टीवी जगत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस का अगला सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो के चाहने वाले सीजन दर सीजन बढ़ते जा रहे हैं। यही वजह है कि बिग बॉस के मेकर्स हर साल दर्शकों के लिए कुछ नया करने को तैयार रहते हैं। शो के होस्ट सलमान खान का स्वैग बिग बॉस में देखकर फैंस शो के प्रति और भी उत्साहित रहते हैं।
शो का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सलमान खान बिग बॉस 18 में कुछ नया होने की बात करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या खास होने वाला है इस सीजन में।
बिग बॉस 18 में होने वाला है समय का तांडव
बिग बॉस के अब तक के सभी सीजन अलग थीम और कॉन्सेप्ट पर बने हैं। हर सीजन में कुछ नया देखने और कंटेस्टेंट के घर में खुद को बचाए रखने के इस खेल को दर्शक खूब पसंद करते हैं। इस साल के सीजन का भी आगाज जल्द ही होने वाला है और इस बार कंटेस्टेंट समय के खेल में और किस्मत के जाल में फंसते नजर आएंगे।
आप ने सुना होगा कि अपनी किस्मत बनाने के लिए खुद ही प्रयास करना पड़ता है। बिग बॉस 18 के प्रोमो की शुरुआत घड़ी की टिक टिक के साथ होती है। सलमान घड़ी की टिक टिक के साथ कहते हैं, "ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी थी, पर सिर्फ आज का हाल। इस बार खुलेगी एक तीसरी आंख, लिखा जाएगा इतिहास का पल, देखेगी वो आने वाला कल।"
इस बार का प्रोमो एकदम अलग है। सलमान इसके साथ ही शो में होने वाले बदलाव के बारे में बताते हैं कि इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट का फ्यूचर देखेंगे और बताएंगे फ्यूचर का हाल। सलमान कहते हैं, "तो कौन बदलेगा अपनी लिखी हुई किस्मत? अब होगा टाइम का तांडव।"
शो का प्रोमो काफी जबरदस्त लग रहा है। फैंस अब इसके ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कब और कहां देखें?
'बिग बॉस 18' के फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। शो 6 अक्टूबर की रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा। शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। इस बार पहले ये खबरें आ रही थीं कि होस्ट नहीं होंगे, लेकिन सलमान के बिना बिग बॉस का वाह आनंद ही नहीं आएगा। शो कलर्स के साथ-साथ जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम होगा।