मां बनने के बाद दीपिका की काम के प्रति अप्रोच है नई, एक्टिंग से प्रोडक्शन की राह पर

मां बनने के बाद दीपिका की काम के प्रति अप्रोच है नई, एक्टिंग से प्रोडक्शन की राह पर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने न सिर्फ एक्टिंग से बल्कि अपनी खूबसूरती से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने दुनिया के जाने-माने ब्रांड्स के चेहरे के रूप में पहचान बनाई तो हॉलीवुड फिल्मों तक भी पहुंच बनाई। काम के प्रति उनके समर्पण को कल्कि 2898’ के दौरान सभी ने सराहा। प्रेग्नेंसी के बावजूद उन्होंने फिल्म के एक्शन सींस भी करने से गुरेज नहीं किया। हालांकि जैसा कि आमतौर पर महिलाओं के साथ देखा गया है कि मां बनने के बाद बच्चे उनकी पहली वरीयता बन जाते हैं। उसी तरह दीपिका भी मां बनने के बाद अपने काम के साथ मां की ड्यूटीज के बीच सामंजस्य बनाने की कोशिश कर रही हैं। कुछ दिनों पहले उनके प्रभास की आने वाली फिल्म स्पिरिटछोड़ने की खबरें आईं। अब अमिताभ बच्चन के साथ बनने वाली हॉलीवुड फिल्म द इंटर्नके हिंदी रीमेक से पीछे हट गई हैं। वे भले ही फिल्म में एक्टिंग से पीछे हट गई हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म से जुड़े रहने का निर्णय किया है। दीपिका अपने जीवन के नए किरदार को निभाने के साथ-साथ प्रोफेशन के लिए भी नए ऑप्शन बना रही हैं।

अमिताभ बच्चन की फिल्म को करेंगी प्रोड्यूस

दीपिका पादुकोण के KA प्रोडक्शन्स ने साल 2020 में इस फिल्म के अधिकार खरीदे थे। फिल्म के मुख्य किरदार के लिए पहली पसंद ऋषि कपूर थे लेकिन उनके निधन के बाद अमिताभ बच्चन को इस रोल के लिए फाइनल किया गया। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं। फिल्म लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी है। अब एक बार फिल्म फिर से चर्चा में है। हालांकि अब फिल्म में दीपिका लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर नहीं आएंगी। वो फिल्म के प्रोडक्शन की कमान संभालेंगी। द इंटर्नका हिंदी रीमेक KA प्रोडक्शन्स, वार्नर ब्रदर्स इंडिया और अजूर एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा करेंगे।

इसके पहले दीपिका फिल्मों में काम करने के तरीकों पर कर चुकी हैं बात

दीपिका पादुकोण ने कुछ दिनों पहले फिल्मों में काम करने और शिफ्ट की टाइमिंग पर अपनी राय रखी थी। दीपिका ने कहा था कि फिल्मों में काम करने के लिए आठ घंटे की शिफ्ट होनी चाहिए। मां बनने के बाद दीपिका ने काम करने के लिए घंटों शूटिंग में व्यस्त रहने से निजी जिंदगी के डिस्टर्ब होने की आशंका के चलते यह बात कही होगी। मां बनने के बाद दीपिका बेटी की पेरेंटिंग के साथ-साथ काम को भी वापस पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं। वैसे भी दीपिका निजी जिंदगी में भावनाओं और मानसिक संतुलन को वरीयता देती हैं। मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करने के लिए दीपिका लिव लव लाफफाउंडेशन चला रही हैं।

बिजनेस भी संभाल रही हैं दीपिका

फिल्मों के अलावा दीपिका कई बिजनेस को भी संभाल रही हैं। दीपिका की KA एंटरप्राइज ने कई स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट किया है। दीपिका का अपना एक ब्यूटी प्रोडक्ट भी है। प्रीमियम कैटेगरी का यह ब्यूटी ब्रांड 82°E भी चर्चा में रहा है। यही नहीं ऑल अबाउट यूनाम का उनका क्लोदिंग ब्रांड भी है। इसके अलावा स्टार्टअप्स के साथ जुड़कर वे लोगों को बिजनेस बढ़ाने में भी मदद कर रही हैं।

इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए हमारी केटेगरी "सिनेमा की गपशप" पर क्लिक करें।

ग्लोबल फुटप्रिंट पर राजस्थानी महक घेवर ने बनाई अपनी पहचान
ग्लोबल फुटप्रिंट पर राजस्थानी महक घेवर ने बनाई अपनी पहचान

राजस्थान के ज़ायके की अपनी एक अलग पहचान है। चाहे दाल बाटी चूरमा हो, कैर-सांगरी की सब्जी, लाल मांस, मिर्च के टिपारे, लहसुन की चटनी — अगर आप कभी न कभी...

ओटीटी पर मौजूद ये वेब सीरीज टीनएजर्स के‍ लिए हैं परफेक्ट बिंज वॉच
ओटीटी पर मौजूद ये वेब सीरीज टीनएजर्स के‍ लिए हैं परफेक्ट बिंज वॉच

टीनएजर्स के लिए ओटीटी पर कंटेंट की वैसे तो कमी नहीं है। लेकिन नब्बे के दशक के पेरेंट्स उनके दौर जैसे साफ-सुथरे शोज को अपने बच्चों के लिए तरजीह देते...