कन्नड़ और साउथ मूवीज का दौर इस समय अपने उफान पर है। कन्नड़ फिल्मों के सुपर स्टार यश के प्रति उनके फैंस की दीवानगी हम सभी जानते हैं। फैंस के लिए 8 जनवरी का दिन एक खूबसूरत सौगात लेकर आया है। आज के दिन जब टॉक्सिक का टीज़र रिलीज हुआ तो सोशल मीडिया पर फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। इसके टीज़र में सिगार पीते यश ने साबित कर दिया कि इस फिल्म में भी वो कमाल करने वाले हैं। टीज़र में उनका रॉयल अंदाज कुछ अलग ही है। यह फिल्म ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर है।
59 सैकंड का टीज़र
टीज़र 59 सैकंड का है। टीजर से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म काफी भव्य होने वाली है। सोशल मीडिया पर यश के फैंस लिख रहे हैं कि मॉन्सटर वापिस आ चुका है। टीजर से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो एक बिगड़ेल और रईस युवा के रूप में नजर आने वाले हैं।
रिलीज डेट अभी नहीं
इस फिल्म के टीज़र ने भले ही तहलका मचा दिया। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 2025 की यह पहली मूवी है जिसका इंतजार करेंगे। वहीं किसी ने लिखा है टीज़र ही इतना कमाल है कि लग रहा है कि यह फिल्म हॉलीवुड मूवी को टक्कर देने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। इसे केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्सटर माइंड क्रिएशंन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। हालांकि इस फिल्म में पहले करीना कपूर को भी लिया जाना था लेकिन टीम के साथ कुछ मतभेद होने की वजह से वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं। उनकी जगह नयनतारा ने ली है। फिल्म में वे यश की बहन का किरदार निभाती नजर आएंगी। हालांकि फिल्म से जुड़ी कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
यश ने लिखा
कन्नड़ एक्टर यश ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी टीज़र शेअर करते हुए कैप्शन लिखा है "Unleashed"। इस टीजर से वाकई लग रहा है कि यह कैप्शन इस पर सटीक बैठता है। टीजर के रिलीज होने के दो दिन पहले उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी तस्वीर साझा की थी।
यश फैंस का भी रखते हैं ख्याल
यश एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने फैंस की इज्जत करना जानते हैं। पिछले साल उनकी बर्थडे पर कुछ उन्हें कुछ स्पेशल फील कराने के लिए उनके तीन फैंस ने कुछ ऐसा एडवेंचर किया था जिस वजह से उनकी जान चली गई थी। फैंस के इसी एक्साइटमेंट को देखते हुए उन्होंने अपील की थी कि फैंस बर्थडे पर इस तरह का कुछ भी अलग और हैरतअंगेज ना करें। आप किसी भी तरह के ग्रैंड गेस्चर और एक्टिविटी में हिस्सा कतई ना लें। मेरे लिए यह सबसे बड़ा गिफ्ट है कि मेरे फैंस सेफ हैं।
क्या कहा डायरेक्टर ने
इस मूवी के बारे में बात करते हुए गीतू मोहनदास ने कहा था कि हमें उम्मीद है कि हम एक ऐसा एक्सपीरियंस लेकर आएंगे जो हम सभी में कुछ क्रिएटिव कुछ रियल का अहसास देगा। मैं मानता हूं कि यह फिल्म कुछ ऐसी हो जिसे आप देखें नहीं महसूस करें। फैंस को एक रोमांच का एक्सपीरियंस हो। यह उन फैंस के लिए है जिनके अंदर सिनेमा का एक जुनून है।