प्यार, तकरार, बनते बिगड़ते रिश्ते, घर को चलाने और हर दिन एक नए चैलेंज से भरा मोस्ट कंट्रोवर्शियल और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस। इस शो के नए सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बिग बॉस के अगले सीजन का आगाज़ 24 अगस्त को होने जा रहा है। यह सीजन अब तक के सभी सीज़न्स से काफी अलग होने वाला है। इस बार घर में बिग बॉस की नहीं, बल्कि घरवालों की सरकार चलेगी, जिसका ज़िक्र सलमान खान ने भी शो के प्रोमो में किया है। लेकिन, अब कुछ रोचक अपडेट्स सामने आ रहे हैं, जो काफी दिलचस्प हैं। प्रीमियर से पहले किस तरह पूरा खेल ही पलट गया है, चलिए आपको बताते हैं कुछ खास अपडेट्स।
बिग बॉस 19 की यह होगी थीम
बिग बॉस के प्रोमो से ही इस सीजन की थीम और घर के अंदर होने वाली हलचल की झलक देखने को मिल रही है। प्रोमो में सलमान कहते नज़र आ रहे हैं कि इस बार घर में बिग बॉस की नहीं, बल्कि घरवालों की सरकार चलेगी। आपको बता दें कि एंट्री के बाद कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा मतलब बिग बॉस के घर में दो पार्टियां बनेंगी। शो पॉलिटिकल थीम पर बनाया गया है। दोनों पार्टियां अपना प्रतिनिधि चुनेंगी और फिर वोटिंग के आधार पर एक पार्टी की घर पर कुछ समय के लिए सरकार बनेगी और एक पार्टी विपक्ष में रहेगी।
इन कंटेस्टेंट्स के नाम की हो रही है चर्चा
बिग बॉस के हर सीजन से पहले शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम की सुगबुगाहट चलती रहती है। कुछ नाम कंफर्म होते हैं तो कुछ प्रीमियर के दिन ही सामने आते हैं। बिग बॉस 19 में कौन-से सेलिब्रिटीज शामिल हो रहे हैं आइए जानते हैं कुछ नाम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी, कृष्णा श्रॉफ, ममता कुलकर्णी, और अपूर्वा मुखीजा समेत कई हसीनाएं इस साल शो का हिस्सा बन सकती हैं। इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना कपल राम कपूर और गौतमी कपूर भी इस सीजन में नज़र आ सकते हैं। गौरव खन्ना, अशनूर कौर, शरद मल्होत्रा, आवेज दरबार, नगमा, शशांक व्यास, और मून बनर्जी के नामों की भी शो में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन में बिग बॉस के घर में सेलिब्रिटीज 3 नहीं बल्कि 5 महीने के लिए लॉक होने वाले हैं। बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा सीजन होगा।
शो शुरू होने से पहले आई ये चौंकाने वाली बात सामने
बिग बॉस का शो हो और उससे जुड़ी अपडेट्स इस शो के फैंस को उत्साहित करती हैं। इसके हर सीजन की तरह बिग बॉस 19 को लेकर भी सोशल मीडिया पर स्कूप के साथ अपडेट्स आनी शुरू हो गई हैं। यह सीजन काफी रोमांचक होने वाला है। इस बार घर में कंटेस्टेंट्स की एंट्री भी वोटिंग के द्वारा कराई जाने की ख़बरें मीडिया में हैं।
यही नहीं इस बार शो में एक बड़ा बदलाव भी मेकर्स लेकर आ रहे हैं। हर सीजन की तरह इस सीजन में घर में जेल देखने को नहीं मिलेगी। बिग बॉस के घर में जेल भी हमेशा से अहम हिस्सा रहा है। क्योंकि जेल जाने और जेल से जुड़ी कंट्रोवर्सी भी हर सीजन में मनोरंजन में तड़का लगाने का काम करती रही हैं। अब देखना ये होगा कि इस बार जेल नहीं है तो सज़ा के लिए घरवालों को बिग बॉस क्या ऑप्शन देने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि पॉलिटिक्स थीम वाले सीजन में घरवालों के लिए बिग बॉस ने कुछ टेढ़ा ही प्लान किया है। तो बिग बॉस के इस सीजन के मनोरंजन के लिए तैयार रहिए, 24 अगस्त को शो का प्रीमियर जियो हॉटस्टार पर होगा।