देशभक्ति से लेकर कोर्टरूम ड्रामा ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में और वेबसीरीज

देशभक्ति से लेकर कोर्टरूम ड्रामा ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होंगी एक से बढ़कर एक फिल्में और वेबसीरीज

स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्में घर बैठे देखने को मिलें, तो मजा ही दोगुना हो जाता है। ओटीटी पर अगस्त में 11-17 के बीच नई वेब सीरीज और फिल्में स्ट्रीम होने वाली हैं। देशभक्ति पर आधारित फिल्में और एक सीरीज स्ट्रीम होगी। 70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित जासूसी ड्रामा में प्रतीक गांधी 'सारे जहां से अच्छा' हिंदुस्तान के लिए जान की बाजी लगाते नजर आएंगे, तो वहीं 'तेहरान' में जॉन अब्राहम भारत के लिए आतंकवादियों से लड़ते नजर आएंगे। यही नहीं देशभक्ति के लिए आईआईटी पास इंजीनियर अपने पिता के खिलाफ खड़ा हो देश के लिए सेवा को चुनता नजर आएगा। वहीं अगर आप कोर्ट रूम ड्रामा के फैन हैं तो हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली कोर्ट कचहरीअपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये वेबसीरीज देख सकते हैं।

तेहरान

जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म तेहरान सीधे OTT पर रिलीज हो रही है। तेहरानसच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है। फिल्म में जॉन अब्राहम एसीपी राजीव के किरदार में नजर आएंगे, जो दिल्ली में दूतावास के पास हुए बम विस्फोट की जांच की कमान संभालते हैं। राजीव की जांच के दौरान खुद को तीन देशों की राजनीति के बीच फंसा हुआ पाता है। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी हैं।

कब और कहां देखें- तेहरान 14 अगस्त, जी5 पर होगी स्ट्रीम।

सारे जहां से अच्छा

प्रतीक गांधी सारे जहां से अच्छामें खुफिया एजेंसी के एजेंट की भूमिका में नजर आने वाले हैं। बेहतरीन अदाकारी से कम समय में ही अपनी पहचान बना चुके प्रतीक की ये फिल्म 70 के दशक के भारत की है। ये सीरीज जासूसी थ्रिलर है। फिल्म की कहानी विष्णु शंकर (प्रतीक गांधी) की है, जो एक गुप्त परमाणु खतरे की जानकारी का पता चलने के बाद उसे नाकाम करने के मिशन पर है। सीरीज में प्रतीक के साथ तिलोत्तमा शोम, कृतिका कामरा, सनी हिंदुजा, सुहैल नय्यर, रजत कपूर और अनूप सोनी भी हैं।

कब और कहां देखें- इस सीरीज को 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

सेना- गार्डियंस ऑफ द नेशन

टीवीएफ एक से बढ़कर एक सीरीज के लिए जाना जाता है। इस प्रोडक्शन की शुरुआत भले ही छोटे यूट्यूब वीडियो और सीरीज से हुई, लेकिन अब ओटीटी पर इसकी एक से बढ़कर एक सीरीज दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। टीवीएफ अब एक आईआईटी पासआउट इंजीनियर की कहानी इस सीरीज में दिखाने जा रहा है। इस बार सीरीज का किरदार देश के किसी गांव में नहीं बल्कि सरहद पर जाता नजर आने वाला है। सेना- गार्डियंस ऑफ द नेशनकी कहानी कार्तिक शर्मा की है, जो विदेश में एक मोटी सैलरी वाली नौकरी ठुकराकर देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती होने का फैसला लेता है। कार्तिक के पिता इस बात के खिलाफ हैं, फिर भी वो सेना में भर्ती होता है। कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान आतंकियों की गिरफ्त में आ जाता है। सीरीज में कार्तिक के देशभक्ति के जज्बे के साथ उसकी मुश्किलों की कहानी दिल को छूने वाली है।

कब और कहां देखें- 13 अगस्त, Amazon MX Player

कोर्ट कचहरी

टीवीएफ की ये सीरीज कोर्ट रूम ड्रामा है। सीरीज में परम (आशीष वर्मा) ऐसा युवा है, जिसके पिता मशहूर वकील हरीश माथुर (पवन राज मल्होत्रा) हैं। वो उनकी छाया से बाहर निकलना चाहता है। परिवार की ऊंची प्रतिष्ठा उसे वकालत के रास्ते अदालत में खींच लाती है। पिता की छवि का दबाव और छोटे शहर में कुछ अलग अपने मन का करने की हिम्मत दिखाने की ये सीरीज कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर है।

कब और कहां देखें- 13 अगस्त, सोनी लिव।

अंधेरा

अगर आपको हॉरर कहानियों में दिलचस्पी है तो इस हफ्ते आपके लिए बेहद रोमांचक सीरीज अंधेराआ रही है। सीरीज की कहानी एक लड़की के लापता होने से शुरू होती है। इस साइकोलॉजिकल हॉरर सीरीज में हॉरर के साथ रहस्यमयी घटनाओं के चलते पूरे शहर में खौफ के साये का असर दिखाया जाएगा। सीरीज में सुरवीन चावला, करणवीर मल्होत्रा, प्रिया बापट, प्राजक्ता कोली, वत्सल सेठ, परवीन डबास और प्रणय पचौरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


कब और कहां देखें- सीरीज 14 अगस्त को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है।

इस तरह के और लेख पढ़ने के लिए हमारी केटेगरी "सिनेमा की गपशप" पर क्लिक करें।

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाती महिलाओं के वीडियो वायरल, समाज का निकृष्ट स्तर शर्मनाक!
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाती महिलाओं के वीडियो वायरल, समाज का निकृष्ट स्तर शर्मनाक!

इस समय अगर भारत में बात की जाए जो सबसे बड़ी चीज़ चल रही है वो है महाकुंभ। भोले-भाले मासूम धार्मिक लोग इस समय बहुत परेशान होकर अपनी जान की परवाह ना...

"अवचेतन मन" में होती है एक शक्ति, कभी महसूस करके देखिए
"अवचेतन मन" में होती है एक शक्ति, कभी महसूस करके देखिए

यह तो हम सभी जानते हैं कि हर मनुष्य के भीतर एक शक्ति होती है, जिसके द्वारा वह अपने जीवन में जो चाहे पा सकता है। हम सब अपने अंदर इस शक्ति को महसूस...