बिग बॉस 18 में इन दिनों कंटेस्टेंट के फैमिली मेम्बर्स मिलने आ रहे हैं। ये हफ्ता कंटेस्टेंट के लिए काफी खास होता है। जहां परिवार वाले अपने सदस्यों से मिलते हैं, वहीं बिग बॉस में उनके साथ बुरा करने वालों को खरी खोटी भी सुनाते हैं। ऐसा ही हुआ अविनाश मिश्रा के साथ। चाहत की मां ने बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही अविनाश की क्लास लगा दी। उन्होंने अविनाश का खरी खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोडी। यहां तक की अविनाश को वुमेनाइज़र भी कह दिया। कशिश जिसने पिछले दिनों अविनाश को वुमेनाइज़र कहा था। वे उसे बार-बार सराहती रहीं। उनके अंदाज़ को देखते हुए पूरे घर में अजीब सा माहौल बन गया। सभी कंटेस्टेंट डर रहे हैं कि पता नहीं किसके घरवाले उन्हें क्या कहने वाले हैं। चाहत की मां अपनी व्यवहार और अंदाज़ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बिग बॉस में आए कंटेस्टेंट के घरवाले लाइमलाइट में हैं
इसके पहले भी कई कंटेस्टेंट के घरवाले अपने अंदाज़ की वजह से चर्चा में रह चुके हैं। किसी ने अपने हंसमुख अंदाज़ से लोगों का दिल जीता तो किसी ने कड़क अंदाज़ से। ये आर्टिकल पढ़ते वक़्त हो सकता है अब तक आपके जेहन में कुछ नाम आ भी गए हों। हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे कंटेस्टेंट के घरवालों के नाम जिन्होंने एक दिन में ही कंटेस्टेंट से ज़्यादा लाइमलाइट लूट ली।
अंकिता लोखंडे की सास
अंकिता लोखंडे और उनके पति विकी जैन बिग बॉस 17 में आए थे। सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहने वाले इस कपल का बिग बॉस के घर पर कुछ अलग ही अंदाज़ नज़र आया। फैमिली वीक के दौरान विकी जैन कि मां ने टिपिकल सास की तरह एंट्री लेकर अंकिता को खूब सुनाया। इसके बाद मीडिया में उनके बयान और उनकी टिपिकल सास के अंदाज़ की वजह से वे काफी समय तक चर्चा में बनी रहीं।
अर्चना गौतम का भाई
बिग बॉस 16 में अपनी आवाज़ और बोलने के अंदाज़ की वजह से अर्चना गौतम दर्शकों को खूब पसंद आईं। लेकिन उनके भाई गुलशन गौतम ने शो में एक दिन में ही एंटरटेनमेंट का जो तड़का लगाया, उससे घर के अंदर कंटेस्टेंट का और बाहर दर्शकों का हंसते-हंसते हाल बुरा था। उनके अजीब डांस और उनकी बातों की वजह से उन्हें खूब पसंद किया गया।
शहनाज गिल का भाई
शहनाज गिल को बिग बॉस की अब तक की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट कहा जा सकता है। बिग बॉस 13 आज भी कई कारणों से दर्शकों के पसंदीदा सीजन्स में से एक है। इस सीजन में शहनाज के भाई शहबाज़ की एंट्री के बाद तो हंसी और ठहाके ही गूंजते रहे। शहबाज़ को इतना पसंद किया गया कि लोग ये तक कयास लगाने लगे कि उन्हें अगले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री मिल सकती है।
आसिम रियाज का भाई
बिग बॉस 13 में ही आसिम के भाई उमर रियाज का शो पर आना भी काफी चर्चा में रहा। यही नहीं उमर को बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट आने का मौका भी मिला। आसिम के भाई को बिग बॉस से इतना फेम मिला कि उन्हें कई म्यूज़िक एल्बम्स में भी काम करने का मौका मिला।