फेस्टिव सीजन में साड़ी के इन अलग-अलग लुक्स से पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक

फेस्टिव सीजन में साड़ी के इन अलग-अलग लुक्स से पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक

त्यौहारों का सीजन आ गया है, जिसमें गणेश उत्सव से लेकर दीवाली तक एक के बाद एक त्यौहार हैं। इस फेस्टिव सीजन में, ज्यादातर महिलाएं एथनिक लुक अपनाती हैं, जिसमें साड़ी उनकी पहली पसंद होती है। सेलिब्रिटीज से लेकर आम महिलाओं तक, सभी की पसंद पारंपरिक भारतीय परिधान साड़ी होती है। साडियों में भी अलग अलग प्रकार की साडियां आपको अलग अलग लुक दे सकती हैं। सिल्‍क की साडियों से लेकर शिफॉन या फ्लोरलसाडियों से आप अपना मन पसंद लुक पा सकती हैं।

सिल्क की साड़ी

सिल्क की साड़ियां फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। बनारसी से लेकर कांजीवरम, पैठनी से लेकर टसर सिल्क और भी कई ऑप्शन्स आप चुन सकती हैं। इन साड़ियों में हैवी लुक के साथ आप सिंपल लुक भी पा सकती हैं। आपको बता दें कि सिल्क की साड़ियां आज से नहीं, लम्बे समय से हर महिला की वॉर्डरोब का हिस्सा रही हैं। इसलिए इस बार त्यौहारों में आप अपनी वॉर्डरोब में रखी इन साड़ियों को खास दिन के लिए चुन सकती हैं।नेट की साड़ी: हैवी और लाइट दोनों लुक के लिए उपयुक्त। दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित जैसी सेलिब्रिटीज के लुक्स से प्रेरणा लें।

नेट की साड़ी

नेट की साडी भी एक ऐसा ऑप्शन है जिससे आप हैवी और लाइट दोनों लुक पा सकती हैं। जिन्हें हैवी साड़ियां पहनना पसंद नहीं है या कैरी करने में दिक्कत होती है, वे इस ऑप्शन को चुन सकती हैं। अगर आप चाहें तो दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित जैसी सेलिब्रिटीज के नेट की साडी वाले लुक्स को भी फॉलो कर सकती हैं।

शिफॉन की साड़ी

फिल्म रॉकी और रानी में आलिया के लुक्स के बाद शिफॉन की साड़ियों का चलन फिर से आ गया है। ये साड़ियां आसानी से कैरी की जा सकती हैं। त्यौहारों पर घर के काम करने के साथ हैवी साडी पहनना आसान नहीं होता। ऐसे में ये आपके लिए परफेक्ट रहेंगी।

फ्लोरल  साड़ी

फ्लोरलप्रिट ऐसा होता है जो हर समय और हर मौके पर पहना जा सकता है। जॉर्जट फैब्रिेक में फ्लोरलप्रिट की साडी भी त्योहारों के मौके पर आपके लिए सही रहेंगी। 

बंधेज की साड़ी

राजस्थान कल्चर के रिच लुक को पाने के लिए आप वहां की मशहूर बंधेज की साडियां भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। बंधेज में ज़्यादातर ब्राइट कलर्स की साडियां देखने को मिलती हैं और इन्हें पहनने के बाद एक अलग ही लुक आता है। अगर आप चाहें तो इनके साथ राजस्थानी एसेसरीज कैरी कर इस बार के त्यौहार पर खुद को रॉयल लुक भी दे सकती हैं।

एक्टिंग में फिर किस्‍मत आजमाने चले कपिल शर्मा
एक्टिंग में फिर किस्‍मत आजमाने चले कपिल शर्मा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने चुटीले अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने में माहिर हैं। सालों से अपनी टीम के साथ वे कपिल शर्मा शो के जरिए लोगों को हंसाने...

60 परसेंटाइल वालों तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ नहीं पाने के लिए पूरा जहां है
60 परसेंटाइल वालों तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ नहीं पाने के लिए पूरा जहां है

यह वक्त एग्जाम और रिजल्ट का है। वे कैंडीडेट्स जो 90 परसेंटाइल लेकर आते हैं वो और उनका फ्यचूर तो सैट है ही। इस परसेंटाइल को बनाना और इस पर बने रहना...