गौरव खन्‍ना से पहले ये सितारे भी ले चुके हैं मोटी फीस, एक ने तीन दिन के लिए थे 2.5 करोड़

गौरव खन्‍ना से पहले ये सितारे भी ले चुके हैं मोटी फीस, एक ने तीन दिन के लिए थे 2.5 करोड़

टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस शुरू हो चुका है। शो के शुरू होते ही इसके कंटेस्‍टेंट से जुड़ी बातें भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी हैं। शो से जुड़ी बातों में से एक बात हर साल चर्चा में रहती है और वो है उस सीजन का सबसे महंगा कंटेस्‍टेंट।

इस साल भी शो के हाइएस्‍ट पेड कंटेस्‍टेंट को लेकर फैंस में चर्चा हो रही है। अनुपमा फेम गौरव खन्‍ना को इस सीजन का सबसे महंगा कंटेस्‍टेंट बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गौरव ने शो के लिए तगड़ी फीस ली है। हालांकि इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। क्‍योंकि इस सीजन में अमान मलिक और अशनूर कौर जैसे सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए हैं, जिनकी सोशल मीडिया फॉलोइंग ज़बरदस्‍त है।

ऐसे में गौरव को सबसे ज़्यादा फीस मिलने की बात फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी है। खैर ये तो बात है इस सीजन की। बिग बॉस की बात हो तो कुछ पुराने किस्से भी निकल ही आते हैं। हम आपको बताते हैं बिग बॉस की अब तक की हाइएस्‍ट पेड कंटेस्‍टेंट के बारे में। साथ ही जानते हैं कुछ ऐसे एक्स कंटेस्‍टेंट के बारे में जिन्होंने इस शो के लिए मोटी रकम वसूली है।

पामेला एंडरसन

विदेशी एक्ट्रेस पामेला एंडरसन अब तक बिग बॉस के इतिहास की सबसे महंगी कंटेस्‍टेंट हैं। उनकी एंट्री बिग बॉस 4 में 3 दिनों के लिए हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए उन्‍होंने करीब 2.5 करोड़ रुपये लिए थे। हालांकि वो घर में गेस्ट के तौर पर शामिल हुई थीं। बावजूद इसके वे बिग बॉस के घर में आने वाली सबसे महंगी कलाकार रही हैं क्‍योंकि उन्‍हें ये रकम सिर्फ तीन दिनों के लिए दी गई थी।

रिमी सेन

बॉलीवुड से लंबे समय से दूरी बना चुकी एक्ट्रेस रिमी सेन ने बिग बॉस 9 में हिस्सा लिया था। उस समय चर्चा रही कि उन्होंने सिर्फ शो साइन करने के लिए ही लगभग 2 करोड़ रुपये लिए थे।

एस. श्रीसंत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत क्रिकेट की पिच अपने खेल के साथ-साथ कंट्रोवर्सी के लिए भी मशहूर रहे हैं। उन्होंने भी बिग बॉस के 12वें सीजन में एंट्री की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें शो में हर हफ्ते करीब 50 लाख रुपये दिए जाते थे।

ग्रेट खली

भारत के जाने-माने रेसलर द ग्रेट खली का नाम भी बिग बॉस के हाइएस्‍ट पेड कंटेस्‍टेंट में शामिल है। उन्होंने बिग बॉस 4 में हिस्सा लिया था। उन्हें भी शो में प्रति हफ्ता लगभग 50 लाख रुपये फीस दी गई थी। वो इस सीजन के रनर अप भी रहे।

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश ने इस शो से न सिर्फ अपनी कामयाबी को दोगुना किया बल्कि अच्छी-खासी रकम भी कमाई। इस शो ने उन्हें प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी तो पर्सनल लाइफ में भी एक अनमोल रिश्ता दिया। इस सीजन उन्हें लगभग 1.7 करोड़ रुपये मिले थे। इसके अलावा उन्हें विनर बनने पर 40 लाख का प्राइज मनी भी मिला।

दीपिका कक्कड़

ससुराल सिमर से घर-घर में सिमर के रूप में मशहूर हुईं दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 में हिस्सा लिया था। उनकी पर्सनैलिटी देख ये बिलकुल अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि वे उस सीजन की विनर बन सकती हैं। इस सीजन में श्रीसंत को भले ही दीपिका से ज़्यादा फीस दी गई। लेकिन बिग बॉस 12 की विनर बन दीपिका कक्कड़ ने अपनी वीकली इनकम के साथ-साथ विनिंग धनराशि भी कमाई। उन्हें हर हफ्ते करीब 15 लाख रुपये फीस ली थी।

अली गोनी

बिग बॉस के शो में कई कलाकार वाइल्‍ड कार्ड के जरिए भी घर में एंट्री करते हैं। अली गोनी भी बिग बॉस के वाइल्ड कार्ड कंटेस्‍टेंट्स में से एक हैं। उन्होंने बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी। वाइल्ड कार्ड कंटेस्‍टेंट होने के बावजूद उन्होंने हर हफ्ते लगभग 16 लाख रुपये फीस ली थी।

सुम्बुल तौकीर खान

बिग बॉस की हिस्ट्री के कुछ सीजन दर्शकों को कंटेस्‍टेंट और उनके बनते-बिगड़ते रिश्तों की वजह से हमेशा याद रहते हैं। ऐसे ही सीजन 16 की सबसे कम उम्र और सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली कंटेस्‍टेंट थीं सुम्बुल। जो पूरा सीजन अपने रिश्तों की वजह से शो में चर्चा में रहीं। उन्होंने बिग बॉस 16 के हर हफ्ते करीब 12 लाख रुपये फीस ली थी।

अंकिता लोखंडे

टीवी की फेवरेट बहू अंकिता लोखंडे कई सालों तक बिग बॉस में आने के लिए मना करती रहीं। बिग बॉस 17 में विकी जैन की वजह से उन्होंने घर में आने का फैसला लिया। भले ही वे पति की वजह से शो में आईं लेकिन इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। उन्हें 11 से 12 लाख रुपये प्रति हफ्ते चार्ज किए।

इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए हमारी केटेगरी "सिनेमा की गपशप" पर क्लिक करें।

‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार ला रहे हैं सी. शंकरन नायर की कहानी, जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी है कहानी
‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार ला रहे हैं सी. शंकरन नायर की कहानी, जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी है कहानी

बॉलीवुड में सालों पहले वेट्रन एक्टर मनोज कुमार उन कलाकारों में थे जिनकी पहचान देशभक्ति वाली फ़िल्मों के रूप में उभरकर आई। जिसकी वजह से उन्हें भारत...

ऋतिक रोशन: वो कलाकार जो चुनौतियों का सामना कर असल ज़िंदगी में बना हीरो
ऋतिक रोशन: वो कलाकार जो चुनौतियों का सामना कर असल ज़िंदगी में बना हीरो

पर्दे पर अपने किरदारों को निभा फैंस के दिलों में जगह बनाकर सिनेमाई हीरो बनना अलग बात है। लेकिन असल ज़िंदगी में भी मुश्किलों और चुनौतियों का सामना कर...