सेलिब्रिटीज अब रिटायरमेंट नहीं, चुनिंदा काम करना कर रहे हैं पसंद

सेलिब्रिटीज अब रिटायरमेंट नहीं, चुनिंदा काम करना कर रहे हैं पसंद

सेलिब्रिटीज की फिल्मों या एक्टिंग से रिटायरमेंट के बारे में अब एक नई सोच देखने को मिल रही है। जहां पहले एक उम्र के बाद काम से रिटायरमेंट लेते थे, करिअर के अच्छे दौर के बाद एक अच्छी पोजिशन पर एक्टिंग को अलविदा कह अपने फैंस के बीच सफल एक्टर के तौर पर याद किए जाना पसंद करते रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में इसमें एक बदलाव देखने को मिल रहा है। अमिताभ बच्चन तो 82 की उम्र में आज भी युवाओं से ज्यादा काम करते नज़र आ रहे हैं।

उनके जैसे कई कलाकार अब अपनी उम्र में रिटायर हो घर पर बैठने की बजाय चुनिंदा फिल्मों के ज़रिए अपने हुनर को ज़िंदा रख उसकी ख़ुशी को जीवन में शामिल कर रहे हैं। हाल ही में शर्मिला टैगोर लंबे अरसे बाद बंगाली फिल्म पुरातन में अहम किरदार में नज़र आईं हैं। यही नहीं मनोज बाजपेयी के साथ गुलमोहर में वे नज़र आईं थीं। इन कलाकारों के अलावा भी इनके दौर के कई कलाकार हैं जो रिटायरमेंट की जगह उम्र के इस दौर में काम पर वापसी कर ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जी रहे हैं।

हाल ही में रेखा अपने फोटोशूट की वजह से चर्चा में थीं। यही नहीं जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर डेब्यू कर अपनी अलग फैन फॉलोइंग बनाई। समाज की यह सोच कि एक उम्र के बाद रिटायर हो आराम करना चाहिए इसे दरकिनार कर ये कलाकार एक नई सोच बना रहे हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ सेलिब्रिटीज ही ऐसा कर रहे हैं, बहुत से आम लोग भी रिटायरमेंट के बाद काम कर जीवन के इस दौर को अपने मन के काम में लगा रहे हैं। तो चलिए समझते हैं कि इस बदलती सोच से हम क्या सीख सकते हैं।

काम की कोई उम्र नहीं होती

अमिताभ बच्चन 82 की उम्र में भी टीवी से लेकर फिल्मों में काम कर रहे हैं। सालों से केबीसी को होस्ट कर उन्होंने अपनी लोकप्रियता वापस पाई। उसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदारों के ज़रिए सिनेमाई पर्दे पर एक्टिंग से फैंस के दिलों पर फिर से राज किया। वे खुद कहते हैं कि जब तक काम कर सकता हूं, करूंगा। तो ये कहना गलत नहीं होगा कि काम करने की कोई उम्र नहीं होती। आपका शरीर उम्र में बढ़ता है लेकिन आपका जज़्बा काम करने के लिए ज़रूरी है, न कि उम्र।

कुछ नया भी कर सकते हैं

पूरे जीवन तो लोग अपनी ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिए काम करते हैं। लेकिन कई बार वे अपनी पसंद का काम नहीं कर रहे होते हैं। तो ऐसे में रिटायरमेंट के बाद अपनी पसंद का काम कर अपनी अधूरी ख़्वाहिश को पूरा किया जा सकता है। यही नहीं, अगर आप चाहें तो कुछ नया भी कर सकते हैं। जिस तरह जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर डेब्यू से पहले एक बार भी नहीं सोचा कि आज की नई जनरेशन के इस नए प्लेटफॉर्म पर उन्हें कोई जज तो नहीं करेगा।

रिटायरमेंट रुकने का नाम नहीं

ज़्यादातर लोगों को लगता है कि पूरी उम्र तो काम कर लिया, अब रिटायरमेंट के बाद आराम करने का समय है। ये पूरी तरह आपकी चॉइस है कि आप रिटायरमेंट के बाद क्या करना चाहते हैं। लेकिन रिटायरमेंट का मतलब जीवन को रोकना नहीं होना चाहिए। आप काम नहीं करना चाहते तो अपनी हॉबीज़ को समय दें, जीवन के इस दौर को खुशनुमा बना सकते हैं।

अपनी पहचान बनाए रखें

उम्र के इस दौर तक आते-आते लोग खुद के लिए जीना भूल जाते हैं। वो अपने बच्चों के पेरेंट्स या किसी के ग्रैंडपेरेंट बनकर रह जाते हैं। आप इस उम्र में खुद के नाम को बनाए रखने के लिए वो काम कर सकते हैं जिससे आपकी पहचान बनी रहे। एक बार डिंपल कपाड़िया ने साक्षात्कार के दौरान बताया कि किस तरह ट्विंकल ने उन्हें काम में वापसी के लिए मजबूर किया। उन्होंने बताया कि ट्विंकल ने यहां तक कहा कि अपने खर्चे उठाने के लिए खुद काम करते रहना चाहिए। भले ही ये सुनने में कड़वा लगे लेकिन इस तरह डिंपल जो कि खुद को कहीं खो चुकी थीं, वापस अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं। वे ओटीटी से लेकर फिल्मों तक काम कर रही हैं।

इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए हमारी केटेगरी "सिनेमा की गपशप" पर क्लिक करें।

वैलेंटाइन डे पर दीजिए अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ ख़ास गिफ्ट
वैलेंटाइन डे पर दीजिए अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ ख़ास गिफ्ट

14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे अब आने को ही है। अगर आपने अभी तक यह प्लान नहीं किया है कि आप अपनी पार्टनर को क्या देने वाले हैं तो कोई बात नहीं, अभी भी...

नेटफ्लिक्स ला रहा है दर्शकों के लिए इस साल एक से बढ़कर एक सीरीज़ और फिल्में
नेटफ्लिक्स ला रहा है दर्शकों के लिए इस साल एक से बढ़कर एक सीरीज़ और फिल्में

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में नेटफ्लिक्स दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। वजह, इस प्लेटफॉर्म पर सभी वर्ग के दर्शकों के लिए कंटेंट की भरमार है। आने वाले दिनों...