टीनएजर्स के लिए ओटीटी पर कंटेंट की वैसे तो कमी नहीं है। लेकिन नब्बे के दशक के पेरेंट्स उनके दौर जैसे साफ-सुथरे शोज को अपने बच्चों के लिए तरजीह देते हैं। पेरेंट्स ओटीटी पर मौजूद कंटेंट में बच्चों के देखने लायक कंटेंट ढूंढने की कोशिश करते हैं जो कि काफी कम हैं। जिसकी वजह से बच्चों की सीरीज या उनके स्क्रीन पर नजर बनाए रखने का काम भी पेरेंट्स को करना पड़ता है। मगर ओटीटी पर कुछ ऐसी वेब सीरीज भी हैं जिन्हें बच्चे देख सकते हैं और आपको उन पर नजर रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप चाहें तो बच्चों के साथ इन सीरीज का आनंद उठा उनके स्क्रीन बडी भी बन सकते हैं।
जस्ट ऐड मैजिक
प्राइम वीडियो पर मौजूद ये वेब सीरीज ट्वीन्स को पसंद आएगी। इस सीरीज में मैजिक के साथ दोस्ती की कहानी दिखाई गई है। सीरीज में तीन दोस्तों को एक मैजिकल कुकिंग बुक मिलती है, जिसमें समस्याओं का मैजिकल सॉल्यूशन मौजूद है। इस बुक के सहारे वे अपनी लाइफ की छोटी-छोटी समस्याओं को सुलझाती हैं। लेकिन उन्हें उस बुक से जुड़े रहस्यों का अंदाजा ही नहीं होता। उनकी मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं जब उन्हें पता चलता है कि वो किताब पहले उनकी दादी के पास थी, जिसकी वजह से उनकी दोस्ती टूट गई थी। अब उन तीनों की दोस्ती के साथ-साथ शहर भी खतरे में है। इस सीरीज के साथ आपको अपने बचपन की भी कई कहानियां याद आ जाएंगी। इस सीरीज को आप प्राइम पर देख सकते हैं।
पावर ऑफ पांच
हाल ही में जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली सीरीज ‘पावर ऑफ पांच’ हॉलीवुड सुपरहीरोज की तर्ज पर बनी है। इस सीरीज में टीनएजर्स की कहानी दिखाई गई है। कहानी में टीनएजर्स को उनके परिवार से सुपरपावर्स ट्रांसफर होती हैं। उनके परिवार में ये पावर्स सदियों से पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर होती रही हैं। अग्नि, वायु, पृथ्वी जैसे एलिमेंट्स की पावर के साथ उन्हें बुरे लोगों का सामना करना है। आज की जेन जेड के पास सुपर पावर्स और उनके अलग तरीकों की ये कहानी टीनएजर्स को भा सकती है।
गॉर्टिमर गिबन
अगर आप नब्बे के दौर के हैं तो आपके जेहन में उस दौर के बच्चों के सीरियल्स की यादें होंगी। ऐसी ही एक सीरीज गॉर्टिमर गिबन प्राइम पर मौजूद है। इस सीरीज में बचपन की मासूम दोस्ती के साथ कुछ शरारतें और स्कूल लाइफ दिखाई गई है। आपको बता दें कि बचपन में दोस्तों के साथ मोहल्ले से लेकर स्कूल तक पढ़ाई या शरारत सभी के जीवन की खूबसूरत यादों का हिस्सा होती हैं। तो ये सीरीज सिर्फ बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है।
मिस मार्वल
मार्वल सुपरहीरोज के तो सभी दीवाने हैं। बच्चों से लेकर बड़ों के बीच इसके कैरेक्टर्स की फैन फॉलोइंग है। मार्वल्स की ही मिस मार्वल मिनी सीरीज जियो हॉटस्टार पर मौजूद है। इस सीरीज में एक टीनएज गर्ल को उसकी नानी के कड़े से सुपर पावर मिलती है। जिसके बाद कैप्टन मार्वल के साथ उसका कनेक्शन जुड़ता है और वो टीनएज कैप्टन मार्वल के साथ सुपरहीरो की लीग में जुड़ जाती है। अगर आपके बच्चे को सुपरहीरोज की कहानियों में रुचि है तो ये सीरीज उनके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
स्ट्रेंजर थिंग्स
सस्पेंस, मिस्ट्री और फैंटेसी के साथ साइंस फिक्शन की ऐसी कहानी शायद ही आपने कभी देखी हो। नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये सीरीज टीनएजर्स के बीच काफी मशहूर है। इस सीरीज में अपनी दुनिया के नीचे भी एक दुनिया की कहानी दिखाई गई है। साथ ही माइंड पावर के साथ एक लड़की की सुपर एबिलिटी, जिससे दूसरी दुनिया के शैतान को खतरा है, की कहानी के दिलचस्प मोड़ आपको बांधकर रखते हैं। इस सीरीज के अगले सीजन का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है। लेकिन अगर आपके बच्चों ने अब तक ये सीरीज नहीं देखी है तो अगले सीजन से पहले इसे देख सकते हैं।