केबीसी 16 के आख़िरी एपिसोड के बाद अमिताभ बच्चन के शो छोड़ने की खबरों से फैंस काफ़ी हताश थे। अब शो के फैंस के लिए खुशखबरी है। शो के अगले सीज़न के रजिस्ट्रेशन डेट अनाउंसमेंट में अमिताभ बच्चन की झलक देखने को मिल रही है। इसका मतलब अगला सीज़न भी अमिताभ ही होस्ट करने वाले हैं। इस खबर से फैंस काफ़ी खुश हैं। ऐसा कहना ग़लत नहीं होगा कि केबीसी के मंच पर आने वाले प्रतिभागियों में ज़्यादातर तो अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए शो में भाग लेते हैं। अब एक बार फिर केबीसी के मंच पर प्रतिभागियों के साथ अमिताभ अपने अंदाज़, मस्ती और दिल को छूने वाली बातों के साथ नज़र आएंगे।
अमिताभ बच्चन और केबीसी ने सफलता में दिया एक-दूसरे का साथ
इस शो ने मनोरंजन के साथ-साथ बहुत से लोगों का भाग्य संवारा है। लगभग पिछले दो दशक से इस शो की कमान अमिताभ बच्चन के हाथ में है। उन्होंने इस शो को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिस तरह अमिताभ ने शो को सुपरहिट बनाने के लिए अपना पूरा प्रयास किया, उसी तरह शो ने भी उन्हें बहुत कुछ दिया है। जब अमिताभ ने ये शो करने का निश्चय किया था, उस वक़्त वह करियर के बुरे दौर से गुज़र रहे थे। साथ ही उनकी फाइनेंशियल स्थिति भी ख़राब थी। उन्हें कोई भी काम देने को तैयार नहीं था। उस दौर में केबीसी और उसकी टीम उनसे जुड़ी। इस शो ने एक बार फिर उन्हें फैंस के दिलों में जगह बनाने में मदद की। उनकी असफलता को सफलता में बदलने वाला साथी ये केबीसी ही था।
केबीसी 17 में अमिताभ के होने की खबर शो के साथ-साथ फैंस के लिए भी खुशखबरी ज़रूर है। लेकिन अमिताभ बच्चन के लिए भी अपने बुरे दौर में साथ देने वाले साथी के साथ सीज़न दर सीज़न जुड़ना एक खास बात है।
होस्ट की कुर्सी पर फिर नज़र आएंगे अमिताभ बच्चन
केबीसी के रजिस्ट्रेशन का दौर शुरू होने वाला है और इसके साथ हमारे बिग बी के सवाल-जवाब का सिलसिला भी शुरू होने वाला है। मेकर्स के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीज़न का प्रोमो शेयर करते ही दर्शकों ने पोस्ट पर कमेंट के ज़रिए खुशी ज़ाहिर करनी शुरू कर दी है। उन्हें बिग बी के होस्ट बनने की बेहद खुशी है। क्योंकि बिग बी की आवाज़ और खास अंदाज़ के साथ केबीसी को देखना दर्शकों की आदत में शामिल हो चुका है।
क्यों अमिताभ को देखना पसंद करते हैं दर्शक
केबीसी एक ऐसा शो है जहां लोग अपने सपने पूरे करने और अपनी आर्थिक समस्याओं को ज्ञान से जीतने आते हैं। शो के होस्ट यानी बिग बी भी दर्शकों को प्रेरित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उनकी निजी ज़िंदगी भी सफलता और असफलता के दौर से गुज़र चुकी है। उन्हें बेहद बुरे दौर से लड़कर आगे बढ़ते देख दर्शकों को प्रेरणा मिलती है। यही नहीं, उम्र के इस पड़ाव में भी वे युवाओं के साथ उसी एनर्जी से काम करते नज़र आते हैं। शो को होस्ट करने से पहले वे जिस तरह दर्शकों से मिलते हैं, वो सभी को भाता है। यही नहीं, वो हॉट सीट पर बैठने वाले हर प्रतिभागी को चाहे वो किसी भी बैकग्राउंड का हो, एक अपनापन महसूस कराते हैं — जो टीवी पर शो देख रहे दर्शकों के दिलों को छू जाता है।
केबीसी 17 के लिए शुरू होने वाले हैं रजिस्ट्रेशन
'कौन बनेगा करोड़पति 17' के रजिस्ट्रेशन से जुड़ा एक मनोरंजक प्रोमो अपलोड किया गया है, जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित हो रहे हैं। इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन डॉक्टर के पास गए हैं। उन्हें काफ़ी तेज पेट दर्द हो रहा है। डॉक्टर बिग बी से कारण जानने की कोशिश करते हैं। बिग बी कहते हैं कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं खाया है। तब डॉक्टर उनसे पूछते हैं कि क्या वे कोई बात तो नहीं छुपा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें पेट में दर्द हो रहा है। अमिताभ बच्चन इसके बाद "पेट की बात" बताते हैं — वो केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की बात करते हैं। रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होंगे।