अल्लू अर्जुन के लुक की वजह से ‘पुष्पा 2’ के बहिष्कार की मांग

अल्लू अर्जुन के लुक की वजह से ‘पुष्पा 2’ के बहिष्कार की मांग

बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2: द रूलरिलीज से पहले विवादों में घिरती नजर आ रही है। जहां फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद अल्लू अर्जुन के फैंस उनके लुक को देखकर काफी चकित और प्रभावित हो गए थे, वहीं अब उनका यह लुक फिल्म के लिए मुश्किलें खड़ी करता नजर आ रहा है। हरियाणा में इस लुक की वजह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। दर्शकों का एक वर्ग उनके लुक की वजह से फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहा है। आइए जानते हैं कि स्टाइल और स्वैग आइकन अल्लू अर्जुन के किस लुक की वजह से फिल्म पर बहिष्कार के बादल मंडरा रहे हैं।

काली मां से मिलते-जुलते लुक की वजह से हो रही बहिष्कार की मांग

साल 2021 में आई साउथ की फिल्म पुष्पा: द राइजने सिनेमा जगत से साउथ और नॉर्थ की बाउंड्री को खत्म कर मनोरंजन की सीमा को बढ़ाने का काम किया। इस फिल्म में स्टाइल आइकन अल्लू अर्जुन के फैंस ने उन्हें एक ऐसे लुक में देखा जिसकी कल्पना भी वे नहीं कर सकते थे। उनका स्टाइल पूरे देश में छा गया। पुष्पा: द राइजका दर्शकों पर ऐसा जादू चला कि वे इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार करने लगे।

पुष्पा 2: द रूलके पहले पोस्टर से गानों का जादू फिल्म रिलीज से पहले ही फैंस पर चढ़ चुका है। लेकिन अब रिलीज के कुछ दिन पहले ही फिल्म पर विवादों के बादल छा रहे हैं। हरियाणा के हिसार में फिल्म में अल्लू अर्जुन के मां काली से मिलते-जुलते लुक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की खबरें सामने आ रही हैं। उनके अर्धनारीश्वर जैसे गेटअप की वजह से हिसार के एक व्यक्ति ने धार्मिक भावनाओं के आहत होने का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है।

शिकायतकर्ता ने यह मांग की है कि फिल्म से इस लुक और उस हिस्से को हटाया जाए जिसमें अल्लू ने यह गेटअप अपनाया है। उनका कहना है कि अगर यह सीन फिल्म से नहीं हटाया गया तो वे फिल्म का बहिष्कार करेंगे और हिसार में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से फिल्म निर्माताओं और एक्टर पर कार्यवाही करने की मांग भी की है। हालांकि, अब तक प्रशासन ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया है।

फिल्म अभी भी कर रही है रूल

हाल ही में पुष्पा 2: द रूलका ट्रेलर रिलीज हुआ है। भले ही आज फिल्म पर विवादों के बादल मंडरा रहे हैं, लेकिन ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में 150 मिलियन व्यूज मिले थे। यही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज से पहले ही लगभग 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके अलावा फिल्म के गाने भी ट्रेंड में छाए हुए हैं।

कब हो रही है रिलीज

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म की रिलीज डेट को मेकर्स ने कई बार बदला, जिसकी वजह से फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ा। लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पुष्पा: द राइजके धमाके के बाद अब पुष्पा 2: द रूलअपने फैंस के दिलों पर राज करने के लिए आ रही है।

तो अगर आप भी पुष्पा के फैन हैं, तो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए।

जानते हैं भारत की गौरव चंद्रिका टंडन को जो इंदिरा नुई की बहन भी हैं
जानते हैं भारत की गौरव चंद्रिका टंडन को जो इंदिरा नुई की बहन भी हैं

पैप्सिको इंडिया की पूर्व सीईओ इंदिरा नुई का नाम दुनिया की प्रभावशाली महिलाओं में लिया जाता है। लेकिन इस बार इंदिरा नुई का नाम अपने काम की वजह से नहीं...

Hollywood Actress Gives Nude Poses at Grammy Awards Without Invitation, Escorted Out by Security
Hollywood Actress Gives Nude Poses at Grammy Awards Without Invitation, Escorted Out by Security

The Grammy Awards 2025 are currently making headlines, and there’s great news for India—Indian-origin American singer Chandrika Tandon has won a...