नेटफ्लिक्स ला रहा है दर्शकों के लिए इस साल एक से बढ़कर एक सीरीज़ और फिल्में

नेटफ्लिक्स ला रहा है दर्शकों के लिए इस साल एक से बढ़कर एक सीरीज़ और फिल्में

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में नेटफ्लिक्स दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। वजह, इस प्लेटफॉर्म पर सभी वर्ग के दर्शकों के लिए कंटेंट की भरमार है। आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स कई बड़े शोज़ लेकर आने वाला है। अगर आप भी नेटफ्लिक्स के रेगुलर दर्शक हैं, तो आपके लिए इस पूरे साल कई बड़ी सीरीज़ और फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने साल 2025 में आने वाले कंटेंट की लिस्ट दे दी है। इस साल नेटफ्लिक्स पर कुछ सीरीज़ के अगले सीज़न के साथ कुछ बेहतरीन नया कंटेंट भी आपको देखने को मिलने वाला है। प्लेटफॉर्म ने इस साल की आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज़ का प्रीमियर किया। आइए आपको बताते हैं कि नेटफ्लिक्स पर कौन सी फिल्म और सीरीज़ रिलीज़ होंगी?

द रॉयल्स

नेटफ्लिक्स पर 2025 में सालों बाद स्क्रीन पर अपने ज़माने की दीवा ज़ीनत अमान नज़र आने वाली हैं। द रॉयल्समें ईशान खट्टर के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में नज़र आएंगी। इसमें ईशान एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक़ रखते हैं, वहीं भूमि एक यंग सीईओ की भूमिका निभा रही हैं। द रॉयल्समें ज़ीनत अमान के अलावा नोरा फतेही, साक्षी तंवर, चंकी पांडे, डीनो मोरिया और मिलिंद सोमन अहम किरदारों में नज़र आएंगे।

डब्बा कार्टेल

इस सीरीज का प्रोमो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद से दर्शक इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। शबाना आज़मी, शालिनी पांडे, ज्योतिका, आकाशदीप सिंह, जीशु सेनगुप्ता और गजराज राव जैसे एक से बढ़कर एक कलाकार इस सीरीज़ के प्रति दर्शकों की उत्सुकता का कारण हैं। मल्टीस्टारर यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। 1960 के दशक पर आधारित डब्बा कार्टेल एक ड्रामा-थ्रिलर सीरीज़ है। हितेश भाटिया ने निर्देशन किया है। सीरीज़ का निर्माण फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है।

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ जल्द ही स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज़ का टेंटेटिव नाम स्टारडम था, लेकिन आर्यन की डायरेक्टोरियल डेब्यू का ऑफिशियल नाम द बैड्स ऑफ बॉलीवुड है। सीरीज़ के ऑफिशियल नाम की अनाउंसमेंट शाहरुख खान ने बड़े ही अनोखे अंदाज़ में की। इस अनाउंसमेंट वीडियो में आर्यन कैमरे के पीछे की कमान संभाले हुए हैं और सालों से बॉलीवुड पर राज करने वाले किंग खान को अपने इशारों पर नचा रहे हैं। अब तक की खबरों के मुताबिक, यह सीरीज़ बॉलीवुड की दुनिया पर ही आधारित है। इस सीरीज़ में कई बड़े सितारों की झलक देखने को मिलेगी।

ज्वेल थीफ

नेटफ्लिक्स पर सैफ अली खान की फिल्म ज्वेल थीफ भी इस साल स्ट्रीम होगी। फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत भी नज़र आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। ज्वेल थीफ में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत चोर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं।

टोस्टर

राजकुमार राव और पत्रलेखा के प्रोडक्शन तले बनने वाली फिल्म टोस्टर नेटफ्लिक्स पर साल 2025 में स्ट्रीम होगी। फिल्म में राजकुमार राव एक्टिंग भी करते नज़र आएंगे। इसके अलावा, उनके साथ सान्या मल्होत्रा, सीमा पाहवा, अर्जुन पूरन सिंह और अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में अहम भूमिका में नज़र आएंगे।

आप जैसा कोई

धर्मेटिक प्रोडक्शन के बैनर तले रोम-कॉम मूवी नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। आप जैसा कोईका फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिवील किया है। फिल्म में आर. माधवन और फातिमा सना शेख लीड रोल में नज़र आएंगे। इसके टीज़र में एक स्वीट लव स्टोरी की झलक देखने को मिल रही है।

दिल्ली क्राइम 3

क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ दिल्ली क्राइम के दो पार्ट्स दर्शकों को काफी पसंद आए थे। अब इसका तीसरा पार्ट भी दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके पार्ट 3 में शेफाली शाह और रसिका दुग्गल के साथ हुमा कुरैशी जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं। वहीं, राजेश तैलंग भी इस सीरीज़ का हिस्सा होंगे। सीरीज़ के तीसरे पार्ट में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में दिखाया जाएगा।

कोहरा 2

बरुण सोबती की वेब सीरीज़ कोहरा का पहला पार्ट काफी लाजवाब था। इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज का अगला पार्ट साल 2025 में स्ट्रीम होने वाला है। इस सीरीज़ के अगले पार्ट में मोना सिंह भी नज़र आएंगी।

इसके अलावा भी कई फिल्में और सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर इस साल स्ट्रीम होने की उम्मीद है।

फैशन: ओवरसाइज्ड ब्लेज़र या कोट के साथ अपने लुक को नया बनाएं
फैशन: ओवरसाइज्ड ब्लेज़र या कोट के साथ अपने लुक को नया बनाएं

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें हमेशा अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है और हमेशा कुछ नया और ट्रेंडी पहनने की चाहत रहती है, तो आप...

त्योहारों का सीजन: बच्चों के साथ सेलिब्रेशन के साथ-साथ जरूरी बातें भी सिखाएं
त्योहारों का सीजन: बच्चों के साथ सेलिब्रेशन के साथ-साथ जरूरी बातें भी सिखाएं

त्योहारों का मौसम आने पर घर-घर में तैयारियां शुरू हो जाती हैं। नवरात्रि से लेकर दीवाली तक घरों में अलग ही माहौल होता है। बड़े से लेकर बच्चे सभी...