत्ता, कुत्ता। त्वाडा कुत्ता टॉमी’। यही नहीं, अर्चना गौतम का डायलॉग ‘मारते मारते मोर बना देंगे’ भी दर्शकों की जुबां पर खूब चढ़ा था। ऐसे ही अनगिनत डायलॉग्स बिग बॉस के 17 सीजन्स ने दर्शकों को दिए हैं। लेकिन इस सीजन में दर्शकों को डायलॉग्स की कमी खल रही है।
स्टाइल स्टेटमेंट
बिग बॉस के पिछले कुछ सीजन्स में सेलिब्रिटीज अपने आउटफिट्स के साथ-साथ स्टाइल स्टेटमेंट से दर्शकों का दिल जीतते रहे हैं। फिर चाहे वो हिना खान हो या प्रियंका चाहर चौधरी, इन सितारों ने बिग बॉस में अपने स्टाइल से दर्शकों को प्रभावित किया था। यही नहीं, इस शो ने दर्शकों के लिए नए ट्रेंड भी सेट किए। गौहर खान, निम्रित कौर, रूबीना दिलैक जैसी कई अभिनेत्रियों ने शो में अपने स्टाइल से लोगों को प्रभावित किया। जो इस सीजन में देखने को नहीं मिल रहा है।
लव एंगल
यह एक ऐसा एंगल है जो बिग बॉस के ज्यादातर सीजन्स में देखने को मिला है। यही नहीं, इस शो में कई जोड़ियां भी बनीं। जहां कई जोड़ियां शो से बाहर निकलते ही अलग हो गईं, वहीं तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी को आज भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। यही नहीं, कई कंटेस्टेंट तो शो में बने रहने के लिए लव एंगल का इस्तेमाल करते रहे हैं। हालांकि, इस सीजन में अब तक इस एंगल की सुगबुगाहट देखने को नहीं मिल रही है।
किचन का खेल
इस शो में किचन सबसे अहम पार्ट निभाता रहा है। कई सेलिब्रिटीज शो में किचन में अपनी जगह बनाकर ज्यादा दिखने की स्ट्रैटिजी अपनाते रहे हैं। किचन में खाना बनाने से लेकर खाने तक कई बार लड़ाइयां देखने को मिली हैं। इस बार यह एंगल भी उस हद तक देखने को मिल रहा है।
मास्टर माइंड
बिग बॉस के सीजन्स में कई कंटेस्टेंट दूसरे खिलाड़ियों के अपने प्लान के अनुसार चलाते रहे हैं। भले ही वो अपने दोस्तों को आगे बढ़ाने के लिए रहा हो या खुद आगे बढ़ने के लिए। विकास गुप्ता वो कंटेस्टेंट थे जिन्हें मास्टर माइंड के रूप में सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली थी। विकी जैन, मुनव्वर फारूकी, साजिद खान और शिव ठाकरे जैसे खिलाड़ियों को अपने दोस्तों सहित शो में आगे बढ़ने के लिए उनकी स्ट्रैटिजी बनाते देखा गया है। इस सीजन में अब तक कोई भी खिलाड़ी मास्टर माइंड जैसा नजर नहीं आ रहा है।


